Ration Card Online Apply ऐसे बनेगा राशनकार्ड जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस

Ration Card Kaise Banaye | Ration Card Online Apply | 

Ration Card Online Apply : दोस्तों आपको बता दें कि राशनकार्ड को खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा देश के अन्दर प्रत्येक राज्य में जारी किया जाता है! जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से गरीब लोगों को मुफ्त राशन और सरकारी सब्सिडी दरों पर राशन मुहैया कराना है ! प्रत्येक राज्य के पात्र नागरिक अपने प्रदेश के PDS Portal के माध्यम से राशनकार्ड आवेदन कर सकते हैं!

अगर आप भी भारत सरकार खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशन प्राप्त करने के लिए तय की गयी पात्रता सीमा रेखा के अंतर्गत आते हैं! तो आप अपना राशनकार्ड बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से बनवा सकते हैं! पात्रता के अनुसार विभिन्न राज्यों में नागरिकों को अलग अलग राशनकार्ड जैसे कि अन्त्योदय, पात्र गृहस्थी, जारी किये जाते हैं!

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Ration Card Kaise Banaye | Ration Card Online Apply |  राशनकार्ड आवेदन के सम्बन्ध में पूरी जानकारी! जैसे कि राशनकार्ड के लिए निर्धारित योग्यता,पात्रता,दस्तावेज,आवेदन प्रक्रिया के सम्बन्ध में बताएँगे! यदि आप भी भारत के किसी भी राज्य के निवासी हैं और आप अपना राशनकार्ड आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस! पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि राशनकार्ड आवेदन के सम्बन्ध में कोई भी जरुरी जानकारी आपसे छुटने ना पाये!

यह भी पढ़ें : Bihar Ration Card New Update अब ऐसे बनेगा राशन कार्ड जाने डिटेल में

(PDS Portal) List of Official Department of Food, Supplies and Consumer Affairs

(PDS Portal) List of Official Department of Food, Supplies and Consumer Affairs
State Official Site
Andaman and Nicobar Islands Click Here
Andhra Pradesh Click Here
Arunachal Pradesh Click Here
Bihar Click Here
Chattisgarh Click Here
Dadra and Nagar Haveli Click Here
Delhi Click Here
Gujarat Click Here
Haryana Click Here
Himachal Pradesh Click Here
Jammu and Kashmir Click Here
Jharkhand Click Here
Karnataka Click Here
Kerala Click Here
Maharashtra Click Here
Mizoram Click Here
Odisha Click Here
Punjab Click Here
Telangana Click Here
Tripura Click Here
Uttar Pradesh Click Here
West Bengal Click Here

Benefits Of Ration Card | राशनकार्ड से मिलने वाले लाभ |

दोस्तों राशनकार्ड के माध्यम से देश में रह रहे नागरिकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं! वहीं इस कार्ड की आवश्यकता आपको सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी पड़ती है! विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशनकार्ड को जरुरी दस्तावेज के रूप में माँगा जाता है! यहाँ हम आपको राशनकार्ड से प्राप्त होने वाले विभिन्न लाभों के बारे में बताने जा रहे हैं!

  • सरकारी सब्सिडी दर पर राशन की प्राप्ति देश के सभी नागरिकों को राशनकार्ड के माध्यम से होती है!
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन वितरण भी किया जा रहा है! जिसका लाभ सभी राशनकार्ड धारकों को मिलता है!
  • परिवार में मौजूद प्रति सदस्य के हिसाब से राशन दिया जाता है जिससे कि उपयुक्त मात्रा में परिवार को पूरा राशन प्राप्त हो सके!
  • भारत सरकार द्वारा संचालित जनता के कल्याण के लिए अनेकों योजनायें चलायी जा रही हैं जिनका लाभ राशनकार्ड धारक सीधे तौर पर उठा सकते हैं!
  • यह एक प्रकार का प्रमाणित किया हुआ प्रमाण पत्र(सरकारी दस्तावेज) भी होता है! जिसकी जरुरत आपको समय समय पर पड़ती रहती है!
  • वर्तमान में वन नेशन वन राशन योजना के तहत आप देश के किसी भी हिस्से में रह रहे हों आप अपना राशन! वहां से भी प्राप्त कर सकते हैं भले ही आपका राशन कार्ड किसी भी राज्य का हो!
Ration Card Kaise Banaye राशनकार्ड कैसे बनाएं
Ration Card Kaise Banaye राशनकार्ड कैसे बनाएं 

Eligibility Criteria For Ration Card | राशनकार्ड निर्धारित पात्रता |

दोस्तों बात करें अगर राशनकार्ड के लिए निर्धारित पात्रता की तो राशनकार्ड के लिए निर्धारित पात्रता निम्नलिखित है! सभी राज्यों में राज्य सरकारों के अनुसार निर्धारित पात्रता में कुछ अंतर हो सकता है लेकिन हम आपको मुख्य पात्रता बताने जा रहे हैं!

