SBI Whatsapp Banking Service अब बैलेंस पता करें फ़ोन से

SBI Whatsapp Banking Service :- जैसा की आप लोग जानते है ! कि सभी बैंक अपने ग्राहकों  को लुभाने के  लिए कुछ  ना कुछ नई स्कीम ! या  फिर नई फीचर लाती रहती है! जिससे लोगो को  अधिक से अधिक लाभ दिया जा सके ! और नए नए ग्राहकों को अपनी ओर लुभाया जा सके ! और इसी क्रम में देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने इस बार अपने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित के लिए एक नया सिस्टम अपने बैंकिंग फैसिलिटी  में जोड़ा है ! इस नए सर्विस के बदौलत स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अब अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए whatsapp  पर भी मौजूद है !

इस तरह  से कहा जा सकता है ! की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI ने अपने  ग्राहकों के SBI Whatsapp Banking Service की शुरुआत कर दी है ! SBI  के  इस नए फीचर  के अंतर्गत आपको अपना SBI Account balance  चेक  करने  के लिए किसी  दुसरे एप्प को डाउनलोड करने की जरुरत नही है  ! और  ना  ही आपको  ब्रांच जाने  की  जरुरत है ! आपको अपने  फ़ोन से  घर  बैठे ही अपने अकाउंट बैलेंस का  चुकियों  में पता  लग जायेगा ! अपने कस्टमर्स  को अच्छी सेवा देने के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ! कस्टमर्स के लिए इस नए फीचर को है ! 

Table of Contents

Key Highlights Of SBI Whatsapp Banking

SBI New Facility
Artical SBI WhatsApp Banking Service
Bank SBI
Facility Online Balance Check And Mini Statement
Beneficiary SBI Customers
Website Click Here

कौन कौन सी सुविधाएँ मिलेगी 

भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा शुरू की गयी इस नई सुविधा के अंतर्गत जो सुविधा SBI ग्राहकों को दी जा रही है ! वह है की  एक तो आप अपने फ़ोन से whatsapp  बैंकिंग  की  मदत  से अपना  बैंक  अकाउंट  बैलेंस आसानी  से  देख पाएंगे ! और  इसके  साथ – साथ आप  अपने  द्वारा  किये  गए  सभी transaction का  एक मिनी  स्टेटमेंट आसानी  से अपने  whatsapp  पर प्राप्त  कर सकेंगे  ! बता दें की  जब से  SBI ने  इस फीचर की आधिकारिक  घोषणा की है ! तब से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहकों में इस नए फीचर को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला है !  

स्टेट बैंक ने Tweet कर के दी आधिकारिक जानकारी 

बता दिया जाये की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा लागू की जाने वाली इस सर्विस की जानकारी ! स्टेट बैंक ऑफ़  इंडिया के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गयी है ! लोगो का मानना यह है ! की SBI ने इस  नई सर्विस को लाकर अपने  द्वारा जुड़े हुए  करोड़ो  लोगो  के हित में एक बड़ा  फैसला  लिया  है  !लोगो का  मानना  यह है ! की इस नए  फीचर से लोगो को अपना बैलेंस देखने ! और मिनी स्टेटमेंट्स  देखने के लिए  बैंक नही जाना होगा ! और इससे बैंक में होने वाली भीड़ कम होगी और इसके साथ साथ  कस्टमर्स का समय भी बचेगा !

नही पड़ेगा कोई चार्ज –

स्टेट बैंक के द्वारा जब से इस नए फैसिलिटी के बारे में घोषणा की गयी है ! तब  से कस्टमर के मन में  एक संशय बना हुआ है ! की कहीं इस सुविधा का लाभ लेने  के लिए स्टेट बैंक को  कोई चार्ज  तो नही  देना होगा ! प्रायः यह  देखा जाता है ! की सभी बैंक अपने  द्वारा  दी जाने फैसिलिटी के लिए कुछ ना कुछ चार्ज जरुर काटती है !  इसलिए लोगो  के मन में ऐसा प्रश्न है ! की इसके  लिए भी  कोई  चार्ज तो नही देना होगा ! लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दिया जाये ! कि अभी  के लिए  भारतीय स्टेट बैंक ने  इस स्कीम  को बिलकुल  मुफ्त किया  हुआ है ! और भविष्य  में अगर इस सुविधा में कोई चार्ज लगता है ! तो इसके बारे में अभी कुछ नही खा जा सकता है !

कैसे मिलेगा सुविधा का लाभ 

SBI WhatsApp  Banking  Service  कि  मदत  से सभी  SBI कस्टमर  आसानी   से ! अपना  बैंक  अकाउंट  बैलेंस  और  अपने  द्वारा  किये  गए transaction का एक मिनी स्टेटमेंट्स देख सकते है ! और इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपना एक WhatsApp मोबाइल नंबर जारी किया है ! जिसको  आपको  अपने  मोबाइल  नंबर सेव  करके  WhatsApp  पर  HI  लिखकर  Message  भेजना  होगा  ! और  फिर आप आसानी से बैंक  मिनी स्टेटमेंट्स और अपना बैलेंस चेक कर सकते है !

यह भी पढ़े –UP Pariwar Kalyan Card 2022 ऑनलाइन अप्लाई ,पात्रता तथा कार्यविधि

SBI WhatsApp Banking Service Registration 

SBI Whatsapp Banking Service  : इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको जो भी स्टेप्स फॉलो करने होते है ! वो सब नीचे आपको नीचे बताये जा रहें है ! आप स्टेप्स के माध्यम से आसानी से इस सुविधा में अप्लाई कर पाएंगे ! 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक में रजिस्टर फ़ोन नंबर में मोबाइल नंबर वाला आप्शन ओपन करें !
  • इसके बाद आपको Message में WAREZ लिखे और स्पेस में अपना अकाउंट नंबर डाले !
  • अब आपको इस 7208933148 मोबाइल नंबर पर SMS करना होता है ! 
  • इसके बाद आपको SBI की तरफ से आपके WhatsApp नंबर पर 90226 90226  इस नंबर का Mesaage आयेगा !
  • इस तरह से इसका मतलब होता है की आपका रजिस्ट्रेशन सफल हो गया है !
  •  अब आपको SBI के द्वारा दी जाने वाली सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए HI लिखकर send करना होगा !
  • Send के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके WhatsApp पर सर्विस मेनू खुलकर आ जायेगा !
  • यहाँ पर आपको जो भी जानकारी चाहिए होती है ! आपको वो वाला Menu सेलेक्ट करना होता है !
  • फिर आप Mesaage करके अपनी Query को लिखकर भेज सकते है !

क्रेडिट कार्ड होल्डर के लिए प्रोसेस 

अगर किसी के पास SBI का क्रेडिट कार्ड है ! तो ऐसे में SBI क्रेडिट कार्ड धारक भी SBI की WhatsApp बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है !और  इसके लिए  क्रेडिट कार्ड  धारक को  9004022022 पर अपने  WhatsApp से  OPTIN टाइप करके  send करना  होगा ! इसके अतिरिक्त ग्राहक अपने मोबाइल नंबर से इस मोबाइल नंबर पर 08080945040 पर मिस्ड कॉल देकर कर सकते है ! बता दें की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको मोबाइल एप्प के Signup करना होगा !

Leave a Comment

Table of Contents

Index