RC Kaise Download Kare : वाहन की RC खो जाने पर फटाफट करें डाउनलोड

RC Kaise Download Kare : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में वाहन की आरसी (RC) डाउनलोड करने के बारे में बताने वाले हैं ! हाल ही में परिवहन विभाग ने यह सुविधा लोगों के लिए जारी किया है ! अगर आपकी आरसी खो जाती है तो अब आप इसे मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हैं ! हालाकिं पहले आपको RTO ऑफिस के चक्कर काटने होते थे ! तब जाकर आपकी डुप्लीकेट आरसी मिलती थी ! 

सभी वाहन के साथ आरसी ( RC ) होना जरुरी होता है ! RC से पता चलता है कि इस वाहन का मालिक कौन है यानि आरसी वाहन के रजिस्ट्रेशन को दर्शाता है ! वाहनों  से हो रहे बहुत से क्राइम से बचने के लिए आपको वाहन के साथ में RC रखना अनिवार्य होता है ! पुलिस के चालान से बचने के लिए आपकी गाडी मे वाहन सम्बंधित दस्तावेज होना अनिवार्य है ! 

यह भी पढ़ें : DL/RC ई कॉपी करें डाउनलोड,Original DL न होने पर भी नहीं कटेगा चालान

RC क्या है इसकी जरुरत क्यों पड़ती है ?

बहुत से लोगों के यह सवाल रहते हैं कि RC क्या है इसकी  गाडी के साथ में ही क्यों लेकर चलना होता है ! RC का पूरा नाम Registration Certificate होता है ! यानि वाहन के रजिस्ट्रेशन को ही आरसी कहा जाता है ! जिस पर आवेदक के विवरण सहित गाडी की पूरी डिटेल्स दी होती है ! इस पर गाडी का इंजन नम्बर , चेचिस नम्बर , गाडी का नम्बर आदि डिटेल्स दी होती है ! 

इसे हमेशा गाडी के साथ में ही रखना चाहिए ! अगर आपके वाहन में गाड़ी के कागज़ नहीं पाये जाते हैं ! तो आपके वाहन को पुलिस द्वारा अवैध बता कर सीज कर दिया जायेगा ! और आपको चालान के रूप में जुर्माना भी भरना पड़ेगा ! गाडी की आरसी बहुत ही आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! अगर किसी व्यक्ति का कोई हादसा या एक्सीडेंट हो जाता है ! उस समय गाडी की आरसी होना आवश्यक है ! इसके बिना आप किसी बीमा का लाभ नहीं प्राप्त कर पाएंगे ! 

आरसी के बिना आप वाहन को खरीद तथा बेच नहीं सकते हैं ! तथा आरसी के आधार के आधार पर आप वाहन का पता लगा पाएंगे ! क्योंकि इस पर गाडी का इंजन नम्बर , चेचिस नम्बर , गाडी नम्बर आदि दिया होता है ! 

यह भी पढ़ें : Driving Licence Kaise Download Kare : मात्र 5 मिनट में डाउनलोड करें अपना ड्राइविंग लाइसेंस

RC Kaise Download Kare

अगर आपके वाहन की आरसी गुम हो गयी है या कट फट गयी है तो आपको परेशांन होने की जरुरत नहीं है ! अब आप इसे आसानी से अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हैं ! अब आप लोगों को इस पोस्ट में RC डाउनलोड करने के बारे में बताया जायेगा ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –

  • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट टाइप करनी होगी ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक https://parivahan.gov.in पर क्लिक करना होगा !
  • क्लिक करने पर होमपेज ओपन हो जायेगा, जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
Vehicle RC Kaise Download Kare
Vehicle RC Kaise Download Kare

यह भी पढ़ें :Driving License Kaise Banwaye ऑनलाइनआवेदन,दस्तावेज और योग्यता

  • इस पेज में आपको Online Services  का आप्शन दिखेगा, जिसमें आपको जाना है ! 
  • अब आपको Vehicle Related Services का आप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर अपने स्टेट/राज्य का चयन करने को मिलेगा! जिसमें आपको अपने राज्य का चयन कर लेना है  !
  •  चयन हो जाने के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा !
vehicle RC Download
vehicle RC Download
  • इस पेज में आपको जिले का चयन कर लेना है ! जिस जिले से वाहन खरीदा है ! 
  • चयन करने के बाद आरसी से रिलेटेड कुछ सर्विसेस खुल कर आएँगी ! जिन्हें पढंकर Proceed बटन पर क्लिक कर देंना है ! 
  • जिसके बाद नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको Download Document का सेक्शन दिखेगा , जिसमें जाने पर RC Print का आप्शन मिलेगा ! जिस पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने पर इस तरह का इंटरफेस खुल जायेगा ! 

यह भी पढ़ें : Driving License ऑनलाइन आवेदन कैसे करें नही जाना होगा RTO

RC Kaise Download Kare
RC Kaise Download Kare
  • जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर , चेचिस नम्बर , इंजन नम्बर इंटर करना है ! 
  • इसके बाद Verify Details पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने पर मोबाइल नम्बर का आप्शन आ जायेगा , मोबाइल नम्बर इंटर करके Generate OTP पर क्लिक कर देना है ! 
  • और OTP इंटर करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने के तुरंत बाद आपके वाहन की आरसी स्क्रीन पर शो करने लगेगी ! 
  • इसी में ऊपर Print का आप्शन दिया गया होगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • और RC को फाइल में सेव कर लेना है ! सेव हो जाने के बाद इसे प्रिंट कर हार्डकॉपी भी प्राप्त कर सकते हैं !
  • यह आरसी आपकी पिछली आरसी की तरह ही काम करेगी ! 
  • इस प्रकर से आप RC Kaise Download Kare का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें :  Driving license Faceless Service | RTO New Rule अब घर बैठे मिलेगी 35 सेवाएँ

संक्षिप्त विवरण 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में RC Kaise Download Kare के बारे में बताया है ! तथा आरसी से जुडी और भी जानकारियों के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो अप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!

Leave a Comment

Index