Ration Card : राशन कार्ड एक प्रकार का ऐसा कार्ड है ! जो किसी भी व्यक्ति को भोजन व अन्य सामग्री प्राप्त करने की सुविधा देता है ! इसे देश की केंद्र सरकार या फिर आप जिस प्रदेश में रहते है ! वहाँ की सरकार के द्वारा जारी किया जाता है ! राशन कार्ड व्यक्ति के निवास प्रमाण पत्र के रूप में भी माना जाता है ! इसके साथ-साथ राशन कार्ड उपयोग कम दर पर राशन प्राप्त करने के साथ अन्य सरकारी योजनाओ में लाभ लेने के लिए भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में माना जाता है !Ration Card Kaise Bnayen
राशन कार्ड बनवाने के लिए केंद्र सरकार और ! उसी के साथ-साथ राज्य सरकार ने अपने – अपने ऑनलाइन पोर्टल शुरू किये है ! जिसमें की देश का निवासी अपने दस्तावेजो के साथ राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है ! तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Ration Card Kaise Bnayen के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! और इसके साथ -साथ इसमें आपको क्या क्या दस्तावेज इसमें आवेदन करने के लिए लगाने होते है ! वह सब बताया जायेगा बस आप अंत तक हमारे साथ बने रहें !
राशन कार्ड के मुख्य बिंदु
Yojana High Lights
योजना
राशन कार्ड योजना
विभाग
खाद्य और रसद विभाग
लाभार्थी
भारत के नागरिक
उद्देश्य
सभी लोगो को राशन उपलब्ध कराना
योजना प्रकार
केंद्र सरकार /राज्य सरकार
अधिकारिक वेबसाइट
Click Here
राशन कार्ड के लिए पात्रता : Eligibility For Ration Card
राशन कार्ड आवेदन करने के लिए आवेदक के पास जो भी योग्यता की आवश्यकता होती है ! वह सब आपको नीचे कुछ स्टेप्स में बनाया जा रहा है ! आप यहाँ से पात्रता के बारे में जानकारी कर सकते है !
- सबसे पहले आवेदन करने वाला व्यक्ति उस राज्य का निवासी होना चाहिए ! जिस राज्य में राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रहा है !
- आवेदन करने वाले व्यक्ति और उसके सभी परिवार के लोगो का आधार कार्ड बना हुआ होना चाहिये !
- आपका परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए !
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के घर का कोई भी नागरिक सरकारी नौकरी न करता होता हो !
- शस्त्र लाइसेंस धारक या फिर 4 पहिया वहाँ धारक नही होना चाहिए !
- 100 वर्ग मीटर से अधिक के एरिया में बने हुए ! मकान के मालिको को राशन कार्ड के लिए पात्र नही माना जायेगा !
- ऐसे लोग जिनके घर में AC / जनरेटर नही लगा है वे लोग इसके पात्र नही है !
यह भी पढ़े –Ration Card Download कैसे करें, जानें ऑनलाइन डाउनलोड प्रोसेस 2022
राशन कार्ड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ? Documents For Ration Card Yojana
Ration Card Kaise Bnayen :अगर आपने हमारे द्वारा बताये गए सभी जानकारी को सही से पढ़ा है ! और आप भी Ration Card Yojana में आवेदन करना चाहते है ! तो इसके लिए जो भी दस्तावेज की जरुरत होती है ! वह सब आपको नीचे बताई जा रही है !-
- परिवार के मुखिया का आधार कार्ड !
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड !
- पासपोर्ट साइज़ फोटो (परिवार के मुखिया और सभी सदस्यों की फोटो )
- आय प्रमाण पात्र
- निवास प्रमाण पात्र
- मोबाइल नंबर !
यह भी पढ़े –Atal Pension Yojana : हुआ बड़ा बदलाव जाने अब आवेदन प्रोसेस क्या है ?
राशन कार्ड के लाभ : Benefits Of Ration Card
दोस्तों राशन कार्ड देश में रहने वाले भारतीय लोगो के लिए एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज है ! इसका उपयोग सरकार निवास प्रमाण पत्र के रूप में करती है ! इसके साथ साथ अगर आपके पास राशन कार्ड बना हुआ है ! तो आपको सरकार के द्वारा कई सारी और भी सुविधाओं का लाभ मिलता है ! तो ऐसे में अगर आप भी राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है ! तो इससे आपको जो भी लाभ मिलते है ! वह सब हम आपको यहाँ बता रहें है ! आप यहाँ से राशन कार्ड के अन्य लाभ के बारे में जान सकते है !
- राशन कार्ड के माध्यम से देश के सभी नागरिको को राशन कम दामो में दिया जाता है !
- इस समय देश में पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मुफ्त में राशन दिया जा रहा है ! और इसका लाभ देश के सभी राशन कार्ड धारक ले रहें है !
