Student Credit Card Yojana Apply ! स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं ?

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है ? Student Credit Card Yojana

Student Credit Card Yojana : बिहार में बच्चो की उच्च शिक्षा के लिए बिहार सरकार ने  स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है ! जिसका मुख्य उद्देश्य  गरीब बच्चो की पढाई के लिए लोन उपलब्ध करना होता है ! जैसा की आप लोग जानते है ! ऐसे बहुत से स्टूडेंट  है जो पैसे की कमी के कारण अपनी उच्च शिक्षा पूरी नही कर पाते है ! तो ऐसे में बिहार सरकार ने गरीब बच्चो के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है !

बिहार  सरकार ने बच्चो के लिए  Student Credit Card Yojana शुरू की है ! तो ऐसे में अगर आप भी एक स्टूडेंट है ! और बिहार के रहने  वाले है ! तो ऐसे में आपको  भी इस योजना  के बारे में जानकारी  करनी चाहिए ! आज के इस  पोस्ट में हम आपको  Bihar Credit Card Yojana के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें ! आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ : Benefits Of Student Credit Card Yojana

  • स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से बिहार में उच्च शिक्षा के लिए लोन दिया जाता है ! 
  • इस योजना में मुख्यतः लाभ उन लोगो को दिया जाता है ! जो लोग गरीब श्रेणी में आते है !
  • राज्य में रहने वाले गरीब बच्चो को इस योजना में उनकी उच्च शिक्षा के लिए दिया जाता है ! जिससे पढाई ,रोजगार करके वे अपने जीवन स्तर को ऊचा उठा सकते है !
  • राज्य में रहने वाले गरीब छात्रों को इस योजना से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है! और वे अपनी  शिक्षा पूरी कर पाते है !
  • सरकार ने इस योजना में व्याज दर बहुत ही कम तय की है जिससे की बच्चो पर भर न बढ़े !
  • स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में सरकार ने बच्चो को 4 लाख रूपये तक लोन देने की व्यवस्था देती है !
  • बिहार क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत होने से बिहार में बच्चो का शिक्षा स्तर सुधरेगा !
  • बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से आप 12 वीं के बाद 0 % व्याज दर से लोन ले सकते है !

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज-Bihar Student Credit Card Documents Required

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड  के लिए आपको जो भी दस्तावेज लगाने की जरुरत होती है ! वह सब नीचे बतायें जा रहें है !-

  • निवास प्रमाण पत्र 
  • इंटरमीडिएट परीक्षा का प्रमाण पत्र ! 
  • संस्थान से जारी किये जाने वाले चरित्र प्रमाण पत्र !
  • नए कोर्स में प्रवेश लेने पर उसकी फीस रिसिप्ट !
  • आय प्रमाण पत्र !
  • पिछले 2 वर्षो  के आय का प्रमाण पत्र !
  • छात्र ,माता -पिता और गारंटर के 2 -2 फोटो होने चाहिए !
  • माता -पिता के खाते के अंतिम 6 महीने तक की डिटेल्स !
  • पहचान प्रमाण पत्र जैसे (आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,वोटर कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ) इनमें से कोई एक !
  • ऑनलाइन आवेदन किये हुए फॉर्म की फोटोकॉपी जिसमें  पासपोर्ट आकार के फोटो लगे हुए है !
  • आय कर जैसे नगर पालिका कर ,समपत्ति कर आदि की  रशीद !
  • पिछले साल परिवार आयप्रमाण पत्र और फॉर्म संख्या 16 !

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की पात्रता : bihar student credit card eligibility

अगर आप एक स्टूडेंट है और आप Student Credit Card Yojana  में आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास जो भी योग्यता होनी चाहिए वह सब नीचे बताई जा रही है ! आप यहाँ से योजना की योग्यता के बारे में जानकारी कर सकते है !-

  • सबसे पहले आपको बिहार राज्य का नागरिक होना चाहिए !
  • इसमें आवेदन करने के लिए आपको कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए !
  • स्टूडेंट जिस भी स्कूल या फिर कॉलेज से पास हुआ है ! वह भारत सरकार से या फिर राज्य सरकार से अधिकृत होना चाहिए !

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन कैसे करें ? Student Credit Card Yojana Apply Process

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको जो भी स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! वो सब नीचे बतायें जा रहें है ! आप यहाँ से आवेदन प्रक्रिया को जान सकते है !- 

Student Credit Card Yojana

  • होम पेज पर आपको New Applicant Registration का आप्शन शो होता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !  👉 Click Here
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है ! जिसमें आपको एक पूरा फॉर्म दिखाई देता है !

Student Credit Card Yojana

  • यहाँ पर आपको अपनी डिटेल्स को फिल करना होता है ! और आधार नंबर डालकर Send Otp के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • otp डालकर आपको अगले वाले आप्शन में ई-मेल डालकर आपको वेरीफाई के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अब आपके सामने कई सारे आप्शन शो होते है ! जिसमें आपको Student Credit Card के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • नया एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने शो होता है ! जिसमें आपको अपनी डिटेल्स फिल करके आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • जैसे ही आप इस फॉर्म को सबमिट करते है !आपके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर एक यूनिक आईडी नंबर भेजा जाता है !
  • इसके साथ-साथ आपके ई -मेल पर आपके फॉर्म की पीडीऍफ़ प्राप्त होती है ! जब आप  बैंक में जायेगें तो फिर आपको  इन सभी दस्तावेजो की आवश्यकता होती है ! 
  • आपको इन सभी फॉर्म को लेकर किस दिन जाना है यह सब आपके  ई -मेल पर भेज दिया जाता है !
  • इसके बाद की प्रक्रिया ऑफलाइन होती है ! और इसके लिए आपको बैंक बैंक जाना होता है !

 बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड इंटरेस्ट रेट : Bihar Student Credit     Card Interest Rate 

  • इस योजना में आवेदन करने पर अगर आपका लोन अप्रोब हो जाता है ! तो आपको 4 % की दर से व्याज देना होता है !
  •  वहीँ अगर आप विकलांग है तो फिर आपको 1 % की दर से व्याज देना होता है !

 स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्टेटस Student Credit Card Status Bihar

अगर आपने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है ! और आप अपना स्टेटस देखना चाहते है ! तो इसके लिए आपको जो भी स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! वो सब नीचे बताये जा रहें है ! आप यहाँ से अपना स्टेटस देख सकते है !-

  • सबसे पहले आपको योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login Here का आप्शन दिखाई देता है !
  • आपको यहाँ पर लॉग इन आईडी और पास वर्ड से लॉग इन करना होता है !
  • इसके बाद आपको डैशबोर्ड दिखाई देता है ! जहाँ पर एप्लीकेशन स्टेटस का आप्शन दिखाई देता है !
  • आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आप अपने फॉर्म का स्टेटस देख पाते है ! 

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर : Student Credit Card Helpilne Number 

अगर आप बिहार के छात्र है और आपको इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी करनी है ! या फिर बैंक लोन नही दे रही है ! तो इसके लिए आप शिकायत कर सकते है ! इस योजना में शिकायत करने के लिए आप इस नंबर पर बात कर सकते है !Toll Free Helpline Number : 1800 3456 444

बिहार स्टूडेंट हेल्पलाइन नंबर कांटेक्ट डिटेल्स कैसे देखें ?

सरकार ने इस योजना से जुड़े कई सारे हेल्पलाइन नंबर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये है ! अगर किसी भी स्टूडेंट को इस योजना में कोई दिक्कत होती है ! तो वह इन नम्बरों पर फ़ोन कर सकते है ! और अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है !

  • सबसे पहले आपको इस योजना से जुड़ी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
  • आपके सामने वेबसाइट का Homepage दिखाई देता है !
  • इसमें आपको Dropdown Corner में Contact Us का आप्शन दिखाई देता है !
  • आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपके सामने अगले पेज में पूरी लिस्ट दिखाई देती है 

Leave a Comment

Index