राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

How to apply Ration Card ?

Ration Card Online Apply Kaise Kare : राशन कार्ड  भारत सरकार द्वारा जारीकृत एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है ! राशन कार्ड का उपयोग खाद्य पदार्थो  तथा ईंधनो को  खरीदने में भारत सरकार द्वारा उपयोगी दस्तावेज है! वर्तमान समय में यह गरीबो के लिये ही नही बल्कि प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए उपयोगी है !क्यूंकि इसका उपयोग पहचान के रूप में भी किया जाता है !

राशन कार्ड राज्य  सरकार द्वारा राशनधारको  को मुहैया कराया जाता है !  हमारी राज्य सरकार राशन  कार्ड में राशन के साथ – साथ  अन्य सेवाएँ  भी उपलब्ध करवाती है, जो की हम आपको आगे अपने लेख में Ration Card Online Apply Kaise Kare बतायेंगे ! इससे पहले हम यह जानेंगे की हम राशन कार्ड को   कैसे ऑनलाइन आवेदन  करते हैं! 

राशन कार्ड भारत में सभी राज्यों में एक आवश्यक दस्तावेज है, जो की अमीर  या गरीब सभी के लिये आवश्यक है! यह राशन कार्ड दो तरीके के होते है, जिसमे  एक APL [ABOVE POVERTY LINE ]  तथा दूसरा BPL [BELOW POVERTY LINE ] होता है !

जल्द से जल्द RATION CARD अप्लाई करें :

अगर आप उत्तर प्रदेश  के निवासी है और अभी तक आपने UP RATION CARD  अप्लाई नही किया है! और आप अप्लाई करना चाहते है , तो आप आज  ही जल्द से जल्द Ration Card Online Apply Kaise Kare अप्लाई कर दीजिये ! ऑनलाइन अप्लाई  करने का माध्यम नीचे आपको आसान तरीके से बताया गया है!  

राशन कार्ड आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज :

 राशन कार्ड आवेदन करने के लिए कुछ मुख्य दस्तावेज होते हैं, जोकि इस प्रकार है ;

  1. परिवार के मुखिया का फोटो 
  2. परिवार के मुखिय सहित  कुल सदस्यों के  आधार कार्ड 
  3. मूल निवास प्रमाण पत्र 
  4. आय प्रमाण पत्र 
  5. पत्र वय्हार का पता
  6. मोबाइल नंबर

यह भी पढ़ें ;UP Prerna Portal यूपी प्रेरणा पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ! लॉग इन 

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ;

आजकल प्रत्येक भारतीय नागरिक को राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है !अब उसे  राशन कार्ड बनवाने के लिए ग्राम पंचायत या नगर पंचायत के बराबर चक्कर लगाने पड़ते है !जिससे उसे बहुत सी कठिनायों  का सामना करना पड़ता है !

अब इन मुस्किलो का सामना करना  आसान हो गया है ! अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अब अपको बतायेंगे कि Ration Card Online Apply Kaise Kare! जोकि कुछ ही आसान स्टेप्स में आपको बताया  जायेगा! 

राशन कार्ड ऑनलाइन करने का प्रोसेस :

FIRST STEP Ration Card Online Apply Kaise Kare

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में दिए गए इस लिंक e-district.up.gov.in पर क्लिक करेंगे !   
  • अब आपके सामने होम पेज पर ई- डिस्ट्रिक्ट  लॉग इन हो जायेगा !
  • आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज कुछ  इस तरह खुल जायेगा !  
RATION CARD AAPLY KAISE KARE
RATION CARD AAPLY KAISE KARE
  • अब आपको  csc login  या destrict user login का आप्शन सेलेक्ट करने को होगा !
  • अब आप को userid  और पासवर्ड डालना है ! और सबमिट बटन पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा !
  • अब आपको डैशबोर्ड पर दिए गए Apply for Integrated Service  पर क्लिक करना  होगा !
  •  और क्लिक करने के बाद इंटीग्रेटेड सर्विसेज का मेन पेज ओपन हो जायेगा !
  • जिसमे आपको बहुत से डिपार्टमेंट दिखाई देंगे लेकिन आपको Food and Civil Supplises पर जाकर क्लिक करना होगा !
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने खाद्य और रसद विभाग का पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा !
  • अब आपको  NFSA का लिंक दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • और आपके स्क्रीन की बायीं तरफ NFSA का मेन पेज ओपने हो जायेगा !

SECOND STEP Ration Card Online Apply Kaise Kare

  • इसके बाद आपको new entry elegible  click  करना होगा !
  • next पेज खुलने पर आपको जिले का चयन करना होगा ! और आप जिस शहर या गावं में रह रहे है! आपके अनुसार  चयन करना होगा !
  • और अब आपको आगे  बढे वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा ! 
  • अब आगे जो पेज खुलेगा उसमे आपको आय प्रमाण पत्र का डाटा भरना होगा ! जैसे  आय  क्रमांक  और एप्लीकेशन क्रमांक तथा जारी तिथि आदि !
  • और आपको आगे बढे आप्शन पर क्लिक करना देना होगा !
  • क्लिक करने के बाद आपको next पेज पर आपको एक फॉर्म मिल जायेगा, जिसमे आपको  अपना डिटेल्स भर देना होगा !
  • इसको भर देने के बाद आपको क्लिक करना होगा !
  • अब आपको फॉर्म सबमिट होते ही एक  रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा !
  • इस रजिस्ट्रेशन नम्बर को आपको नोट कर लेना है और सेव कर देना है ! 
  • सेव करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर क्वे लिंक पर जाकर फॉर्म को फाइनल लॉक कर देना है !
  • अब आपको अगले आप्शन में मिले आपको पावती संख्या यानि राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करना  है !
  • दर्ज करने  के बाद क्लिक बटन पर क्लिक कर देना है !और आपके सामने एक स्लिप खुलकर आ  जाएगी !
  • उस स्लिप को आपको प्रिंट बटन पर जाकर प्रिंट कर लेना है ! प्रिंट की हुई इस रसीद को अब आपको भविष्य के लिए संभाल कर रखना है ! 
  • अब आपका Ration Card Online Apply Kaise Kare सफलतापूर्वक अप्लाई हो चुका है 
  • अब आपकी राशन कार्ड अप्लाई करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जायगी ! 

Conclusion (Ration Card Online Apply Kaise Kare)

आज हमने आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से  Ration Card Online Apply Kaise Kare की पूर्ण जानकारी अपने  आर्टिकल में  बताया है जो की अप्लाई करने  बहुत ही आसान तरीका है ! आशा है कि इस पोस्ट में दी हुई जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ आई होगी ! यदि आपका कोई  प्रश्न  है , तो आप नीचे दिए कमेंट सेक्शन के माध्यम से  पूछ सकते है ! 

Leave a Comment

Index