- इस समय देश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना चल रही है ! जिससे आप देश के किसी भी क्षेत्र में राशन अपना राशन ले सकते है !
- सरकार देश में कई सारी अन्य योजनायें भी चलाती है ! जिसका लाभ आप सीधें ही राशन कार्ड की मदत से ले सकते है !
- राशन कार्ड में जिन लोगो का नाम जुड़ा होता है ! उन सभी लोगो को राशन दिया जाता है !
- राशन कार्ड में आप कभी भी अपने परिवार के अन्य सदस्य का नाम जोड़ सकते है !
यह भी पढ़े –Meri Pehchaan Portal क्या है ? जाने रजिस्ट्रेशन और लॉग-इन प्रोसेस
राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ? How To Apply For Ration Card :
अगर आपने हमारे द्वारा राशन कार्ड के बारे में बताये गए सभी जानकारी को आपने सही से पढ़ा है ! और आप भी राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है ! तो आपको Ration Card Kaise Bnayen के बारें में जानकारी दी जा रही है !-
- राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की राशन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! या फिर अपने यहाँ के edistrict portal पर जाना होता है !
- अब आप यहाँ पर अपने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है !
- और इसके लिए आपको यहाँ पर वेबसाइट का लिंक मिल जाता है !
- तो इस तरह से आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर पाते है !
राशन कार्ड CSC के माध्यम से बनवाएं
अगर आपको खुद से राशन कार्ड आवेदन करने के लिए कोई दिक्कत हो रही है ! तो फिर आप राशन ऑनलाइन ही CSC के माध्यम से बनवा सकते है !
- सबसे पहले आपको अपने राज्य के edistrict portal पर जाना होता है ! यहाँ पर मै आपको उत्तर प्रदेश का उदाहरण बता रहा हूँ !
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट के होम पेज पर लॉग इन का आप्शन दिखाई देता है !
-
जिसमें आपको CSC e district User के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
![Ration Card Online Apply From CSC e district](https://yojanaupdate.com/wp-content/uploads/2022/07/Ration-Card-Online-Apply-From-CSC-e-district-300x183.png)
- लॉग इन करने के लिए आपको User Name और Password डालकर लॉग इन कर लेना होता है !
- लॉग इन होने के बाद आपको इंटीग्रेटेड डिपार्टमेंट सर्विस के लिंक में दिए गए ! Apply For Integrated Services के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- आपके सामने कई सारे आप्शन दिखाई देते है ! जिसमें से आपको Food And Civil Supply Ration Card के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद आपके सामने खाद्य और रसद विभाग का पेज आपके सामने ओपन हो जाता है !यहाँ पर आपको NFSA के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद आपके सामने बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको New Entry Eligible (Household) के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- अब आपको अपना जिला ,शहरी / ग्रामीण क्षेत्र आदि का चयन करना होता है !
- अब आपको यहाँ पर आपकी जानकारी फिल करनी होती है ! जैसे आय प्रमाण पत्र , सर्टिफिकेट आईडी आदि को फिल करके Next के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- यहाँ पर आपको कई सारी और भी जानकारी देनी होती है ! और उसके बाद Next के आप्शन पर क्लिक करना है !
- एप्लीकेशन फॉर्म अच्छे से फिल करने के बाद Preview करके एक बार देख लेना चाहिए !
- आपको Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है ! एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होता है !
- इसके अतिरिक्त आप फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसकी रसीद जरुर रख लें !
- इस तरह से आप CSC के माध्यम से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर पाते है !
(PDS Portal) List of Official Department of Food, Supplies and Consumer Affairs
(PDS Portal) List of Official Department of Food, Supplies and Consumer Affairs | |
State | Official Site |
Andaman and Nicobar Islands | Click Here |
Andhra Pradesh | Click Here |
Arunachal Pradesh | Click Here |
Bihar | Click Here |
Chattisgarh | Click Here |
Dadra and Nagar Haveli | Click Here |
Delhi | Click Here |
Gujarat | Click Here |
Haryana | Click Here |
Himachal Pradesh | Click Here |
Jammu and Kashmir | Click Here |
Jharkhand | Click Here |
Karnataka | Click Here |
Kerala | Click Here |
Maharashtra | Click Here |
Mizoram | Click Here |
Odisha | Click Here |
Punjab | Click Here |
Telangana | Click Here |
Tripura | Click Here |
Uttar Pradesh | Click Here |
West Bengal | Click Here |
FAQs
राशन कार्ड अधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने की अधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.gov.in/ है !
राशन कार्ड कितने दिनों में बन जाता है ?
राशन कार्ड आवेदन करने के 1 महीने में बन जाता है !
राशन कार्ड की हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
Email : [email protected]
Phone No :
: 01123070637
: 01123070642
Helpdesk No.1967
राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?
इसमें आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन ही अप्लाई करना होता है !