Shree Ann Yojana : 2023
Shree Ann Yojana Kya Hai : फरवरी 2023 में जारी बजट में श्री अन्न योजना का ऐलान किया गया है ! बहुत से लोगों के यह सवाल आते है कि श्री अन्न योजना क्या है तथा इसके अंतर्गत क्या आएगा ! इस योजना से हम लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा तथा इसका लाभ हम लोग किस प्रकार ले सकेंगे ! तो अब आप लोगों को इस पोस्ट में Shree Ann Yojana Kya Hai के बारे में बताने वाले हैं !
बजट 2023 में एक नयी योजना जारी करने की घोषणा की गयी है ! इस योजना का नाम श्री अन्न योजना है ! इस योजना में मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा , जिसका सीधा लाभ किसानो को मिलेगा ! तथा आम आदमी को भी इसका लाभ मिलेगा ! मोटा अनाज खाने से व्यक्ति का स्वास्थ्य भी सही रहता है !
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana 2023 :अब सबको मिलेगा घर, बजट में हुआ बड़ा ऐलान
Overview Shree Ann Yojana
योजना का नाम | श्री अन्न योजना |
जारीकर्ता | वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण |
जारीवर्ष | फ़रवरी 2023 |
लाभार्थी | सभी किसान |
उद्देश्य | मोटे अनाज उत्पादन को बढ़ावा देना |
आवेदन प्रकार | अभी उपलब्ध नहीं |
ऑफिसियल वेबसाइट | अभी उपलब्ध नहीं |
जैसा कि आप सभी को पता है कि बजट में हमेशा आवास , कृषि ,किसान , महिला सम्मान आदि को प्राथमिकता दी जाती हैं ! भारत एक कृषि प्रधान देश है ! इसलिए सरकार ने इस बजट में भी कृषि कार्य मुद्दों को उभारा है !
श्री अन्न योजना का उद्देश्य (Shree Ann Yojana Kya Hai)
इस योजना का उद्देश्य मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देना है, जिससे किसानों की आय में बढ़ोत्तरी आ सके ! इस मोटे अनाज को लोगों तक पहुचाया जायेगा, जिससे उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी ! मोटे अनाज में बाजरा के उत्पादन को प्राथमिकता दी गयी है !
मोटे अनाज को मिलेट्स कहा जाता हैं, श्री अन्न योजना के तहत सरकार मोटे अन्नाज के उत्पादन को बढ़ाने के लिए किसानो की आर्थिक रूप में मदद करेगी ! श्री अन्न यानि मोटे अनाज पर रिसर्च करने के लिए हैदराबाद में बाजरा अनुसंधान भी खोला जायेगा !
यह भी जरुरी है : Union Budget 2023 : ये पांच बड़े बदलाव जिनका सीधा असर आपकी जेब पर
Shrii Ann Yojana से लाभ
इस योजना से किसानों को बहुत से लाभ प्राप्त होंगे इसके माध्यम से किसानों की आय में बढ़ोत्तरी मिलेगी श्री अन्न योजना के लाभ कुछ इस प्रकार हैं –
- श्री अन्न योजना केंद्र सरकार की योजना है , इसलिए इसका लाभ सभी राज्यों के किसान ले सकेंगे !
- इस योजना के तहत मोटे अनाज उत्पादन में किसानों को सरकार आर्थिक मदद देगी !
- अन्न योजना की सबसे खाश बात यह है कि इसके उत्पादन से लोगों तक शुद्ध तथा स्वच्छ अनाज पहुचाया जा सकता है !
- इसका उत्पादन सभी छोटे या बड़े किसान कर सकते हैं , सभी को बराबर प्रोत्साहन मिलेगा !
- श्री अन्न योजना के तहत अनाज उत्पादन के लिए कम पानी की आवश्यकता पड़ेगी ! तथा इसका उत्पादन अन्य फसलों की अपेक्षा कम समय में हो जायेगा !
- श्री अन्न योजना में उत्पादित फसलों से खेत की मिट्टी की उर्वरा शक्ति को भी बढाया जा सकता है !
श्री अन्न योजना में आने वाली फसलें
इस योजना में मोटे अनाज को मिलेट्स भी कहते हैं ! केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर कहा है कि भारत को ग्लोबल हब फार मिलेट बनाना है ! भारत हमेशा से कृषि के मामले में शीर्ष पर रहा है ! सर्वे के अनुसार पता चलता है कि भारत में कुल क्षेत्रफल में 51 प्रतिशत भाग पर कृषि होती है ! इसलिए भारत कृषि प्रधान देश कहलाता है !
मोटे अनाज में प्राथमिक स्थान पर ज्वार , बाजरा , रागी , कुटकी, कोदो , चीना आदि फसले आती हैं ! इस किस्म की फसलों में कम पानी का प्रयोग होता है तथा बुवाई से लेकर कटाई के बीच का समय भी अन्य फसल की अपेक्षा कम लगता है !
यह भी जरुरी है : Pan Aadhar लिंक करना बहुत जरुरी नहीं जोड़ा तो हो सकते हैं ये बड़े नुकसान
FAQs : Shree Ann Yojana Kya Hai
प्रश्न : श्री अन्न योजना क्या है ?
उत्तर : श्री अन्न योजना केंद्र सरकार की योजना हैं इस योजना में मोटे अनाज के उत्पादन की बात कही गयी है ! जैसे – बाजरा , ज्वार , मक्का , रागी आदि !
प्रश्न : श्री अन्न योजना कब और किसके द्वारा शुरू की गयी है?
उत्तर : श्री अन्न योजना की शुरुआत फ़रवरी 2023 में निर्मला सीतारमण के द्वारा की गयी है ! इस योजना की घोषणा बजट के आने पर की गयी है !
प्रश्न : अन्न योजना का आवेदन कब से शुरू होगा ?
उत्तर : श्री अन्न योजना के शुरुआत की अभी तक कोई ऑफिसियल सूचना नहीं आयी है ! जैसे ही कोई सूचना आती है आपको पोस्ट के माध्यम से सूचित किया जायेगा !
प्रश्न : श्री अन्न योजना किन राज्यों के लिए है ?
उत्तर : यह योजना केंद्र सरकार की है इसलिए सभी राज्यों के लिए है ! राज्य सरकारें अपने अनुसार अपने राज्यों में संचालन करेंगी !
प्रश्न : क्या , श्री अन्न योजना जानकारी के लिए को लिंक या हेल्पलाइन नम्बर है ?
उत्तर : जी नहीं , अभी इसके लिए कोई भी ऑफिसियल वेबसाइट तथा हेल्पलाइन नम्बर जारी नहीं हुआ है !
Post Conclusion
दोस्तों आज आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से Shree Ann Yojana Kya Hai के बारे में बताया गया है ! श्री अन्न योजना से जुडी और भी जानकारी बताई गयी है ! उम्मीद करता हूँ कि दे गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !