Ration Card में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें जानें पूरा प्रोसेस

How To Add New Family Member Name In Ration Card :

Ration Card (राशनकार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें) : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि देश के अन्दर One Nation One Ration योजना के अंतर्गत सभी पात्र लोगों को राशन दिया जाता है! वर्तमान में अगर कोई राशनकार्ड धारक देश के अन्दर किसी भी राज्य में क्यों न चला जाए वह वहां भी अपना राशन आसानी से प्राप्त कर सकता है! बता दें कि राशनकार्ड में जितने सदस्यों का नाम अंकित होता है उतने सदस्यों के अनुसार सरकार द्वारा तय की गयी दर के अनुसार प्रति सदस्य पर निर्धारित यूनिट के अनुसार राशन दिया जाता है!

Add New Member In Ration Card : आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको राशनकार्ड में नए सदस्य का! नाम कैसे जोड़ें के बारे में बताएँगे! जिससे कि अगर आप भी अपने परिवार में आये किसी नए सदस्य! चाहे वह नव वधू हो अथवा जन्म लेने वाला नया! बालक का नाम आसानी से राशनकार्ड में जोड़ सकेंगे! अगर आप भी राशनकार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिसे कि आपको राशनकार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने का ऑनलाइन तरीका पता चल सके!

यह भी पढ़ें : UP Pariwar Kalyan Card 2022 ऑनलाइन अप्लाई ,पात्रता तथा कार्यविधि

राशनकार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज : 

बात करें अगर राशनकार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की तो राशनकार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आपको उस सदस्य के दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिसका नाम आपको राशनकार्ड में जोड़ना है! यहाँ हम आपको उन दस्तावेजों के नाम बताने जा रहे हैं जिनकी आवश्यकता आपको राशनकार्ड में नाम जोड़ने के लिए पड़ेगी!

नवजात शिशु का नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज :

  • Original Copy Of Ration Card
  • Birth Certificate Of New Born Child
  • Identity Proof Of Mother & Father

नव वधू का नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज : 

  • Marriage Certificate
  • Husband’s Ration Card
  • Certificate Of Name Removal From Previous Ration Card
  • Aadhar Card Of Applicant

राशनकार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लाभ एवं फ़ायदे : 

दोस्तों बता दें कि राशनकार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के कई फ़ायदे हैं जैसे कि अगर नए सदस्य का नाम आप राशनकार्ड में जुड़वाते हैं! तो उसके हिस्से का यूनिट राशन भी परिवार को प्राप्त होता है! लेकिन यह लाभ आपको तब तक नहीं मिलता जब तक आप नए सदस्य का नाम नहीं जुड़वाते हैं! प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सभी पात्र लोगों को अलग से मुफ्त राशन दिया जाता है!

साथ ही साथ प्रतिमाह सरकारी सब्सिडी दर (Rate) पर बाँटा जाने राशन भी लोगों को मुहैया कराया जाता है जिससे कि लोगों को दुगना राशन प्राप्त होता है! लेकिन यह लाभ भी केवल उन्हीं सदस्यों को प्राप्त होता है जिनका नाम राशनकार्ड में जुड़ा होता है! सरकारी स्कूलों में बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए राशनकार्ड माँगा जाता है! विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ भी आपको तभी प्राप्त होता है जब आपका नाम राशनकार्ड में जुड़ा होता है!

यदि आपका नाम राशनकार्ड में जुड़ा है तो कई प्रकार के सरकारी दस्तावेज भी राशनकार्ड की सहायता से बन जाते हैं! सरकार द्वारा गरीब कल्याण के लिए लायी जाने वाली योजनाओं का लाभ राशनकार्ड धारकों को सीधे तौर पर दिया जाता है! इस प्रकार आपने यह जाना कि राशनकार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़े होने के क्या फ़ायदे हैं!

यहाँ से डाउनलोड करें राशनकार्ड से सम्बंधित सभी फॉर्म :

आपकी सुविधा और सहायता के लिए हमारे द्वारा राशनकार्ड से सम्बंधित सभी फॉर्मस को यहाँ पर उपलब्ध करा दिया गया है! चाहे वह नया राशनकार्ड आवेदन करने के समबन्ध में हो, राशनकार्ड में नए सदस्य का नाम! जोड़ने के समबन्ध में हो, राशनकार्ड को परमानेंटली डिलीट करने के सम्बन्ध में हो! मुखिया के नाम में परिवर्तन करने के सम्बन्ध में हो, राशनकार्ड की यूनिट को स्थानांतरित करने के सम्बन्ध में हो!

किसी सदस्य की यूनिट को राशनकार्ड से डिलीट करने के सम्बन्ध में हो! आप इन सभी फॉर्म्स को अपनी आवश्यकता के अनुसार जिस भी प्रकार का करेक्शन आपको कराना है! उसे आप बड़ी ही आसानी से यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं!

Download Ration Card Forms For Various Purposes

Download Ration Card Forms For Various Purposes
राशन कार्ड डिलीशन फार्म Click Here
मुखिया परिवर्तन हेतु फार्म Click Here
राशन कार्ड विभाजन हेतु फार्म Click Here
राशन कार्ड संशोधन/नये यूनिट जोड़ने सम्बन्धी फार्म Click Here
राशन कार्ड/यूनिट स्थानान्तरण फार्म Click Here
राशनकार्ड आवेदन/सत्यापन प्रपत्र (ग्रामीण) Click Here
यूनिट डिलीशन फार्म Click Here
राशनकार्ड आवेदन/सत्यापन प्रपत्र (नगरीय) Click Here

राशनकार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें : 

Add New Family Member Name In Ration Card : अब हम आपको राशनकार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आवेदन! प्रक्रिया बताने जा रहे हैं जिससे कि आप राशनकार्ड में नए सदस्य का नाम आसानी से जोड़ सकेंगे! ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से आप अपना नाम राशनकार्ड में जुडवा सकते हैं! आपकी सहायता के लिए हम आपको राशनकार्ड में नाम जुडवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रोसेस बताने जा रहे हैं!

How To Add New Member In Ration Card Offline Process: 

Offline Process How To Add New Family Member Name In Ration Card : बात करें ऑफलाइन माध्यम से राशनकार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़वाने की तो ऑफलाइन माध्यम! से राशनकार्ड में नाम जुडवाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

  • सबसे पहले आपको नजदीकी खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यालय ऑफिस में जाना होगा! जहाँ से आपको नए सदस्य का नाम जुडवाने के लिए आवेदन फॉर्म मिल जाएगा! आप चाहें तो आप अपने राशन वितरण केंद्र से भी यह फॉर्म ले सकते हैं!
  • फॉर्म लेने के बाद आपको फॉर्म में सभी डिटेल्स को फिल करना होगा! डिटेल्स फिल करने के बाद आप जिस सदस्य का नाम जुडवाना चाहते हैं! उससे आपका क्या सम्बन्ध है यह जानकारी भी आपको दर्ज करनी होगी!
  • इतना प्रोसेस कम्प्लीट करने के बाद आपको सभी संलग्नक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ में अटैच करना है और नए सदस्य! का नाम ऐड कराने के लिए जो भी फ़ीस आपके राज्य में लागू हो उस फ़ीस का भुगतान करके आपको फॉर्म को जमा कर देना है!
  • आवेदन फॉर्म जमा कराये जाने के बाद आपको उसकी पावति रसीद यानी कि रिसीविंग ले लेनी है! जिसकी सहायता से आप अपने आवेदन की स्थिति को जान सकते हैं!
  • सम्बंधित अधिकारी द्वारा आपके आवेदन फॉर्म का निरिक्षण करके आपके राशनकार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ दिया जाता है! इस प्रक्रिया को पूरा होने में 2 सप्ताह का समय लग सकता है!

How To Add Name In Ration Card Online Process : 

अब हम आपको राशनकार्ड में किसी नए सदस्य का नाम जोड़ने का दूसरा तरीका बताने जा रहे हैं! इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

  • सबसे पहले आपको अपने प्रदेश की खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाईट पर जाते ही आपके सामने खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाईट का होम पेज ओपन हो जाएगा!
  • पोर्टल पर पहले से पंजीकृत लोग अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं!
  • लॉग इन करके के बाद आपको सर्विसेज के सेक्शन में जाना है जहाँ आपको Add New Member के ऊपर क्लिक करना है!
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा! जिसमें आपको सभी जानकारियां और सदस्य का विवरण बताना होगा!
  • डिटेल्स फिल हो जाने के बाद आपको वह दस्तावेज जैसे कि जन्म प्रमाण पत्र, बाल आधार, मैरिज सर्टिफिकेट, इत्यादि को अपलोड करना होगा जिसके आधार पर आप! नए सदस्य का नाम राशनकार्ड में जुड़वाना चाहते हैं!
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है! और सभी जानकारियाँ सही होने पर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है!
  • फाइनल सबमिशन के बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगी जिसके आधार पर आप! अपने राशनकार्ड नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए किये गए आवेदन! की स्थिति को चेक कर पायेंगे!
  • लगभग 2 सप्ताह के बाद सम्बंधित अधिकारी द्वारा सत्यापन किये जाने के बाद आपको आपका राशनकार्ड प्राप्त हो जाएगा! जिसमें नए सदस्य का नाम भी अन्य सदस्यों के नाम के साथ जुड़ा होगा!

