SBI Account Opening : 2023
SBI Zero Balance Account Kaise Khole : भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इडिया सभी सरकारी बैंकों में से सबसे बड़ी बैंक मानी जाती है ! यह बैंक सभी ग्राहकों को अच्छी से अच्छी सुविधाएँ उपलब्ध कराती हैं ! वर्तमान समय में ज्यादातर लोग इस बैंक में खाता खोलवाने के लिए प्रेरित होते हैं ! क्योंकि यह एक विश्वसनीय बैंक है !
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया समय समय पर नए नए फीचर जारी करती है ! इस बार SBI ने भी जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा जारी कर दी है ! इस तरह के बैंक अकाउंट में आप जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं ! और सबसे खास बात यह है कि इस अकाउंट को सभी घर बैठे मोबाइल से भी खोल सकते हैं ! यह खाता कोई भी नागरिक खोल सकता है !
यह भी पढ़ें : SBI Account 5 मिनट में कैसे खोलें , जाने न्यू प्रोसेस
अब हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से SBI Zero Balance Account Kaise Khole के बारे में प्रोसेस बताने वाले हैं ! यदि आप भी SBI बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना चाहते हैं ! तो इस पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करना है जिससे आसानी से बैंक खाता खोल सको !
जीरो बैलेंस अकाउंट आप मोबाइल से खोल सकते हैं ! इस अकाउंट में कोई बैलेंस मेंटेन करने की जरुरत नहीं होती है ! इसमे आप मिनिमम या जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं ! इसके साथ-साथ आपको डेबिट कार्ड भी दिया जाता है जोकि डाक माध्यम से आपके आधार पते पर पंहुच जाता है !
Benefits of SBI Zero Balance Account Opening
SBI जीरो बैलेंस अकाउंट से लाभ : भारतीय स्टेट बैंक सबसे अच्छा तथा ज्यादा प्रचलित बैंक है ! यह अपने ग्राहकों को हमेशा अच्छी सुविधाएँ देता है ! इस बैंक से लोगों को बहुत से लाभ मिलते हैं जोकि इस प्रकार हैं –
- इस खाते का सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह खाता जीरो बैलेंस से खोला जाता है ! इसलिए इस खाते को सभी खोलवा सकते हैं !
- इस खाते में आप कम से कम यानि जीरो रुपये भी रख सकते हैं !
- कम बैलेंस होने पर या फिर लेन देन पर बैंक कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं काटती है !
- यह खाता एक बचत खाता होता है ! इस खाते को सभी खोलवा सकते हैं !
- यह बैंक अकाउंट ऑनलाइन तरीके से घर बैठे खोला जा सकता है !
- जीरो बैलेंस खाता होने पर भी डेबिट कार्ड सुविधा उपलब्ध है ! और यह डेबिट कार्ड आपके घर पर डाक के माध्यम से पंहुच जाता है !
Document Required for SBI Zero Balance Account Opening
आवश्यक दस्तावेज : दोस्तों अब आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में भी जीरो बैलेंस अकाउंट खोलवा सकते हैं ! यह बैंक की तरफ से बहुत बड़ी खुशखबरी है ! खाता खोलने से पहले आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना जरुरी है ! जोकि इस प्रकार हैं –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- स्मार्ट / एंड्राइड मोबाइल फोन
- आधार रजिस्टर्ड चालू मोबाइल नम्बर ( kyc के लिए )
- पासपोर्ट साइज फोटो
यह भी पढ़ें : sbi atm pin generation !! एसबीआई एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाये
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें
दोस्तों अगर आप भी अपने पैसे को बचत करने की सोच रहे हैं ! तो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आप लोगों के लिए एक नया प्लान जीरो बैलेंस अकाउंट लेकर आया है ! इसमें कोई भी खाता खोल सकता है ! यह खाता जीरो बैलेंस से खोल सकता है तथा इसमें जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं! तो अब हम आप लोगों को SBI Zero Balance Account Kaise Khole के बारे में प्रोसेस बताने वाले हैं !
Step#1
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में जाना है और yono एप्प टाइप करना है !
Direct Link YONO App : click here
- क्लिक करने के बाद कुछ ऐसा इंटरफेस शो करेगा !
- अब आपको इंस्टाल पर क्लिक करके APP इंस्टाल कर लेना है !
- एप इंस्टाल करने के बाद चालू करने के लिए आपसे परमिशन पूछेगा , जिसे आपको Allow बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपको New to SBI आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है !
- इस आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर दो आप्शन Digital saving account तथा Insta Saving Account दिखेंगे !
- जिसमें आपको Insta Saving Account के आप्शन पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते नया पेज ओपन हो जायेगा !
