UP Shramik Card : 2023
Shramik Card Kaise Banaye : उत्तर प्रदेश राज्य सरकार , राज्य के सभी मजदूर / प्राइवेट / असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए एक लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड बनवा रही है ! यह कार्ड बनवाने के लिए LMIS पोर्टल जारी किया है ! इस पोर्टल पर सभी लेबर वर्ग के लोग रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ! रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस बहुत ही आसान है , लेबर कार्ड आप मोबाइल से भी बना सकते हैं !
आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Shramik Card Kaise Banaye का प्रोसेस बताने वाले हैं ! इस पोस्ट में दिये गए स्टेप्स को फालो कर आसानी से श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं ! 18 – 60 वर्ष की उम्र के सभी मजदूर वर्ग के लोग इस योजना में आवेदन कर सकते हैं! जब आपका यूपी. श्रमिक कार्ड बन जाता है तो आपको राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा ! क्योंकि श्रमिक कार्ड बनने से आप एक बेरोजगार की केटेगरी में आ जाते हैं !
यह भी पढ़ें : UP Shramik Card Registration !! घर बैठे मोबाइल से श्रमिक कार्ड बनाये
UP Shramik List 2023
आर्टिकल का नाम | श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन |
जारीकर्ता | उत्तरप्रदेश राज्य सरकार |
जारीवर्ष | 2022 |
विभाग | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय |
लाभार्थी | सभी मजदूर वर्ग के लोग |
उद्देश्य | लेबर वर्ग को राज्य की योजनाओं का लाभ पंहुचाना |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन |
आवेदन शुल्क | 40/- |
ऑफिसियल वेबसाइट | click here |
यूपी श्रमिक कार्ड के अंतर्गत राज्य सरकार की बहुत सी योजनाओं को शामिल किया गया है ! जैसे श्रमिक कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं ! यह कार्ड एक प्रकार से बेरोजगार तथा मजदूर होने की विशिष्ट पहचान कराता है ! Shramik Card Kaise Banaye
यू.पी. श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन से लाभ
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार श्रमिक कार्ड धारकों को बहुत से लाभ देती हैं ! सभी मजदूर या बेरोजगार वर्ग के लोग इसमें आवेदन कर लाभ ले सकते हैं ! श्रमिक कार्ड के लाभ कुछ इस प्रकार से हैं !
- आयुष्मान भारत कार्ड योजान
- मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
- मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
- आवासीय विद्यालय योजना
- कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
- कन्या विवाह अनुदान योजना
- आवास सहायता योजना
- शौचालय सहायता योजना
- चिकित्सा सुविधा योजना
- आपदा राहत सहायता योजना
- महात्मा गाँधी पेन्शन योजना
- गम्भीर बीमारी सहायता योजना
- मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
यह भी पढ़ें : shramik card online registration कैसे करें? यह है रजिस्ट्रेशन करने का सबसे आसान तरीका
श्रमिक कार्ड के बनाने के लिये आवश्यक दस्तावेज
Document for Shramik Card : अगर आप एक मजदूर वर्ग की केटेगरी में आते हैं ! या फिर बेरोजगार होकर रोजगार की तलाश में हैं! तो आप सब के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार श्रमिक कार्ड बनवा रही है ! श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए !
- आधार कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्वयं घोषणा पत्र ( पोर्टल पर मिल जाएगा )
श्रमिक कार्ड के लिए पात्रता
Eligibility for Shramik Card : श्रम मंत्रालय द्वारा श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की गयी हैं ! इन पात्रताओं को पूरा करने वाले नागरिक श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से हैं –
- आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए !
- आवेदक की उम्र 18 – 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए !
- आवेदक किसी क्षेत्र में कार्य कर रह हो !
- इसमें आवेदक पिछले 12 महीने में कम से कम 3 महीने से काम कर रहा हो !
- आवेदक के पास ऊपर दिए गए सभी दस्तावजे होने चाहिए !
यह भी पढ़ें : e-Shram Card Online Registration, सभी योजनाओं में लगेगा ई-श्रम कार्ड
यू.पी. श्रमिक कार्ड किसके लिए बनता है ?
श्रमिक कार्ड विशेषकर मजदूर वर्ग के लिए बनता है जोकि किसी ना किसी क्षेत्र में काम कर रह हैं ! श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए कुछ वर्ग निर्धारित किये गए है जोकि इस प्रकार से हैं !
