एसबीआई मासिक आय योजना क्या है? SBI Monthly Income Scheme in Hindi

पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग स्कीम की तरह ही अब SBI Monthly Income Scheme की शुरुआत हो चुकी है ! जिसमें अगर आप SBI मासिक आय योजना में अकाउंट ओपन करवाते है ! और महीने के हिसाब से पैसे निवेश करते है ! तो फिर आपको स्कीम के पूरा होने पर आप एक अच्छी रिटर्न मिलती है ! तो अगर आप भी मासिक आय योजना के बारे में नियम और फायदे क्या है  ? इसकी          पूरी जानकारी देने वाले है ! तो आज के इस लेख  में हम आपको SBI Monthly Income Scheme In hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे ! आप अंत तक हमारे साथ बने रहें !

एसबीआई मासिक आय योजना SBI Monthly Scheme 2022

SBI Monthly Income Scheme एक ऐसे स्कीम है ! जिसमें आप निर्धारित रकम जमा करके हर महीने बचत प्राप्त कर सकते है ! इसमें आपके द्वारा प्रत्येक महीने जमा किये गए पैसे को बैंक कुल जमा और व्याज के रूप में बराबर बाटता है  ! और फिर इसी आधार पर आपको क़िस्त मिलती है ! साथ ही आपको यह भी बताते चलें कि SBI Monthly Scheme Account आप किसी भी बैंक में ओपन करवा सकते है ! अगर आपका पहले से स्टेट बैंक में  Saving Account या फिर Current Account है ! तो आप  उसी अकाउंट से SBI Monthly  Saving Scheme Account को ओपन करवा सकते है ! लेकिन ध्यान रहें आपका वह अकाउंट उस समय एक्टिव हो !

SBI Monthly Income Eligibility 

  • स्टेट बैंक की इस स्कीम में निवेश करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए !
  • यह अकाउंट नाबालिक बच्चो के नाम पर ओपन किया जा सकता है !
  • इसमें आप  2 या 3  लोगो का जॉइंट अकाउंट ओपन कर सकते है !
  • बच्चो का अकाउंट अभिभावक संचालित करते है !
  • कोई भी विदेशी या फिर NRI अकाउंट नही ओपन करवा सकता है !

SBI Monthly Income Scheme Time Period 

स्टेट बैंक मासिक आय योजना में निवेश करने के लिए  बैंक द्वारा कुछ समय सीमा तय किया गया है ! जिसमें की अगर आप इस स्कीम  में अप्लाई करते है ! तो फिर आपको एक समय सीमा चुनना होता है !  फिर उसी के आधार पर पैसे महीने के हिसाब से जमा करने होते है !- SBI Monthly Income Scheme

  • 36 month  Means 3 Year
  • 60 month  Means 5 Year
  • 84 month Means 7 Year
  • 120 month  Means 10 Year

SBI Monthly Income Scheme Deposit Limit  

SBI Monthly Income Scheme  आपको आपके द्वारा चुने गए वर्ष में कम  से कम कुछ पैसे निवेश करना होता है ! तो आपको कम से कम कितने पैसे निवेश करने होते है ! वह सब नीचे बताया जा रहा है !

  • अगर आप 3 साल का अकाउंट ओपन करवाते है तो फिर आपको कम से कम 36000 रूपये निवेश करना होता है !
  • 5 साल का अकाउंट ओपन करवाते है ! तो फिर आपको  60000 रूपये तक जमा करना होता है !
  • वहीँ अगर आप 7 साल के लिए अकाउंट ओपन करवाते है तो फिर आपको कम से कम 80000 रूपये तक निवेश करना होता है !
  • 10 साल के अकाउंट में आपको 1लाख 20 हजार रूपये तक निवेश करना होता है !

Note : SBI Monthly Income Scheme में अधिकतम पैसा निवेश करने के की लिमिट नही निर्धारित की गई है ! इसमें आप अकाउंट ओपन करते समय कितनाभी पैसा जमा कर सकते है !

यह भी पढ़ें –SBI Utsav Fixed Deposit Scheme In Hindi.SBI उत्सव डिपोजिट स्कीम

SBI Monthly Income Scheme Interest Rate 2022

स्टेट बैंक मासिक आय योजना  में व्याज दर इस बार पर निर्भर करती है ! कि आपके अकाउंट में कितना पैसा निवेश किया है ! उसी के आधार पर बैंक आपका व्याज तय करती है ! SBI Monthly Income Scheme

  • अगर आप पैसा 3 से 5 साल के लिए जमा करते है तो फिर आपको 5.60 % वार्षिक व्याज मिला है !वहीँ अगर कोई 60 वर्ष से अधिक का व्यक्ति जमा करता है  तो फिर उसको 6.10 % से व्याज दिया जाता है !
  • 5 से 10 साल के लिए जमा करने पर आपको 5.65 % की दर से व्याज दिया जाता है ! 60 वर्ष से अधिक के व्यक्ति के लिए 6.45 % की दर से दिया जायेगा !

यह भी पढ़े –विडियो केवाईसी क्या है ? What Is video kyc in Hindi ?

SBI मासिक प्लान के फायदे : SBI Monthly Income Scheme Benefits.

  • स्टेट बैंक की इस स्कीम में जोखिम बिलकुल नही है !
  • इसमें अवधि का चुनाव करने की सुविधा है आप अपने हिसाब से समय का चुनाव कर सकते है !
  • अगर आप इस योजना  में निवेश करते है तो फिर आप अपने राशि का 75% भाग लोन के रूप में लें सकते है !
  • SBI कर्मर्चारियों ,पेंशनरों को इसमें 1 % अलग से व्याज दिया जाता है !
  •  इसमें आप कम से 36000  रूपये का निवेश कर सकते है अधिकम कोई सीमा नही निर्धारित की गई है !
  •  इसमें सीनियर सिटीजन के लिए व्याज दर सामान्य से 0.50 % अधिक है !
  • स्टेट बैंक के किसी दूसरी ब्रांच में इस खाते को आसानी से ट्रान्सफर किया जा सकता है !

यह भी पढ़ें –Paytm Post Paid Service in hindi पेटीएम पोस्टपेड क्या है ?

SBI Monthly Income Scheme Terms And Conditions

  • स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए आपके पास एक मुश्त राशि होनी चाहिए !
  • अकाउंट ओपन करते समय आप इसमें नामिनी का नाम भी ऐड कर सकते है !
  • स्कीम के पूरा होने से पहले बंद करने पर इसमें 2 % की दर से कटौती की जाती है !
  • खाता धारक की मृत्यु होने पर खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है !
  • आवश्यकता पड़ने पर आपको आपकी राशि का 75 % लोन के रूप में मिल सकता है !
  • स्कीम के पूरा होने पर अगर आपके अकाउंट में शून्य रूपये है !तो फिर आपको व्याज नही मिलता है !

नॉमिनी बदलने की सुविधा मिलती है ?

SBI मासिक आय योजना में अगर आप अपना अकाउंट ओपन करवाते है ! तो इसमें आपको नॉमिनी ऐड करने की सुविधा मिलती है ! इसके साथ-साथ इसमें यह सुविधा होती है की आप नॉमिनी का नाम कभी भी चेंज कर सकते है ! नॉमिनी व्यक्ति वह होता है जब खाता धारक की मृत्यु हो जाती है ! तो फिर उसका पूरा पैसा नॉमिनी को ही मिलता है !

Leave a Comment

Index