यह भी पढ़ें : SBI KYC Form PDF Download In Hindi | SBI KYC Form Kaise Bhare
Step#2
- नया पेज ओपन होने पर आपको Apply New पर क्लिक कर देना है ! जिसके बाद आपको 2 आप्शन apply new या resume का आप्शन दिखेगा ! अब यदि आप नए हैं तो apply new पर क्लिक करना है और यदि पहले से रजिस्टर्ड हैं तो resume पर क्लिक करना है ! हम आपको apply new पर क्लिक करके बतायेंगे !
- अब नया पेज मोबाइल नबर से सम्बंधित होगा , आप जो मोबाइल नम्बर खाते पर लगाना चाहते हैं ! उसे बॉक्स में इंटर करना है , जिसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर otp जाएगी !
- otp को बॉक्स में भरकर सत्यापित कर देना है !
Step#3
- यह स्टेप आपके पासवर्ड क्रिएट करने का होगा ! इसमें आपको create password वाले बॉक्स में कम से कम 8 अंको वाला कोई अल्फान्यूमेरिक डालना है ! जिसे दोबार डालकर answer को सेलेक्ट कर पासवर्ड तैयार कर लेना है !
- और इस पेज को सेव कर देना है !
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा जोकि आधार नम्बर से रिलेटेड होगा !
- आधार कार्ड को सेव करने के लिए स्क्रीन पर तीन आप्शन खुल कर आयेंगे जिसमें पहला आधार स्कैन करने का होगा तथा दूसरा आधार नम्बर इंटर करने का होगा और तीसरा आधार पर लिखी वर्चुअल आईडी लिखने का होगा ! आधार सेव करने के लिए किसी एक आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है !
- आधार सेव हो जाने के बाद आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर otp जाएगी ! जिसे आपको इस फॉर्म में भरकर वेरीफाई कर लेना है !
- इसके बाद आपको व्यक्तिगत विवरण भरना है जोकि आपके आधार पार दिया गया हो और पेज को सेव कर लेना है !
यह भी पढ़ें : SBI ATM Pin Change Kaise karen ! एसबीआई एटीएम पिन चेंज ऑनलाइन
Step#4
- इस स्टेप में आपको पैन कार्ड से सम्बंधित डिटेल्स भरनी है !
- पेज में पैन नम्बर का आप्शन दिखेगा , जिसमें आपको 10 अंकों का पैन नम्बर इंटर करना है ! और पेज को सेव कर देना है !
- पैन कार्ड डिटेल्स सेव हो जाने के बाद इनकम डिटेल्स के बारे में पूछेगा !
- जिसमें आपको वार्षिक आय तथा आय का स्रोत भरना है और धर्म जाति की डिटेल्स को सेव कर देना है !
Step#5
- इस स्टेप में आपको नॉमिनी डिटेल्स भरना है ! नॉमिनी डिटेल्स आप नॉमिनी का आधार कार्ड स्कैन करके भबी कर सकते हैं !
- या फिर मैन्युअल एंट्री भरकर भी डिटेल्स सेव कर सकते हैं ! आप के पास दोनों आप्शन उपलब्ध होंगे !
Step#6
- इस स्टेप में आपको ब्रांच सेलेक्ट करना है , जिसमें आपको अपने लोकेशन के हिसाब से नजदीक के ब्रांच का चयन कर लेना है !
- और डिटेल्स को सेव कर देना है !
- इसमें अब नीचे सिग्नेचर मार्क करना है , जिसे भरकर सेलेक्ट कर लेना है ! अब आपके मोबाइल नम्बर पर otp जायेगी ! जिसे आपको यंहा भरकर सत्यापित कर देना है !
यह भी पढ़ें : SBI Customer Care Number : 18001234 24/7 Toll Free Number स्टेट बैंक शिकायत निवारण नंबर
Step#7
- इस स्टेप में आपको डेबिट कार्ड अप्लाई करने की डिटेल्स सेव करनी है !
- डेबिट कार्ड पर जिसका नाम सेव हो वह नाम इस बॉक्स में इंटर कर देना है ! इंटर कर डिटेल्स को सेव कर देना है !
- इसके बाद आप इन्टरनेट बैंकिंग सेवाएँ भी एक्टिव कर सकते हैं !
- इस प्रकार आपके द्वारा SBI Zero Balance Account Kaise Khole की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ! और आपका खाता सफलता पूर्वक चालू हो जायेगा !
Note – यदि आपको एसबीआई जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खोलवाने में कोई परेशानी आ रही है ! तो आप हमारे इस youtube विडियो के माध्यम से भी अकाउंट ओपन करा सकते हैं ! विडियो में आपको बहुत ही सहायता मिलेगी !
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Fuwn7Z3eyyc[/embedyt]
Post Conclusion
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से SBI Zero Balance Account Kaise Khole के बारे में बताया है ! तथा जीरो बैलेंस खाता से जुड़े लाभ भी बताये हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !