Sukanya Samriddhi Yojana : 2023
Sukanya Samriddhi Yojana : सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत केद्र सरकार द्वारा 2014 में की गयी थी ! यह योजना 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के लिए है ! इसमें बालिकाओं के तहत खाता खोला जाता है! इसका लाभ सभी भारतीय परिवार ले रहें हैं !
सभी मध्यम वर्गीय परिवार अपनी बेटियों का आर्थिक भविष्य मजबूत करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में पैसा निवेश कर सकते हैं ! और इस योजना की शुरुआत कर सकते हैं ! इस योजना से सभी महिलाएं सशक्त तथा आत्म निर्भर बन सकती हैं !
यह भी पढ़ें : सुकन्या समृद्धि योजना योग्यता,ब्याज दर एवं लाभ की पूरी जानकरी
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना
यदि आपके घर में नन्ही बिटिया ने जन्म लिया है ! उसके भविष्य को लेकर आप भी चिंतित हो रहे होंगे की इसकी पढाई लिखाई ,उच्च शिक्षा या शादी कैसे करेंगे ! तो अब आपको चिंतित होने की जरुरत नहीं है ! सरकार बेटियों की भविष्य सुरक्षा के लिए सुकन्या समृद्धि योजना लेकर आयी है ! जिसमें अभिवावक या संरक्षक मात्र 250 रुपये से खाता खोलवा सकते हैं ! जिस पर सरकार अधिक से अधिक ब्याज देती है !
यह खाता 10 वर्ष की आयु के अन्दर खोला जाता है ! जिसमें आप न्यूनतम 250 रुपये तक की राशि जमा कर सकते हैं ! बेटी की उच्च शिक्षा के लिए 18 वर्ष की उम्र पूरी हो जाने के बाद खाते से आधा पैसा निकाल सकते हैं ! तथा बेटी की 21 वर्ष की उम्र पूरी हो जाने के बाद यह खाता अपने आप से बंद हो जाता है ! तथा बचा हुआ पैसा ब्याज के साथ वापस कर दिया जाता है !
सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य
समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों की पढाई तथा उनकी शादी में होने वाले खर्च को आसानी से पूरा करना है ! इससे महिलाएं आत्मनिर्भर तथा सशक्त बन सकती हैं ! इसमें सभी बेटियों को उच्च शिक्षा दी जा सकती है !
Read Also : Sukanya Samriddhi Yojana Details पात्रता, अकाउंट ओपनिंग, बैलेंस चेक, विड्रावल
Overview Sukanya Sariddhi Yojana
सुकन्या सम्रद्धि योजना में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव
- पहली बेटी के जन्म बाद यदि जुड़वाँ बेटियाँ जन्म लेती हैं तो उस दशा में सभी के अकाउंट खोलवा सकते हैं !
- पहले यदि अभिवावक अकाउंट में न्यूनतम 250 रुपये की राशि नहीं डालते थे तो उनके अकाउंट डिफाल्ट हो जाते थे !लेकन अब ऐसा नहीं है ना ही तो अकाउंट डिफाल्ट होगा और जितनी राशि जमा है उस पर भी ब्याज मिलता रहता है !
- पहले बेटी की उम्र 10 वर्ष हो जाने पर वह खाते का यूज कर सकती है ! लेकिन अब 18 वर्ष पर ही खाते का प्रयोग कर सकती है ! तब तक बेटी के अभिवावक या संरक्षक खाते का प्रयोग कर सकते हैं !
- कभी-कभी खाते में गलत ब्याज पद जाता था ! जिसे बैंक वापस ले लेती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है! बदलते नियम के अनुसार बैंक इसे वापस नहीं ले सकती है ! यानि की अकाउंट में जो भी आ गया है अब उसे वापस नहीं किया जा सकता है !
- पहले बेटी के आकस्मिक निधन या पता बदलने पर अकाउंट बंद किया जा सकता था ! लेकिन अब जानलेवा बीमारी को भी इसमें शामिल किया गया है ! अभिवावक के निधन होने से पहले भी इसे बंद करवाया जा सकता है !
पीएम सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएं
- सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ सभी भारतीय बेटियाँ (10 वर्ष से कम उम्र की ) ले सकती हैं !
- इस योजना के तहत बालिकाओं को उच्च शिक्षा दी जा सकती हैं क्योंकि यह खाता 21 वर्ष की उम्र तक चलाया जा सकता है !
- इससे बच्चों के भविष्य में आने वाली आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सकता है !
- सभी बेटियाँ आत्मनिर्भर तथा सशक्त बन सकती हैं!
- इस पर आयकर विभाग 80 C के तहत टैक्स में विशेष छूट मिलती है !
- इस योजना के तहत खाते में न्यूनतम 250 रुपये तथा अधिकतम 1.5 लाख तक के रुपये भी जमा कर सकते हो !
- सुकन्या समृद्धि योजना में मिलने वाले राशि से लड़की की शादी करने में आसानी मिलती है !
- इसमें सरकार 7.60 फीसदी वार्षिक ब्याज देती है !
- सुकन्या समृद्धि योजना में खाता बेटी के नाम के साथ साथ अभिवावक का नाम भी जुडा होता है ! अभिवावक ही इस खाते का संचालन करते हैं !
यह भी पढ़ें :Sukanya Samriddhi Yojana में इतना जमा करने पर मिलेंगे 75 लाख जाने कैसे अकाउंट ओपन करें
Sukanya Samriddhi Yojana Bank Details
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जो खाते ओपन किये जाते है ! वह मुख्यतः पोस्ट ऑफिस से खोले जाते हैं! लेकिन बदलते नियमों के अनुसार अब कुछ सरकारी बैंकों में भी खाता खोल सकते हैं जो इस प्रकार हैं –
- स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा
- पंजाब नेशनल बैंक
- बैंक ऑफ़ इण्डिया
- पोस्ट पेमेंट बैंक
- पोस्ट ऑफिस
बैंक खाता खोलवाने के लिए उम्मेदवार के पास कुछ आवश्यक द्स्तावेंजों का होना आवश्यक है ! जिनके होते ही आपका बैंक अकाउंट ओपन किया जाएगा ! जोकि इस प्रकार हैं –
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- अभिवावक का आधार कार्ड
- अभिवावक का पैन कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- बालिका का फोटो
Sukanya Yojana Bank Transfar
यदि आभिवावाक या बेटी का पता बदलता है ! तो वह अपने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते को भी अपनी सुविधा अनुसार ट्रांसफर करवा सकते हैं ! इसके लिए उन्हें बैंक ( जिस बैंक में खाता खुला है ) में एप्लीकेशन देनी होगी ! और जंहा के लिए ट्रांसफर करवाना है उस बैंक का डिटेल्स एप्लीकेशन में मेंशन करना होगा इस प्रकार वह अपनी बैंक का ट्रांसफर करवा सकते हैं !
यह भी जरुरी है : DL/RC ई कॉपी करें डाउनलोड,Original DL न होने पर भी नहीं कटेगा चालान
Eligibility For Sukanya Samriddhi Yojana
सुकन्या समृद्धी योजना का लाभ उन्ही बालिकाओं को दिया जाता है !जो इसके मानदंडों तथा पात्रता को पूरी करती होंगी जोकि इस प्रकार है –
- बेटी तथा अभिवावक भारत के मूल निवासी होना चाहिए !
- बेटी की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए
- यह खाता बेटी की 21 वर्ष की उम्र के बाद बंद कर दिया जाएगा !
- यह खाता पोस्ट ऑफिस में खोलवाना अनिवार्य होता है !
- इसका लाभ परिवार की सिर्फ दो बेटियों को ही दिया जायेगा ! तीसरी बेटी को इसका लाभ नहीं मिलेगा ! यदि पहली बेटी के बाद जुड़वाँ बेटी जन्म लेती है तो फिर तीनों बेटियों को लाभ दिया जायेगा !
पीएम सुकन्या सम्रद्धि योजना आवेदन फॉर्म : यंहा क्लिक करें
सुकन्या समृद्धि योजना में नुकसान
पीएम सुकन्या समृद्धि योजना में फायदे के साथ साथ कई नुकसान भी देखने को मिले हैं जोकि इस प्रकार हैं –
- सुकन्या समृद्धि योजना में पैसा लम्बे समय तक फंसा रहता है ! जब 2014 में यह योजना शुरू हुई थी तब इस पर मिलने वाला ब्याज अधिक था लेकिन अब सरकार ने ब्याज को कम कर दिया है ! लेकिन हम सभी को 15 साल तक तो जमा ही करना पडेगा ! इस प्रकार हमारा पैसा फसा रहता है !
- जब बेटी की उम्र 18 वर्ष की हो जाती है तब खाते का संचालन बेटी के हाथ में चला जाता है! और अभिवावक के हाथ से खाते का संचालन चला जाता है ! बेटी की छोटी उम्र में इतने अधिक रुपये का प्रयोग उसके लिए खतरा बना रहता है !
- इस योजना में एक वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये ही जमा कर सकते हैं ! यदि अभिवावक इससे अधिक की राशि जमा करना चाहता है ! तो उसके पास और कोई आप्शन नहीं होता है!
- यदि लड़की की उम्र 10 वर्ष से अधिक हो जाती है ! तो भी वह इसका लाभ नहीं ले सकती है !
- यदि किसी अभिवावक के तीन बेटियाँ हैं !उस दस में वह सिर्फ दो लड़कियों का ही खाता खोलवा सकते हैं !
FAQs : Sukanya Samriddhi Yojana
प्रश्न : सुकन्या समृद्धि योजना में न्यूनतम कितनी राशि से खाता खोलवा सकते हैं !
उत्तर : सुकन्या समृद्धि योजना में न्यूनतम 250 रुपये से खाता खोलवा सकते हैं ! तथा इसमें वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं!
प्रश्न : क्या हम सुकन्या समृद्धि योजना का खाता ऑनलाइन खोल सकते हैं !
उत्तर : जी नहीं , अभी यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है ! आपको अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर अपना खाता खोलवा सकते हैं!
प्रश्न : पीएम सुकन्या समृद्धि योजना में पैसा कब तक जमा कर सकते हैं!
उत्तर : सुकन्या समृधि योजना में आप बेटी की उम्र के 15 वर्ष तक इसमे पैसा जमा कर सकते हैं!
प्रश्न : इस योजना के तहत खाते से पैसा कब निकाल सकते हैं!
उत्तर : सुकन्या समृद्धि योजना में आप बेटी की उम्र 18 वर्ष पूरी हो जाने के बाद उसकी उच्च शिक्षा के लिए आधा पैसा निकाल सकते हैं! तथा 21 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद इससे पूरा पैसा निकाल सकते हैं ! तथा तब यह खाता स्वतः निरस्त हो जाता है !