  • आवेदनकर्ता उस राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए जिस राज्य से वह राशनकार्ड के लिए आवेदन करना चाहता है!
  • वे लोग जो कि गरीबी रेखा के नीचे आते हैं अथवा जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम है! वे लोग राशनकार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं!
  • ऐसे लोग जो कि इनकम टैक्स की श्रेणी के अंतर्गत आते हैं वे लोग राशन प्राप्त करने के लिए अपात्र माने जायेंगे!
  • गवर्नमेंट जॉब यानी कि सरकारी नौकरी करने वाले लोग राशनकार्ड आवेदन के लिए मान्य नहीं होंगे!
  • 100 वर्ग से अधिक के एरिया में जिन लोगों का मकान बना हुआ है वे लोग भी राशनकार्ड के लिए मान्य नहीं होंगे!
  • शस्त्र लाइसेंस धारक और चार पहिया वाहन धारक भी राशनकार्ड के लिए मान्य नहीं होंगे!
  • जिन लोगों के घरों में वातानुकूलित यन्त्र AC और जनरेटर इत्यादि लगा है वे भी राशनकार्ड के लिए मान्य नहीं होंगे!

Required Documents For Ration Card Online Apply : 

बात करें राशनकार्ड आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेजों की तो राशनकार्ड आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है! इन दस्तावेजों के बगैर आप राशनकार्ड को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन नहीं कर सकेंगे!

  • Application Form
  • Aadhar Card (Of All Family Members)
  • Identity Proof (Voter ID Card, Driving License, Passport, Government ID Card
  • Residence Proof (Electricity Bill, Telephone Bill, LPG Receipt, Bank Passbook, Rental Agreement)
  • Passport Size Photograph (All Family Members And Head Of The Family)
  • Annual Income Certificate

UP Ration Card Offline Apply : 

अगर आप उत्तरप्रदेश के नागरिक हैं तो आप अपना राशनकार्ड सीएससी यानी कि जन सेवा केंद्र के माध्यम से बनवा सकते हैं! वर्तमान में उत्तरप्रदेश राज्य के अन्दर राशनकार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को बदल दिया गया है! अब आप राशनकार्ड को खुद से ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते हैं! इसके लिए आपको जन सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन प्रोसेस को कम्प्लीट कराना होगा!

लेकिन अगर आप खुद से ही आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन माध्यम से राशनकार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं! इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

  • सबसे पहले आपको उत्तरप्रदेश राज्य के पीडीएस पोर्टल पर जाना होगा!
  • डिपार्टमेंट के पोर्टल पर जाने के बाद आपको राशनकार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा!
  • फॉर्म डाउनलोड हो जाने के बाद आपको फॉर्म को फिल करना होगा!
  • फॉर्म फिल हो जाने के बाद आपको फॉर्म के साथ मांगे गरे सभी संलग्नक दस्तावेजों को अटैच करना होगा!
  • अब इसे आपको अपने जिले के तहसील कार्यालय अथवा खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा!
  • सम्बंधित अधिकारी द्वारा आपके आवेदन की जांच की जायेगी जिसके बाद आपका राशनकार्ड जारी कर दिया जाएगा!
  • इस प्रक्रिया को पूरा होने में 15 दिन से एक माह तक का समय लग सकता है!

UP Ration Card Online Apply From CSC : 

How To Apply For UP Ration Card Online : अगर आप एक जन सेवा केंद्र संचालक हैं तो आप! बड़ी ही आसानी से राशनकार्ड आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है :

Step #1. UP Ration Card Online Apply Process : 

  • सबसे पहले आपको उत्तरप्रदेश राज्य के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आ जाना है!
  • ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद आपको ई-डिस्ट्रिक्ट लॉग इन का विकल्प शो हो जायेगा! जिसपे आपको क्लिक करना है!
  • जैसे ही आप ई-डिस्ट्रिक्ट लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपसे आपका लॉग इन टाइप! सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा जिसमें आपको CSC e District User के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है!
Ration Card Online Apply From CSC e district
UP Ration Card Online Apply From CSC e district
  •  CSC e District User के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना यूजर नेम पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करना होगा! सबमिट करते ही आप लॉग इन हो जायेंगे!

