Ration Card Mitra ID Registration Kaise Kare 2022 :
Ration Card Mitra Kaise Bane 2022 : दोस्तों सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राशनकार्ड मित्र पोर्टल को शुरू किया जा चुका है! जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को राशनकार्ड और राशन सुविधाएं मुहैया कराना है! केंद्र सरकार द्वारा देश में फ्री राशन योजना को चलाया जा रहा है! जिसका लाभ देश की गरीब जनता जो कि राशनकार्ड धारक हैं, उन्हें सीधे तौर पर दिया जा रहा है! बता दें कि सभी पात्र लोगों के लिए जो कि राशन प्राप्त करते हैं! उनके लिए फ्री राशन सुविधा का लाभ उठाना अब और भी आसान हो गया है!
New Service Ration Card Mitra ID Registration Kaise Kare : सरकार द्वारा लॉन्च किये गए Ration Mitra Portal (राशन मित्र पोर्टल) पर सभी जानकारियाँ उपलब्ध होंगी! इस पोर्टल के माध्यम से उन लोगों को राशन सुविधा का लाभ लेना आसान हो जाएगा जो कि दूसरे राज्यों में जाकर काम करते हैं! इसके लिए सरकार द्वारा Ration Mitra ID दी जायेंगी जिससे कि Ration Card Mitra बनकर आप राशनकार्ड और राशन से समबन्धित सुविधा को लोगों को पहुंचा सकते हैं! और इसके बदले में आप अच्छी कमाई कर पायेंगे!
Ration Card Mitra द्वारा राशनकार्ड से सबंधित सभी जरुरी काम जैसे कि Ration Card आवेदन, अपडेट इत्यादि किये जायेंगे! एक राशन मित्र बनकर आप राशन सुविधाओं को लोगों तक पहुंचा पायेंगे! सरकार द्वारा राशन मित्र एक पहल है! जिससे कि सभी पात्र गरीब और जरुरतमंदों तक मुफ्त राशन सुविधा को पहुंचाया जा सके! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Ration Card Mitra Kaise Bane का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं!
यह भी पढ़ें : Ration Card Kaise Bnayen जाने पूरा प्रोसेस Documents,Eligibility
Benefits Of Ration Mitra Portal :
- दोस्तों इस पोर्टल से आम जनता जो कि राशन प्राप्त करने की पात्रता श्रेणी के अंतर्गत आती है! उसे काफी लाभ प्रात होगा पोर्टल का उद्देश्य सभी पात्र लोगों को राशन का लाभ दिलाना है!
- अब राशन मित्र पोर्टल की सहायता से लोगों को राशनकार्ड एनरोलमेंट करना काफी आसान हो जाएगा!
- सरकार द्वारा लॉन्च किये गए राशन मित्र पोर्टल के अंतर्गत राशन मित्र रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा! जो कि राशनकार्ड का लाभ लोगों को दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे!
Ration Card Mitra ID Registration Kaise Kare :
- अगर आप भी राशनकार्ड मित्र आईडी लेना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको भारत सरकार खाद्य एवं रसद ममात्रालय! की आधिकारिक वेबसाईट नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल http://nfsa.gov.in/ पर विजिट करना होगा!
- पोर्टल पर विजिट करने के बाद आपको Sign In/Register का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा! यहाँ आपको पब्लिक लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
- क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा! यहाँ आपको new user sign up here का ऑप्शन दिखाई देगा आपको सिम्पली इस ऑप्शन पर क्लिक करना है!
- जैसे ही आप new user signup here के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा !
- इस पेज पर मौजूद सभी जानकारियों को आपको फिल करना होगा! सभी डिटेल्स फिल हो जाने के बाद आपको टर्म एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करके फॉर्म को सबमिट करना होगा!
- फॉर्म सबमिट होते ही आपका रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड क्रिएट हो जाएगा! जिससे आप पोर्टल पर लॉग इन कर सकेंगे! और राशनकार्ड से सम्बंधित सर्विसेज के लिए आवेदन एप्लीकेशन भेज सकेंगे!
Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Ration Card Mitra Kaise Bane और Ration Card Mitra Registration Kaise Kare का पूरा प्रोसेस बताया है! जिससे कि आप भी Ration Card Mitra बनने के लिए Ration Mitra Portal पर Registration कर सकें! और राशन कार्ड से सम्बंधित सर्विसेज का लाभ जन जन तक पहुंचा सकें!