Pan Card Kaise Banaye

Pan Card Kaise Banaye 2023 : मोबाइल से फ्री में बनायें ऑनलाइन पैन कार्ड

Pan Card Kaise Banaye 2023 : दोस्तों आज हम आप लोगों को पैन कार्ड के बारे में बताने वाले हैं ! सभी 18 वर्ष से ऊपर के भारतीय नागरिकों के लिए पैन कार्ड बहुत आवश्यक दस्तावेज बन गया हैं !  पैन कार्ड के होने पर आप किसी बैंक में ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं ! तथा पैन कार्ड से आप टैक्स जमा कर सकते हैं ! 

पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला दस्तावेज है ! जोकि 18 वर्ष की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक बनवा सकता है ! हलाकिं इसे 16 वर्ष की उम्र के नागरिक भी बनवा सकते है ! इसे minor पैन कार्ड कहते हैं ! यह माता-पिता अनुसार बनाया जाता है ! एक पैन कार्ड को बनवाने की फीस मात्र 106.90/- रुपये है ! ;लेकिन आज आप लोग फ्री में पैन कार्ड कैसे बनायें के बारे में जानेंगे ! 

यह भी पढ़ें : Pan Card Kaise Banaye : अब घर बैठे मोबाइल से बना सकेंगे पैन कार्ड

तो आज हम लोग इस पोस्ट के मध्यम से फ्री में पैन कार्ड बनाने के बारे में जानेगे ! आप तीन पोर्टल में से किसी भी एक पोर्टल से पैन कार्ड बना सकते हैं ! 1. nsdl portal 2. utiitsl portal 3. e-filling portal ! इसमें से आप ई फिलिंग पोर्टल से फ्री में पैन कार्ड बना सकते हैं ! जिसे Instant Pan Card कहते हैं ! इंस्टेंट पैन कार्ड बनाने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

पैन कार्ड कैसे बनाएं || How to Apply Pan Card 

दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं के बारे में बताने वाले हैं ! इस पैन कार्ड को बनाने के लिए कोई फीस देने की जरुरत नहीं है ! ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले आपको e-filling की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना होगा ! 
  • होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा ! 
Pan Card Kaise Banaye
Pan Card Kaise Banaye
  • इसमें आपको Quick Links में जाकर Instan E-Pan पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर फिर से नया पेज ओपन हो जाएगा ! 

यह भी पढ़ें : Mobile से Pan Card Download करने का सबसे आसान तरीका जाने, बिल्कुल फ्री में

Pan Card Kaise Banaye
Pan Card Kaise Banaye
  • जिसमें आपको Get new e-pan वाले सेक्शन पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा , जिसमें 12 अंकों का आधार नम्बर इंटर करना है !
  • और I confirm that पर क्लिक करके Continue बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगी ! जिसे ओटीपी बाक्स में इंटर करके वेरीफाई कर लेना है ! 
  • ओटीपी वेरीफाई हो जाने के बाद आधार डिटेल्स खुल जायेगी ! जिसमें ईमेल आईडी इंटर करके ईमेल वेरीफाई कर लेना है ! 
  • जिसके बाद I accept that पर क्लिक करके Continue बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर कुछ इस तरह से फाइनल पेज ओपन हो जायेगा ! 
Pan Card Kaise Banaye
Online Pan Card Kaise Banaye
  • इस प्रकार से आप pan card apply online करने का प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा !
  • पैन कार्ड से जुडी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस Youtube Video को देख सकते हैं !  

यह भी पढ़ें : पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? How To Apply Pan Card Online

निष्कर्ष – Pan Card Kaise Banaye

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से Pan Card Online Apply करने के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Pan Card Kaise Banaye

Pan Card Kaise Banaye : अब घर बैठे मोबाइल से बना सकेंगे पैन कार्ड

Pan Card Kaise Banaye : सभी नागरिकों के लिए पैन कार्ड बहुत ही आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! पैन कार्ड तथा आधार कार्ड सभी भारतीय नागरिक के पास होना जरुरी है ! पैन कार्ड …

Read more

Pan Card Kaise Banaye

Pan Card Kiase Banaye, मात्र 5 मिनट में पैन कार्ड बनाये मोबाइल से

Pan Card Kaise Banaye :  दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने का प्रोसेस बताया जायेगा ! इसलिए अब तक जिन लोगों ने पैन कार्ड नहीं बनवाया है ! …

Read more

Index