SBI Card Pin Generation
SBI ATM Pin Kaise Bnaye : जैसा की आप लोग जानते है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश की सबसे बड़ी बैंक है ! जिसमें देश के लगभग सभी परिवारों का खाता है ! और रोज कितने लोग नए खाते ओपन करवाते है ! साथ ही साथ SBI अपने लोगो को पैसे निकालने आदि के लिए ATM प्रदान करती है ! SBI ATM में 4 अंको का एक पिन जिसको आपको खुद से ही Generate करना होता है ! तो ऐसे में यदि आप भी यह जानना चाहते कि sbi atm pin generation कैसे करें ? तो इसके लिए आपको जो भी प्रक्रिया फॉलो करनी होती है ! वह सब नीचे बताई जा रही है ! आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से State Bank Of India ATM Pin Generate कर पायेंगें !
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में पिन नंबर बनाने के लिए ( sbi atm pin generation ) के 4 तरीके है ! आप इन सभी तरीकों से अपना SBI Pin Generate कर सकते है !
यह भी पढ़ें –SBI ATM Pin Change Kaise karen ! एसबीआई एटीएम पिन चेंज ऑनलाइन
How To Generate SBI ATM Pin From ATM Machine || SBI Debit Card Pin Generation From ATM Machine :
- स्टेट बैंक के ATM में Pin Generate करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी SBI ATM Machine में विजिट करना होता है !
- आपको मशीन में कार्ड लगाना होता है ! अब आपके सामने कई सारे आप्शन आते है !
- आपको वहां पर अपनी Language सेलेक्ट करना होता है !
- इसके बाद आपको Pin Generation का आप्शन दिखाई देता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- आपको अपना अकाउंट नंबर दर्ज करना होता है ! और अगले आप्शन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होता है !और कन्फर्म के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- आपको एक मेसेज शो होता है ! जिसमें कि लिखा होता है कि आपका नया ATM Pin Generate हो चुका है !
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है ! जो की 2 दिनों तक वैलिड रहता है !
- आपको SBI बैंकिग > पिन चेंज का विकल्प चुनना होता है ! और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त otp को डालकर कन्फर्म करना होता है
- इस तरह से आप SBI का पिन Change कर पाते है !
- इस तरह से आप SBI ATM Machine से sbi atm pin generation की प्रक्रिया कर पाते है !
यह भी पढ़ें –SBI Customer Care Number : 18001234 24/7 Toll Free Number स्टेट बैंक शिकायत निवारण नंबर
SMS के माध्यम से एसबीआई पिन कैसे सेट करें ? How To Generate sbi atm pin Threw SMS
अगर आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक है ! तो फिर आप अपना SBI ATM Pin अपने फ़ोन से ही SMS के माध्यम से Generate कर सकते है !
- SMS के माध्यम से SBI Pin Generate करने के लिए आपको अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक द्वारा दिए गए नंबर पर SMS भेजना होता है ! SBI बैंक का नंबर SMS Number 567676 है !
- SMS भेजने का जो तरीका होता है ! वह यह है <Last 4 digit Of ATM Card No><last 4 digit Of A/c No > और इसको 567676 पर SMS करना होता है !
- अब आपके बैंक से Registered Mobile नंबर पर एक otp प्राप्त होता है ! जिसकी वैलिडिटी लगभग 2 दिन तक होती है ! आप 2 दिन के अन्दर अपने नजदीकी ATM में जाकर नया ATM Pin Generate करना होता है !
- इस तरह से आप SMS का माध्यम से SBI Debit Card Pin Generation अथवा sbi atm pin generation की प्रक्रिया को पूरा कर पाते है !