Ration Card new list kaise check karen (2022):
Ration Card new list kaise check karen : खाद्य एवं रसद विभाग ने 2022-23 के लिए राशन कार्ड की नयी लिस्ट जारी कर दी है ! राशन कार्ड की नयी लिस्ट राशन पोर्टल पर आ गयी है ! जिन आवेदकों ने लिस्ट आने से पहले आवेदन कर दिया है ! उन सभी का नाम इस नयी लिस्ट (2022) में आ गया है ! इस पोस्ट के माध्यम से आप अपना नाम चेक कर सकते हैं !
उ.प्र . खाद्य एवं रसद प्रणाली एक सार्वजानिक वितरण प्रणाली है ! उत्तर प्रदेश के सभी नागरिक इसका हिस्सा हैं ! सभी इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !
आजकल तो लगभग सभी राज्यों में राशन कार्ड की सूची ऑनलाइन उपलब्ध हो गयी हैं !आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से सूची में अपना नाम देख सकते हैं ! लेकिन अभी भी बहुत से लोग इस का फयदा नहीं उठा पाते हैं ! और उनको सायबर कैफ़े जैसी जगहों के चक्कर काटने पड़ते है ! और उनको बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है !
लेकिन अभी भी बहुत से लोगों को राशन कार्ड लिस्ट की विधिवत जानकारी नहीं है !और बहुत से लोग इस जानकारी को जान ही नही पाते है कि यह क्या होती है इसके फायदे क्या हैं ! और इसका लाभ नही ले पाते है !
बहुत से राज्यों ने राशन कार्ड योजना के लिए अलग अलग आधिकारिक वेबसाइट बनाई है ! इन वेबसाइट के माध्यम से आप राशन कार्ड ,राशन कार्ड की दुकान , दुकान का मलिक (कोटेदार )का नाम देख सकते है ! दुकान का लोकेशन , राशन की वितरण प्रणाली और राशन कार्ड की सूची आदि भी देख सकते हैं !
ऐसे चेक करें U.P. राशन कार्ड की नयी लिस्ट :
उभरते भारत को देखकर सरकार ने जनता के लिए कुछ नया सोचा है ! उत्तर प्रदेश राज्य में भी खाद्य एवं रसद विभाग ने Ration Card new list kaise check karen के लिए आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दी है ! अब आपको कंही जाने की जरूरत नहीं है ! घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपना नाम चेक कर सकते हैं !
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप का ब्राउजर होमेपेज ओपन कर लेते हैं !
- इसमे U.P. राशन कार्ड (खाद्य एवं रसद विभाग) की ओफ्फिसियल वेबसाइट इंटर करते है !
- या फिर हमारे द्वारा दिए गए लिंक nfsa.up.gov.in पर क्लिक करेंगे !
- आपके सामने स्क्रीन पर कुछ इस तरह का होम पेज खुल जायेगा !

- स्क्रीन पर बायीं तरफ आपको महत्वपूर्ण लिंक का आप्शन दिखेगा ! जिसमे आपको राशन कार्ड की पात्रता सूची के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
- आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा ! जोकि इस प्रकार है !

- आपको अपने जिले का चयन कर लेना है !
यह भी पढ़ें : UP Ration Card New List 2022 यूपी राशन कार्ड नई लिस्ट जारी यहाँ देखें
- चयन कर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जायेगा !

- लाभार्थी यदि ग्रामीण या शहरी हैं अपने अनुसार किसी क्षेत्र को सेलेक्ट कर लेंगे !
- यदि आप ग्रामीण है तो आपको ब्लाक का चयन करने को मिलेगा !
- उसमे आप अपनी ब्लाक का चयन कर लेंगे ! और आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें ग्राम पंचायत का चयन करने को मिलेगा !

- ऊपर खुले हुए पेज में आपको आपनी ग्राम पंचायत का चयन कर लेना है !
- जैसे ही आप ग्राम पंचायत का चयन करेंगे !आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आ जाएगा !\
- जोकि कुछ इस तरह का होगा !