Step #2. UP Ration Card Online Apply Process : 

  • जिसमे आपको इंटीग्रेटेड डिपार्टमेंट सर्विस के लिंक में दिए गए Apply For Integrated Services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
  • नेक्स्ट स्टेप में आपको इंटीग्रेटेड सर्विसेज में आपको के विकल्प पर क्लिक करना है! जिसके बाद आपके सामने इंटिग्रेटेड डिपार्टमेंट सर्विसेज का पेज ओपन होगा!
  • इस पेज पर आपको बहुत सारी सर्विसेज के पेज शो होंगे जिसमें आपको Food And Civil Supplies Ration Card के विकल्प पर क्लिक करना होगा!
  • क्लिक करते ही आपके सामने खाद्य एवं रसद विभाग का पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको NFSA के विकल्प पर क्लिक करना होगा!
  • NFSA मेन्यू ओपन हो जाने के बाद आपको राशन की रसीद देखनी, नई पर्विष्टि, फॉर्म में संशोधन या प्रिंटआउट निकलवाने के बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे!
  • अब इसमें आपको New Entry Eligible (Household) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! नेक्स्ट स्टेप में आपको अपने जिले और जिस भी क्षेत्र में आप रहते हों जैसे कि शहरी अथवा ग्रामीण का चयन करना होगा!

Step #3. UP Ration Card Online Apply Process : 

  • फिर आपको आय प्रमाण पत्र का विवरण जैसे एप्लीकेशन नंबर और सर्टिफिकेट आईडी! दर्ज करनी है और नेक्स्ट करके आवेदन फॉर्म को फिल करना है!
  • एप्लीकेशन फॉर्म फिल हो जाने के बाद आपको  फॉर्म को प्रीव्यू करके डिटेल्स! को दुबारा से चेक करके सबमिट कर देना है! सबमिट करते ही आपको आवेदन संख्या मिल जाती है!
  • आप चाहें तो फॉर्म सबमिट करने से पहले फॉर्म का प्रिंट भी निकाल सकते हैं और फॉर्म सबमिट करने के बाद! आपको पावति रसीद का प्रिंट जरुर निकाल लेना चाहिए!

How To Apply Ration Card For All States : 

बता दें कि कई राज्य सरकारों द्वारा राज्य के नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने राज्य के खाद्य एवं रसद विभाग और ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर राशनकार्ड ऑनलाइन आवेदन की सुविधा सेल्फ मोड में उपलब्ध करा दी गयी है! जैसे कि दिल्ली इत्यादि अगर आप इन राज्यों के नागरिक हैं तो आप अपने राज्य के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से राशनकार्ड खुद से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!

जिसमें कि आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं होती है और ना ही किसी प्रकार का कोई भी दस्तावेज आपको किसी को देना होता है! लेकिन अगर आप अन्य राज्यों के निवासी हैं जहाँ पर खुद से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध नहीं है! जैसे कि उत्तरप्रदेश इत्यादि तो ऐसे में राशनकार्ड के लिए आप अपना ऑनलाइन आवेदन अपने क्षेत्र के सीएससी सेंटर से करा सकते हैं!

FAQs About Ration Card Online Apply : 

प्रश्न 1. उत्तरप्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?

उत्तर. उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाईट – https://fcs.up.gov.in/ है!

प्रश्न 2. उत्तरप्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग का हेल्पलाइन और टोल फ्री नंबर क्या है ?

उत्तर. उत्तरप्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग का हेल्पलाइन नंबर 1967/14445 है! और टोल फ्री नंबर – टोल फ्री नंबर: 1800 1800 150 है!

प्रश्न 3. राशनकार्ड आवेदन किये जाने की तिथि से लगभग कितने दिनों के बाद आ जाता है ?

उत्तर. राशनकार्ड आवेदन किये जाने की तिथि से लगभग 15 से 20 दिनों में बन जाता है!  

Leave a Comment

Index