राशनकार्ड से किसी सदस्य का नाम कैसे कटवाएं : 

How To Remove Any Family Member’s Name From Ration Card : ध्यान दें राशनकार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़वाने के अलावा कई बार ऐसी परिस्थितियां भी आती हैं! जब आपको राशनकार्ड से किसी सदस्य का नाम कटवाना भी पड़ता है! ऐसा तब होता है जब परिवार के किसी सदस्य की मृत्य हो जाती है! अथवा जब किसी का विवाह हो जाता है और वह किसी अन्य व्यक्ति के घर का सदस्य बन जाता है! या फिर जब कानूनी रूप से किसी सदस्य! को परिवार से बहिष्कृत कर दिया जाता है!

ऐसे में आपको उस सदस्य का नाम राशनकार्ड से कटवा देना चाहिए क्योंकी ऐसे सदस्य के नाम! पर अगर कोई व्यक्ति राशन लेता है तो वह गैर कानूनी कार्य माना जाता है! किसी सदस्य के नाम को राशन कार्ड से हटवाने के लिए आपको मृत्यु प्रमाण पत्र यानी कि Death Certificate की आवश्यकता होती है! जिसके आधार पर आप उस सदस्य का नाम राशनकार्ड से कटवा सकते हैं! नाम को राशनकार्ड से कटवाने के लिए आपको यूनिट डिलीशन फॉर्म को डाउनलोड करना है!

फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में सभी जानकारियों को दर्ज करना है! डिटेल्स को फिल करने के बाद आपको संलग्नक दस्तावेजों को साथ में अटैच करना है! दस्तावेजों को अटैच करने के बाद आपको फॉर्म को खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यालय! में जमा कर देना है जिसके बाद उस सदस्य का नाम राशनकार्ड से हटा दिया जाएगा! जिसका नाम हटवाने के लिए आपने आवेदन किया है!

FAQs About Ration Card |राशनकार्ड के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्न| 

प्रश्न 1. उत्तरप्रदेश राशनकार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?

उत्तर. अगर आप उत्तरप्रदेश के नागरिक हैं तो आप सीएससी ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम! से अपने राशनकार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं! लेकिन अगर आप खुद से ही राशनकार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा!

प्रश्न 2. राशनकार्ड आवेदन फॉर्म कैसे प्राप्त करें ?

उत्तर. राशनकार्ड आवेदन फॉर्म को आप दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं –

  • राशनकार्ड आवेदन सत्यापन फॉर्म (ग्रामीण)- Click Here
  • राशनकार्ड आवेदन सत्यापन फॉर्म (नगरीय)- Click Here 

प्रश्न 3. राशनकार्ड से यूनिट डिलीट कराने का फॉर्म कैसे प्राप्त करें ?

उत्तर. राशनकार्ड से यूनिट डिलीट करने का फॉर्म प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

Download Unit Deletion/Cancellation Form – Click Here

प्रश्न 4. राशनकार्ड से यूनिट ट्रांसफर करने का फॉर्म कैसे प्राप्त करें ?

उत्तर. राशनकार्ड से यूनिट ट्रांसफर करने का फॉर्म दिए गए लिंक से प्राप्त करें-

Download Ration Card Unit Transfer Form – Click Here 

प्रश्न 5. राशनकार्ड को डिलीट कैंसिल करने का फॉर्म कैसे प्राप्त करें ?

उत्तर. राशनकार्ड को हमेशा के लिए डिलीट और कैंसिल कराने के लिए डिलीशन फॉर्म दिए गए लिंक से प्राप्त करें-

Download Ration Card Deletion/Cancellation Form – Click Here

प्रश्न 6. राशनकार्ड में मुखिया का नाम बदलने के लिए आवेदन फॉर्म कैसे प्राप्त करें ?

उत्तर. Ration Card में मुखिया का नाम चेंज करने के लिए आवेदन फॉर्म दिए गए लिंक से डाउनलोड करें-

Download Family Owner’s Name Change Form – Click Here

प्रश्न 7. राशनकार्ड में नए यूनिट (नए सदस्य) का नाम जोड़ने के लिए आवेदन फॉर्म कैसे प्राप्त करें ?

उत्तर. राशनकार्ड में नए सदस्य यानी की नए यूनिट को जोड़ने का फॉर्म दिए गए लिंक से प्राप्त करें-

Download Add Unit Form In Ration Card – Click Here

Leave a Comment

Index