- इस पेज में आपके दुकानदार का नाम और आप किस राशन कार्ड (पात्र गृह्स्थ्री या अन्तोदय ) के लिए पात्र हैं !
- जिस राशन कार्ड के अतर्गत आते है ! उसका चयन कर लेना है !अब आपकी स्क्रीन पर सभी लाभार्थियों की सूची खुल कर आ जायेगी !
- और आपको सूची में आपना नाम सर्च कर लेना है !
- इस प्रकार आप ऑनलाइन माध्यम से आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : UP Ration Card Status Check Online यूपी राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ?
पात्र गृहस्थी तथा अन्तोदय राशन कार्ड में अंतर
राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक पहचान दस्तावेज है ! जोकि देश में आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक को दर्शाता है ! यह सभी जगहों पर प्रयोग किया जाने वाला आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! राशन कार्ड से देश में गरीबी से पीड़ित लोगो को मुफ्त राशन दिलाना है ! जिनमे राज्य सरकार ने राशन कार्ड धारकों को दो भागों में बाँट दिया है! जिसमें एक पात्र गृहस्थी तथा दूसरा अन्तोदय है !
पात्र गृहस्थी राशन कार्ड :
यह राशन कार्ड नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NATIONAL FOOD SECUIRTY ACT ) के द्वारा राशन कार्ड पात्र लोगो को वितरित किया जाता है ! इसमें प्रति राशन कार्ड धारक को 5 किलो ग्राम राशन दिया जाता है ! जिसमें 3 किलो ग्राम गेंहू तथा 2 किलो ग्राम चावल मिलता है ! गेंहू का मूल्य 2 रुपये प्रति किलो ग्राम तथा चावल का मूल्य 3 रुपये प्रति किलोग्राम होता है !
सूचना : राशन के मूल्य का निर्धारण राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार निर्धारित करती है ! दुकानदार इसके मूल्य को घटा या बढ़ा नहीं सकता है !
अन्तोदय राशन कार्ड :
यू.पी. राशन कार्ड nfsa द्वारा पंजीकृत आवश्यक दस्तावेज है ! जोकि आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए बनाया जाता है ! उनके कमाने का कोई स्रोत नहीं है! जिससे वह बहुत गरीब हैं ! उनके हित के लिए इसे जारी किया जाता है !
अन्तोदय राशन कार्ड में प्रति राशन कार्ड धारक को 35 किलोग्राम राशन दिया जाता है ! जिसमें 20 किलो ग्राम गेंहू तथा 15 किलो ग्राम चावल दिया जाता है ! गेंहू का मूल्य 2 रुपये प्रति किलो ग्राम तथा चावल का मूल्य 3 रुपये प्रति किलो ग्राम होता है ! जोकि राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार निर्धारित करती है!
यह भी जरुरी है : UP Shadi Anudan Yojana Online Apply !! उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना shadianudan.upsdc.gov.in
अन्तोदय राशन कार्ड में चीनी ,चना, नमक , दाल तथा मिट्टी का तेल (कैरोसीन ) आदि भी दिया जाता है! चीनी 18 रुपये प्रति किलो ग्राम प्रति कार्ड धारक को दी जाती है ! जिनके घर में एलपीजी (LPG) gas कनेक्शन नहीं है ! उनको 2 लीटर तेल प्रति कार्ड धारक को दिया जाता है !
सूचना : राशन के मूल्य का निर्धारण राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार निर्धारित करती है ! दुकानदार इसके मूल्य को घटा या बढ़ा नहीं सकता है !
इस प्रकार आप आसानी से इसके अंतर को समझ सकते हैं ! और जिस कार्ड श्रेणी के अंतर्गत आते है ! उसके लिए आवेदन कर सकते हैं ! ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस इस पोस्ट में नीचे बताया गया है !
POST CONCLUSION (Ration Card new list kaise check karen)
आज हमने आपको इस पोस्ट में Ration Card new list kaise check karen के बारे में पूरी जानकारी बताई है ! कि ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं !आवेदन के बाद आयी नयी लिस्ट को कैसे चेक कर सकते हैं ! अन्तोदय तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड में क्या अंतर होता है ! उम्मीद करता हूँ ,कि दी गयी जानकारी आपको अच्छे से समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेन्ट कर पूंछ सकते हैं !