SBI ATM Pin Change Kaise karen ! एसबीआई एटीएम पिन चेंज ऑनलाइन

SBI ATM Pin Change Kaise karen : दोस्तों अगर आप अपना एटीएम पिन भूल गए है ! या फिर आपके एटीएम कार्ड के पिन नंबर को किसी दूसरे व्यक्ति ने जान लिया है ! या फिर  ऐसे ही आप  किसी कारण से अपना SBI ATM Pin Change करना  चाहते है ! तो फिर आप एटीएम  मशीन के  माध्यम से अपने स्टेट बैंक एटीएम पिन चेंज कर सकते है ! ATM Pin Change  करने का सबसे बड़ा और प्रमुख कारण बैलेंस की सेफ्टी और सिक्यूरिटी  है !

जैसा की आप लोग जानते है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध बैंक है ! और इसमें देश के अधिकतर लोगो का  बैंक अकाउंट है ! और उन लोगो  को भी इस समस्या  से गुजरना होता है ! तो फिर आज के  इस पोस्ट में हम  आपको  SBI ATM Pin Change Kaise karen के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! तो फिर आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !

How To Change SBI ATM Pin : एसबीआई एटीएम पिन कैसे बदलें ? –

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI में आप अपना एटीएम कार्ड का पिन नंबर दो तरीके से बदल सकते है ! पहला आप नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा और दूसरा एटीएम कार्ड पिन SBI ATM मशीन से चेंज कर सकते है ! –

SBI ATM Pin Change Through Online Banking :

  • पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की👉 अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होता है !
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !

  • यहाँ पर आपको Personal Banking में  अपना आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होता है !
  • लॉग इन होने के बाद आपको वहाँ पर E -Services का आप्शन दिखाई देता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपके सामने कई सारे आप्शन शो होते है ! जिसमें से आपको ATM Card Services के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ATM Card से रिलेटेड कई सारी सर्विसेज आती रहती है !
  • जिसमें से आपको ATM Pin Generation के आप्शन पर क्लिक करना होता है !

SBI ATM Pin Change Kaise karen

  • इसके बाद आपको इसको अगले आप्शन में OTP या फिर Profile पासवर्ड को Validate करना होता है !
  •  इसमें अगर आप OTP validate करते है तो फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है !जिसको आपको वेरीफाई करना होता है !

SBI ATM Pin Change Kaise karen

  • अब आपको उस अकाउंट को सेलेक्ट को करना होता है! जिस अकाउंट के पिन नंबर को आप चेंज करना चाहते है !इसके बाद आपको Continue के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपको आपके द्वारा सेलेक्ट किये  हुए अकाउंट नंबर के एटीएम कार्ड शो होने लगते है !आप वहाँ से अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर चेंज कर सकते है !
  • पिन चेंज करने के लिए आपको 2 अंक अपने आप से डालना होता है !ये दोनों नंबर एटीएम के पिन के शुरूआती नंबर होते है !इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होता है !
  • जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करते है ! तो फिर दो डिजिट आपको बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाती है !
  • इस तरह से आपके एटीएम का नया पिन जो अपने शुरू में 2 अंक डाला था ! वो और बाद में जो दो अंक मेसेज से आया है ! वो सब मिलाकर कुल 4 अंक हो जाते है !

ध्यान दें –आपके द्वारा जो दो अंक  पिन के लिए सेट किये जाते है  ! वो आपके नए एटीएम पिन के शुरूआती के 2 डिजिट होते है !और फिर जो बाद में मोबाइल नंबर पर otp से आता है ! वो बाद के 2 डिजिट होते है  ! इस तरह से आपके पिन का 4 डिजिट पूरा हो जाता है !

How To Change SBI ATM Pin Throw ATM Machine ? एस बी आई का एटीएम पिन नंबर एटीएम मशीन से कैसे चेंज करें ?

अगर आपको  एटीएम पिन बदलना (SBI ATM Pin Change Kaise karen )  है ! और आपको इसे मशीन के माध्यम से चेंज करने में कोई परेशानी आ रही है ! तो आपको यहाँ पर हम पूरा प्रोसेस बताने वाले है ! अगर आप इस प्रोसेस से अपना SBI ATM Pin Change  करेंगे तो आसानी से हो जायेगा !

  • सबसे पहले आपको अपने घर के नजदीकी SBI ATM Machine में जाना होता है ! और वहाँ  पर आपको अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करना होता है !
  • इसके बाद आपके सामने कई सारे आप्शन दिखाई देते है ! इन सभी में आपको बैंकिंग के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसमें आपके सामने भी कई आप्शन शो होती है ! जिसमें से आपको SBI ATM Pin Change के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अब यहाँ पर आपको अपना पुराना 4 डिजिट का एटीएम पिन नंबर इंटर करना होता है ! इसके बाद आपको अपना नया पिन जी की अपनी इच्छा से चुनना होता है उसको अगले  आप्शन में भरे !
  • आपको फिर से एक बार नए वाले पिन को Enter करना होता है ! और सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना है !
  • इस तरह से आपका SBI ATM Pin Change सफलतापूर्वक हो जायेगा ! और आपको एक SMS भी मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा !
  • इस तरह से आप अपने SBI के ATM का Pin नंबर आसानी से चेंज कर पाते है !

यह भी पढ़े –NCS Portal Registration 2022 ,दस्तावेज और योग्यता

Leave a Comment

Index