- बेल्डिंग का कार्य
- बढ़ई का कार्य
- रोलर चलाना
- राजमिस्त्री का कार्य
- प्लम्बरिंग
- लोहार
- मिक्सर चलाने का कार्य
- पुताई
- इलेक्ट्रिक वर्क
- हथौड़ा चलाने का कार्य
- सुरंग निर्माण
- टाइल्स लगाने का कार्य
- चट्टान तोड़ने का कार्य या खनिकर्म
- मार्बल एवं स्टोन वर्क
- चौकीदारी – निर्माण सथल पर सुरक्षा प्रदान करने के लिये
- निर्माण स्थल पर लिपिकीय व लेखा कार्य करने वाले कर्मकार
- सीमेन्ट, कंकरीट, ईंट ढोने का कार्य करने वाले
- बांध, पुल, सड़क निर्माण या भवन निर्माण से सम्बन्धित कोई संक्रिया
- बाढ़ प्रबन्धन
- अग्निशमन प्रणाली की स्थापना व मरम्मत
- बडे यांत्रिक कार्य – मशीनरी, पुल का निर्माण का कार्य
- मकानों/भवनों की आन्तरिक सज्जा का कार्य
- खिड़की, ग्रिल, दरवाजे आदि की गढ़ाई व स्थापना का कार्य
- माड्यूलर किचन की स्थापना
- ईंट भट्ठों पर ईट निर्माण कार्य
- मिट्टी, बालू, मौरंग खनन कार्य
- सुरक्षा द्वार व अन्य उपकरणों की स्थापना का कार्य
- लिफ्ट व स्वचालित सीढी की स्थापना का कार्य
- सीमेन्ट, ईंट आदि ढोने का कार्य
- मिट्टी का काम
Shramik Card Registration Kaise Kare
UP Shramik Card Kaise Banaye : आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Shramik Card Kaise Banaye प्रोसेस बताने वाले हैं! Shramik Card Registration के लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
- सबसे पहले आपको श्रमिक कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक upbocw.in पर क्लिक करना है !
- क्लिक करने होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से शो करेगा !
- जिसमें आपको श्रमिक पंजीयन आवेदन करें का आप्शन दिखाई देगा ! जिस पर आपको क्लिक का देना है !
- क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा जोकि रजिस्ट्रेशन पेज होगा ! जिसमें आपको आधार नम्बर इंटर कर देना है !
- आधार नम्बर भरने के बाद मंडल तथा जिला का चयन कर लेना है! और उसी के नीचे मोबाइल नम्बर डालकर आवेदन / संशोधन करें पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके मोबाइल नम्बर पर otp जाएगी जिसे इंटर कर प्रमाणित कर लेना है !
- otp प्रमाणन हो जाने के बाद कुछ जानकारी खुल कर आ जाएगी जिसे आधार कार्ड से भरना है ! और घोषणा पढ़कर टिक कर देना है ! और आधार सत्यापन पर क्लिक कर देना है !
यह भी पढ़ें : Shram Card : इन आवेदकों के खाते में आने लगा ई-श्रम का पैसा, आपका नहीं आया तो तुरंत करें ये काम
- इस प्रकार अंत में फॉर्म का एक बड़ा पेज खुल जायेगा ! जिसमें कई स्टेप दिए गए होंगे जैसे – आवेदक का पत्र व्यवहार पता, आवेदक का स्थायी पता, नॉमिनी का विवरण, बैंक का विवरण, डॉक्यूमेंट अपलोड / संलग्न का विवरण ( स्वयं घोषणा पत्र के साथ ), भाग 2 मे- श्रमिक के परिवार के सदस्यों का विवरण आदि भरना है !
- और आपको 40 रुपये का शुल्क भुगतान करना है ! शुल्क भुगतान के लिए किसी एक माध्यम जैसे – नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड , UPI, QR Code आदि से कर सकते हैं !
- शुल्क भुगतान हो जाने पर आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा, ऐसा मैसेज आपको स्क्रीन पर शो करेगा !
- मैसेज में आपको आवेदन संख्या, पंजीयन शुल्क , भुगतान तिथि तथा भुगतान संख्या शो करेगा !
- इस प्रकार से आपका Sharam Card Registration का प्रोसेस पूरा हो जायेगा !
- और यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से नगर निगम / ब्लाक पंहुच जायेगा !
- सम्बंधित आधिकारी निरिक्षण कर श्रमिक कार्ड पोर्टल पर अपलोड कर देंगे ! और आप वंहा से डाउनलोड कर सकते हैं ! श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस इसी पोस्ट में अगले स्टेप में बताया गया है !
यह भी पढ़ें : Pan Aadhaar Link करना बहुत जरुरी,नहीं जोड़ा तो हो सकते हैं यह भारी नुकसान
श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
यूपी श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन के बाद लगभग 3 दिनों में बनकर तैयार हो जाता है ! श्रमिक कार्ड कुछ इस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं !
- डाउनलोड करने के लिए आपको श्रमिक कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक upbocw.in पर क्लिक करना है !
- होमपेज में आपको ऊपर श्रमिक का टैब दिखेगा, जिस पर जाना है!
- जिसमें आपको श्रमिक सर्टिफिकेट का आप्शन मिलेगा , जिस पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें आपको आधार कार्ड संख्या या पंजीयन संख्या इंटर कर देनी है ! और नीचे दिया गया कैप्चा कोड इंटर कर देना है !
- और Search के बटन पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही आपका लेबर कार्ड / श्रमिक कार्ड की इमेज शो करने लगेगी ! जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट करा सकते हैं !
- इस प्रकार से श्रमिक कार्ड / लेबर कार्ड का डाउनलोड करने का प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा !
निष्कर्ष – Shramik Card Kaise Banaye
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से Shramik Card Kaise Banaye के बारे में बताया है ! तथा श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें के बारे में भी बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !