Sukanya Samrddhi Yojana (SSY) : 2023
Sukanya Samriddhi Yojana Form : केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह की योजनायें लंच कर रही है! जिनमे से एक सुकन्या समृद्धि योजना है यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है ! इसका लाभ 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियों को दिया जा रहा है !
वर्तमान समय में हम सभी अपने रिटायर्मेंट के साथ भविष्य प्लानिंग आदि के बारे में नये नये प्लान किया करते हैं ! लेकिन हम अपने बच्चों के बारे में नहीं सोच पाते हैं ! जोकि आगे का भविष्य यानि देश का गौरव हो सकते हैं ! इन सब को साकार करने के लिए सरकार ने देश की 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियों के लिए एक योजना जारी किया है !
यह भी पढ़ें : सुकन्या सम्रद्धि योजना(SSY) 2023 में हुए बड़े बदलाव जाने क्या हैं नए नियम
जिस योजना में बेटियों का माता-पिता या संरक्षक के साथ बैंक अकाउंट खोलवाया जाता है ! जिस पर सरकार उचित ब्याज दर देती हैं ! यानि की माता पिता को उच्च शिक्षा या शादी को लेकर टेंशन खत्म हो गयी ! तो अब पोस्ट में आपको ब्याज दर, योग्यता, खाता कैसे खोलवाए आदि सभी चीजों के बारे में बताया जायेगा !और अधिक पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है
सुकन्या समृद्धि योजना एक लम्बी अवधि वाली योजना है! जिसमें माता-पिता अपने बेटी की उच्च शिक्षा या उनकी शादी के लिए आराम से पैसे जोड़ सकते हैं! इसमें सरकार उनको उचित ब्याज दर देती है इसमें 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियों का अभिवावक के साथ बैंक अकाउंट खोला जाता है ! जिस खाते में माता-पिता 18 वर्ष तक पैसा जमा कर सकते हैं !
Overview Sukanya Samriddhi Yojana
सुकन्या समृद्धि योजना से लाभ
सरकार बेटियों को हित में बहुत सी योजनाये जारी कर रही है जिनमे से एक सुकन्या समृद्धि योजना है ! इस योजन से सभी बेटियों को बहुत से लाभ मिल रहे हैं जोकि इस प्रकार हैं –
- उचित ब्याज दर – सुकन्या समृद्धि योजना खाते में जो पैसा जमा किया जाता है, उस पर सरकार 7.6 फीसदी ब्याज दर देती है ! यानि की अन्य जगह पैसा जमा करने से जो ब्याज दर मिलती है ! तुलना में यह योजना अधिक ब्याज देती है !
- गारंटी के साथ रिटर्न – यह योजना सरकार द्वारा चलाई गयी है यानि की सरकार समर्थित योजना है ! अवधि पूरी हो जाने पर आपका पूरा पैसा ब्याज के साथ वापस कर दिया जाता है ! जबकि अन्य जगहों पर पैसा फसने के चांस ज्यादा रहते हैं !
- टैक्स में छूट – सरकार धारा 80 C के तहत प्रतिवर्ष 5 लाख तक का कर/टैक्स में छूट प्रदान करती है !
- मनपसंद निवेश – इस योजना के खाते में आप अपने मन मुताबिक निवेश कर सकते हैं यानि आप प्रतिवर्ष कम से कम 250 रुपये तथा अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं ! यानि की कम पूंजी वाले लोग भी इस योजना को चालू कर सकते हैं !
- बैंक खाता ट्रांसफर – सुकन्या समृद्धि योजना का संचालन करने वाले माता-पिता या अभिवावक अपने हिसाब से बैंक अकाउंट को एक जगह से दूसरे जगह ट्रांसफर करवा सकते हैं !
यह भी पढ़ें : सुकन्या समृद्धि योजना योग्यता,ब्याज दर एवं लाभ की पूरी जानकरी
Eligibilty For Sukanya Samriddhi Yojana Form
भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए कुछ मानदंड निर्धारित किये हैं ! जब आवेदक इसके मानदंडो को पूरा करता होगा यानी की इसके पात्र होगा, तभी वह इस योजना का लाभ ले सकेगा !
- बेटी तथा अभिवावक भारत के मूल निवासी होने चाहिए !
- आवेदक की उम्र 10 वर्ष से कम उम्र होनी चाहिए , आवेदक महिला/ बेटी होनी चाहिए !
- एक परिवार में अभिवावक सिर्फ दो बेटियों के ही खाता खोलवा सकते हैं, इस योजना में सिर्फ दो बेटियाँ ही लाभ ले सकती हैं !
- विशेष दशा में यदि पहली बेटी के बाद जुडवा बेटियों ने जन्म लिया है ! तो उसमें तीनो बेटियों के खाते खोले जा सकते हैं ! यानि की तीनों बेटियाँ इसका लाभ ले सकती हैं !
बैंक डिटेल्स सुकन्या समृद्धि योजना
वर्तमान समय में हो रही धोखाधड़ी से बहुत सतर्क रहना है ! क्योंकि आजकल बहुत सी संस्थाएं तरह तरह की स्कीम निकालती हैं! और उनमें लोगो का पैसा फसा कर रखती है ! इसलिए कुछ विश्वसनीय बैंकों में ही खाता खोलवाना चाहिए जिसकी सूची इस प्रकार है-
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा
- पंजाब नेशनल बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- बैंक ऑफ़ महारष्ट्र
- बैंक ऑफ़ इंडिया
Note – पहले सुकन्या सुकन्या समृद्धि योजना के खाते सिर्फ पोस्ट ऑफिस में खोले जाते थे ! अब बदलते नियमों के अनुसार इसे बैंक सभी खोलवाया जा सकता है जिनमें कुछ महत्वपूर्ण बैंकों की सूची नीचे दी गयी है !
यह भी पढ़ें : सुकन्या समृद्धि अकाउंट कैसे ट्रांसफर करें ? How To Transfer Sukanya Samridhi Yojana Account Online
Sukanya Samriddhi Yojana Form कैसे प्राप्त करें
सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म प्राप्त करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! या फिर अपने नजदीक के बैंक या पोस्ट ऑफिस से भी Sukanya Samriddhi Yojana Form ले सकते हैं ! लेकिन आप जिस बैंक से फॉर्म ले रहे हैं फॉर्म को उसी बैंक में जमा करना जरुरी होता है !
खाता कैसे खोलवायें
इस योजना में खाता खोलवाने के लिए अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाना होगा वंहा से आप खाता खोलवा सकते हैं ! इस खाते में अभिवावक 18 वर्ष की आयु तक पैसा जमा कर सकते हैं !
बेटी की उम्र 18 वर्ष पूरी हो जाने के बाद उच्च शिक्षा के लिए आधी रकम निकाल सकते हैं ! जिसके बाद खाते का स्वामित्व बेटी के हाथ में चला जाता है ! और 21 वर्ष की उम्र पूरी हो जाने के बाद बेटी की शादी के लिए पूरी रकम निकाल सकते हैं !
खाते में कितनी रकम डिपाजिट कर सकते हैं
समृद्धि योजना के तहत खाते का संचालन माता पिता या अभिवावक करते हैं ! इस खाते में वार्षिक कम से कम 250 रुपये तथा अधिकतम 1 .5 लाख रुपये तक की राशि जमा कर सकते हैं
यह भी पढ़ें : PM Ujjwala Yojana 2023: यूपी सरकार सबको दे रही फ्री गैस कनेक्शन
रकम जमा कैसे करें
सुकन्या समृद्धि योजना खाते में निवेश की रकम कैश, चेक, डिमांड ड्राफ्ट आदि इन तरीकों से जमा करायी जा सकती है ! बैंक सिर्फ इन सभी पकार के स्थानान्तरण को स्वीकार करती है !
परिवार में कितनी बेटियाँ लाभ ले सकती हैं
दोस्तों आपको लोगों को जानकारी के लिए पता होना चाहिए कि सुकन्या समृद्धि योजना 2023 में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किये गए हैं ! कि अब एक परिवार जुड़वाँ बेटियाँ भी लाभ ले सकती हैं ! पहले सिर्फ 2 बेटियाँ ही इसमें खाता खोलवा सकती हैं , अब यदि पहली बेटी के जन्म के बाद जुडवा बेटी जन्म लेती हैं उस दशा में पहली बेटी के साथ जुडवा बेटी भी इसके लिए पात्र होंगी !
Post Conclusion
दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से Sukanya Samriddhi Yojana Form के बारे में बताया गया है! सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में और भी बताया गया है! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !