UP Ration Card List 2023 : नयी लिस्ट जारी ऐसे देखें नाम

Table of Contents

Ration Card New List 2023

Ration Card List Kaise Check Kare : उत्तरप्रदेश राशन कार्ड की नयी लिस्ट जारी हो चुकी है ! जिन आवेदकों ने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था उनका नाम  2023 की लिस्ट में आ चुका है ! पोस्ट की मदद से नाम चेक कर सकते हैं !

राशन कार्ड खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी किया जाता है ! खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा एक राशन कार्ड पोर्टल भी जारी किया गया है ! जिस पोर्टल पर राशन कार्ड से सम्बंधित सभी लिंक उपलब्ध हैं ! जिसमें आज आपको Ration Card List Kaise Check Kare के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताया जायेगा इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !

यह भी पढ़ें : राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे :2023 UP Ration Card Download

जाने क्या है न्यू राशन कार्ड

राशन कार्ड केंद्र सरकार द्वारा जारी दस्तावेज है ! इसका उपयोग सरकारी रेट पर राशन लेने में किया जाता है ! तथा इसे पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है ! इसे खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी किया जाता है ! यह केवल मात्र गरीबो के लिए ही नहीं बल्कि इसे माध्यम वर्ग के परिवार भी बनवा सकते हैं ! 

पहले के समय में राशन कार्ड की दो कटेगरी होती थी जिनमे एक एपीएल ( APL) जोकि पीले रंग का होता था तथा दूसरा बीपीएल (BPL) जोकि लाल रंग का होता था ! डिजिटल भारत के साथ राशन कार्ड की केटेगरी को बदल दिया गया है ! जिनमे एक को अन्तोदय राशन कार्ड तथा दूसरे को पात्र गृहस्थी राशन कार्ड कहते हैं !

Overview Ration Card

योजना का नाम राशन कार्ड योजना
जारीवर्ष केंद्र सरकार
वर्ष 2023
विभाग खाद्य एवं रसद विभाग
लाभार्थी भारत के सभी नागरिक
आवेदन प्रकार ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट
यह भी पढ़ें : नया राशन कार्ड कैसे बनाएं ? जाने नया राशन कार्ड बनाने का प्रोसेस

यूपी राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें

खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशन कार्ड की लिस्ट समय समय पर अपडेट होती रहती है ! इसलिए जिन आवेदकों ने कुछ समय पहले आवेदन किया था ! उनका नाम नयी लिस्ट में आ चुका है , वह सभी आवेदक लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं ! लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप बताया गया है !  

Online Proses 

स्टेप#1 

  • सबसे पहले आपको NFSA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर पोस्ट में इए गए लिंक nfsa.gov.in पर क्लिक करना होगा !
  • वेबसाइट लिंक पर क्लिक करते ही  होम पेज का इंटरफेस शो करने लगेगा ! 
New List Ration Card
New List Ration Card
  • जिसमें आपको Ration Card के आप्शन पर जाना है ! जिस पर क्लिक करते ही दो आप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको Ration Card Details on State Portals पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करते ही स्क्रीन पर राज्यों की सूची लिस्ट आ जाती है !
यह भी पढ़ें : राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

स्टेप#2  

  • राज्यों की लिस्ट में आपको Uttar Pradesh पर क्लिक कर देना है !
  • क्लिक करते ही जिले की लिस्ट खुल जायेगी ! जिसमें आपको अपने जिले का चयन कर लेना है !
Ration Card List Kaise Check Kare
Ration Card List Kaise Check Kare

 

स्टेप#3 

  • जिले का चयन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर दो प्रकार की बॉक्स मिल जायेंगे जिनमें से पहला नगरीय क्षेत्र तथा दूसरा ग्रामीण क्षेत्र का होगा ! 
  • आप यदि शहर में रहते हैं तो नगरीय क्षेत्र के बॉक्स में जाकर अपने टाउन/कस्बे का चयन कर लें ! और यदि गावं में रहते हैं तो ग्रामीण क्षेत्र के  बॉक्स में जाकर अपने ब्लाक का चयन कर लेना है ! जैसा की इमेज में दिखाया गया है !
Ration Card List Kaise Check Kare
Ration Card List Kaise Check Kare
  • अब यदि आप नगरीय क्षेत्र में टाउन का चयन करते हैं , तो आपके सामने स्क्रीन पर दुकानदार का नाम खुलकर आ जाएगा !
  • और यदि ग्रामीण क्षेत्र में कस्बे का चयन  करते हैं तो आपके सामने स्क्रीन पर ग्राम पंचायत की लिस्ट खुलकर आ जाएगी !
यह भी जरुरी है : PM Kisan अटक सकती है इन किसानो की 13वीं किस्त ,जल्द करे यह काम

स्टेप#4 

  • इस प्रकार यदि आप टाउन के दुकानदार का चयन करते हैं तो आपके सामने जितने पात्र गृहस्थी तथा अन्तोदय राशन कार्ड धारक है उनकी संख्या आ जायेगी !
NEW LIST RATION CARD
NEW LIST RATION CARD
  • आपने जिस कैटेगरी के लिए आवेदन किया था उस पर क्लिक कर देना है!
  • अब आपके सभी राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड संख्या , धारक का नाम , पिता/पति का नाम , कुल यूनिट तथा राशन कार्ड जारी तिथि खुल कर आ जायेगी !

स्टेप #5 

  • यदि आपने ग्राम पंचायत का चयन किया है तो वंहा के दूकानदार का नाम खुल कर आ जायेगा ! 
  • और आपने जिस कैटेगरी ( पात्र गहस्थी / अन्तोदय ) के लिए अप्लाई किया है उस पर क्लिक कर देना है !
  • अब आपके सभी राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड संख्या , धारक का नाम , पिता/पति का नाम , कुल यूनिट तथा राशन कार्ड जारी तिथि खुल कर आ जायेगी ! जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं ! 
  • इस प्रकार आप Ration Card List Kaise Check Kare राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं ! 
Read Also : PM Ujjwala Yojana 2023: यूपी सरकार सबको दे रही फ्री गैस कनेक्शन

Post Conclusion 

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से Ration Card List Kaise Check Kare के बारे में बताया गया है तथा राशन कार्ड के बारे में और भी जानकारी दी गयी दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ, कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका की प्रश्न है ,तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Table of Contents

Index