SBI Pension Seva Portal : जैसा की आप लोग जानते है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI देश की सबसे बड़ी बैंक है ! और इस बैंक का काम करने का तरीका भी दूसरी बैंकों से अलग होता है ! इस बैंक में ऐसे कई सारे सेवाएँ है जो अलग अलग तरह के लोगो के लिए लाभ दायक है ! जैसे बात करें तो स्टेट बैंक ने अपने यहाँ एक्टिव 55 लाख पेंशन खाता धारको के लिए एक नए पोर्टल SBI Pension Seva Portal की शुरुआत की है !
जिसमें सभी पेंशन धारको से सम्बंधित कई सारी योजनायें और नई – नई जानकारी दी जाएगी ! एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल की शुरुआत करने से सीनियर सिटीजन को अधिक परेशानी का सामना नही करना होगा ! और किसी भी काम के लिए बार-बार बैंक के चक्कर नही लगाना होगा ! तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको SBI Pension Seva के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है !साथ ही साथ आप इसमें कैसे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है ! यह भी बात करने वाले है ! –
SBI Pension Sewa Portal HighLights
Artical | SBI Pension Sewa Portal |
Inaugurator | SBI |
Beneficiary | Pensioner |
Apply Mode | Online |
Aim | Provide Online Services For Pensioner |
Official Website | Click Here |
SBI Pension Sewa Portal क्या है ?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सेवा पोर्टल एक प्रकार का पेंशन पोर्टल है ! जो की स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए और देश के सीनियर सिटीजन लोगो के लिए लौंच किया है ! बता दें की भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश में सबसे अधिक पेंशन धारको का अकाउंट अपने पास रखता है ! इसमें लगभग 55 लाख लोगो का पेंशनर अकाउंट है ! इसलिए हम कह सकते है की यह पोर्टल पूरी तरह से देश के वरिष्ठ नागरिको के लिए समर्पित है !
एसबीआई पेंशनर पोर्टल के लाभ SBI Pension Portal Benefits
- पेंशन धारक इस पोर्टल के माध्यम से रजिस्टर्ड ई- मेल का उपयोग करके अपने पेंशन की पर्ची प्राप्त कर सकते है !
- इस पोर्टल के माध्यम से बैंक दूसरी बचत योजनाओं के बारे में भी निवेश करने की जानकारी देती है !
- अगर आप इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते है ! तो फिर आप अपने जीवन प्रमाण पत्र को किसी भी SBI की ब्रांच में जमा कर सकते है !
- पेंशन भुगतान के सम्बन्ध में आपको एक मेसेज भेज कर अप्रूवल लिया जाता है !
SBI Pension Portal के द्वारा दी जाने वाली
अगर आप SBI Pension Sewa Portal का लाभ ले रहें है ! तो आपको इस पोर्टल के माध्यम से स्टेट बैंक निम्न सेवाएँ देता है ! जैसे –
- पेंशन पोर्टल पर पेंशनर अपनी प्रोफाइल देख सकते है !
- पोर्टल के माध्यम से ग्राहक एरियर कैलकुलेटर शीट भी डाउनलोड कर पाते है !
- पेंशन पोर्टल पर आप अपने जीवन प्रमाण पत्र का स्टेटस भी देख सकते है !
- इसके अतिरिक्त आप कई तरह की दूसरी बचत सेवाओं की जानकारी कर पाते है !
यह भी पढ़े –Student Credit Card Yojana Apply ! स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं ?
पेंशन सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? SBI Penison Sewa Portal Online Registration
अगर आप एक पेंशन धारक है ! स्टेट बैंक में आपका पेंशन अकाउंट है ! और आप इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है ! तो इसके लिए आपको जो भी प्रोसेस करने होते है ! वह सब नीचे बतायें है ! –
- इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले SBI Pension Sewa Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
- यहाँ पर आपको सबसे पहले HomePage पर Registration का आप्शन शो होता है !
- यहाँ पर आपको New User Registration का आप्शन दिखाई देता है !आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बार आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है! जिसमें आपको अपना अकाउंट नंबर और डेट ऑफ़ बिर्थ डालकर Next के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद अगले पेज में आपसे कुछ और डिटेल्स फिल करने को कहा जाता है ! और फिर ईमेल पर एक वेरिफिकेशन लिंक जाता है ! जिसको आपको वेरीफाई करना होता है ! उसके बाद आपका SBI Pension Seva Portal Registration Process पूरा हो जाता है !
एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल लॉग इन – SBI Pension Sewa Portal Login Process
अगर अपने आपने SBI Pension Seva Portal पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन किया है ! और आप इसमें लॉग इन करना चाहते है तो इसके लिए आपको जो भी प्रोसेस फॉलो करना होता है ! वो सब नीचे बताये जा रहें ! –
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन या फिर कंप्यूटर में SBI Pension Seva Portal की ! आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होता है !
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होता है ! जिस पर आपको LogIn के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- नए पेज में आपको अपना User Id और पासवर्ड डालकर LogIn के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इस तरह से आप SBI Pension Seva Portal LogIn Process को पूरा कर पाते है !
SBI Pension Sewa Portal HelpLine Number
यदि आपको इस पोर्टल के बारे में कोई भी जानकारी करनी है ! या फिर आपको इस पोर्टल पर कोई भी शिकायत करनी है तो इसके लिए स्टेट बैंक ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ! जिससे आप उनसे संपर्क कर सकते है !-
- आप इस लिंक के माध्यम से अपने राज्य के 👉 SBI Pension Sewa Portal HelpLine Number पर संपर्क कर सकते है !