Ration Card खो जाने पर दोबारा कैसे डाउनलोड करें

Ration Card Download : 2023

Ration Card Kaise Download Kare : राशन कार्ड खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी किया जाता है ! आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सरकार ने फ्री राशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई है ! कोविद महामारी के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार ने उनके भरण पोषण के लिए फ्री में राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है ! पहले महीने में एक बार राशन दिया जाता था , कोविद के दौरान इसे बढाकर महीने में दो बार कर दिया है ! 

उत्तप्रदेश राशन कार्ड धारकों को फ्री में राशन के साथ चना ,दाल , नमक, तेल आदि चीजें भी मिली हैं ! राशन कार्ड के तहत आप किसी भी सरकारी राशन की दूकान से  राशन प्राप्त कर सकते हैं !

यूपी राशन कार्ड को दो केटेगरी में विभाजित किया गया है ! जिसमें एक पात्र गृहस्थी तथा दूसरा अन्तोदय राशन कार्ड होता है ! अन्तोदय राशन कार्ड में प्रति राशन कार्ड धारक को 35 किलोग्राम राशन दिया जाता है ! वंही पात्र गृहस्थी राशन कार्ड में प्रति यूनिट पर 5 किलोग्राम राशन दिया जाता है ! जिसमें 2 रुपये किलोग्राम गेंहू तथा 3 रुपये प्रति किलोग्राम चावल दिया जाता है ! 

यह भी पढ़ें :  मोबाइल से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे :2023 UP Ration Card Download

बहुत से लोगों के सवाल रहते हैं ! कि मेरा राशन कार्ड खो गया है इसे कैसे डाउनलोड करें ! तथा मेरा राशन कार्ड बना है या नहीं इसे कैसे पता करें ! तो अब हम आप लोगों को इन सभी प्रश्नों का उत्तर इस पोस्ट में देने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट में दिए गए महत्वपूर्ण बिन्दुओं को ध्यान से पढ़ते रहें ! 

हमारी सरकार ने चीजों को पारदर्शी बनाने लोगों तक सुविधाओं का सीधा लाभ पहुचाने के लिए चीजों को ऑनलाइन कर दिया है ! आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने राशन कार्ड से जुडी चीजों को ऑनलाइन कर दिया है ! अब सभी अपने मोबाइल से राशन कार्ड से जुडी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !  

राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ? 

अगर आपका राशन कार्ड खो गया है या कट फट कर खराब हो गया है ! तो आप इसे दोबारा से डाउनलोड कर सकते हैं ! डाउनलोड करने के लिए आपके पास कोई डॉक्यूमेंट ना हो तब भी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं ! डाउनलोड करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

पहले राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखें और राशन कार्ड संख्या निकालें 

  • सबसे पहले आपको राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट टाइप करनी होगी ! या डायरेक्ट होमेपेज पर जाने के लिए इस लिंक nfsa.gov.in/portal पर क्लिक करना होगा ! 
  • click करने पर होमपेज ओपन हो जायेगा ! जिसका इंटर फेस कुछ इस तरह से होगा ! 
Ration Card Kaise Download Kare
Ration Card Kaise Download Kare

यह भी पढ़ें :  UP Ration Card Correction : यू.पी. राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू

  • इस पेज में सभी राज्यों के नाम दिये होंगे , जिनमें से आपको अपने राज्य का चयन कर लेना है ! 
  • राज्य का चयन करने के बाद आपके राज्य के सभी जिलो की सूची खुल कर आ जाएगी ! 
  • जिसमें आपको अपने जिले पर टिक करना है ! 
  • जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के सभी ब्लाक तथा शहरी क्षेत्र के सभी टाउन कस्बे की सूची खुल जाएगी ! 
  • अब आप जिसके अंतर्गत आते हैं, उस लिस्ट में जाना है ! 
  • यदि शहरी क्षेत्र में आतें हैं तो अपने तों टाउन में जाना है ! 
  • क्लिक करते ही  के दूकान दार का नाम तथा कितने राशन कार्ड बने हैं ! इन सबके बारे में लिस्ट खुल जाएगी ! 
  • जिसमें आप जिसके अंतर्गत आते हैं पात्र गृहस्थी या अन्तोदय ! उस पर क्लिक कर देना है ! अब वंहा के सभी राशन कार्ड धारकों की सूची खुल जाएगी ! 
  • जिस सूची में से आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं तथा नाम के आगे राशन कार्ड संख्या दी होगी ! जिस पर क्लिक करने पर आपके परिवार का विवरण आ जायेगा , जितने लोग राशन कार्ड पर दर्ज हैं !  
  • आपको यंहा से राशन कार्ड संख्या मिल जाएगी ! 

यह भी पढ़ें :  Driving Licence Kaise Download Kare : मात्र 5 मिनट में डाउनलोड करें अपना ड्राइविंग लाइसेंस

राशन कार्ड संख्या से राशन कार्ड डाउनलोड करें 

  • राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक nfsa.up.gov.in करना होगा ! 
  • लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आप राशन कार्ड संख्या से के आगे टिक कर देना है ! 
Ration Card Kaise Download Kare
Ration Card Kaise Download Kare
  • टिक करने पर राशन कार्ड संख्या डालने का आप्शन खुल जायेगा ! जिसमें आपको 12 अंकों की राशन कार्ड संख्या इंटर करनी है जिसके बाद दिया गया कैप्चा कोड इंटर करना है ! 
  • और खोजें पर क्लिक कर देना है , क्लिक करते ही आपके राशन कार्ड का विवरण खुल जायेगा ! 
  • जिसे आप प्रिंट पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं! 
  • इस प्रकार से आपका Ration Card Kaise Download Kare का प्रोसेस पूरा हो जायेगा ! 

यह भी पढ़ें : Aadhar Card में Mobile Number लिंक करना जरुरी : जाने क्या है प्रोसेस

निष्कर्ष 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Ration Card Kaise Download Kare के बारे में बताया गया है ! तथा राशन कार्ड से जुड़ी और भी जानकरियां इस पोस्ट बताई गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment