Top 5 Govt Scheme : 2023
Top 5 Govt Scheme : भारत सरकार देश के जनता के लिए बहुत सी नयी नयी योजनायें जारी कर रही है ! जिनसे लोग बहुत अधिक फायदा उठा रहे हैं ! जिनमे कुछ ऐसी योजनायें भी है जिनका लाभ लोगों तक सीधे पंहुचाया जा रहा है ! उनमें से कुछ अत्यधिक महत्वपूर्ण योजनायें भी है जोकि आज हम आप लोगों तक इस पोस्ट के माध्यम से पहुचाने वाले हैं ! उन महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी पाने के लिए पोस्ट को नीच तक ध्यान से पढ़ें !
केंद्र सरकार की बहुत सी ऐसी योजनायें है जिनका उद्देश्य आय को दुगना करना है ! कुछ योजनाये ऐसी भी हैं जिनका लाभ शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के निवासी बराबर पा रहे हैं ! तो आईये आज हम सभी साथ मिलकर उन पांच योजनाओं के बारे में जानेंगे जोकि लोगों को सबसे अधिक पसंद हैं जिनको लोग सबसे ज्यादा सर्च करते हैं !
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana 2023 इसी सप्ताह आयेगा 13 वीं किस्त का पैसा यंहा से चेक करें स्टेटस
अब हम आप सभी को Top 5 Govt Scheme के बारे में एक एक करके बात करेंगे ! तथा उनके बारे में डिटेल्स में बतायेंगे की इनका लाभ किस प्रकार लोग उठा रहें हैं ! तथा इन योजनाओं तक हम किस प्रकार पहुचेंगे ! इसलिए पोस्ट को ध्यान से पढ़ें –
यह हैं Top 5 Govt Scheme
आज हम आप लोगों को जानकारी के लिए बहुत ही अच्छी बात बताने जा रहें हैं ! जिन्हें लोगों की सबसे ज्यादा तलाश रहती है ! जिसे लोग ज्यादा से ज्यादा सर्च करते हैं ! इसके बावजूद भी उन्हें मुख्य जानकारी नहीं मिल पाती है ! आज आप लोग सही पोस्ट पढ़ रहें हैं! तो अब हम आप लोगों को 5 योजनाओं के बारे जानकारी देंगे !
-
सुकन्या सम्रद्धि योजना (SSY)
-
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)
-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMKY)
-
पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना ( PPF )
-
अटल पेंशन योजना (APY)
अब आप लोगों को इन पांचो स्कीम के बारे में डिटेल्स में बताया जायेगा कि इनसे क्या क्या लाभ हो सकते है ! तथा इसमें इन स्कीम तक कैसे पंहुच सकते हैं !
Read Also : UP Free Tablet,Smartphone इस बार इन छात्रों को भी मिलेगा लाभ
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
सुकन्या समृद्धि योजना चर्चा में चल रही सबसे अच्छी योजनाओं में से एक है ! यह योजना सभी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए है सभी इसका बराबर लाभ ले सकते हैं ! यह योजना प्रथम पांच योजनाओं में से एक नम्बर पर रहती है क्योंकि इसे लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं !
सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गयी है ! सुकन्या समृद्धि योजना बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत शुरू की गयी थी !

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है : इसमें 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं का बैंक अकाउंट माता-पिता या अभिवाक के साथ खोला जाता है ! जिसमें कम से कम वार्षिक 250 रुपये तथा अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं ! जिस पर सरकार गारंटी के साथ अधिक ब्याज दर देती है ! इस खाते में बेटी की उम्र के 18 वर्ष तक राशि जमा कर सकते हैं !
Sukanya Samridddhi Yojana (Post Office Form) : click here
इस खाते का संचालन बेटी की उच्च शिक्षा तथा शादी के लिए किया जाता है ! इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि सभी माध्यम परिवार इसमें खाता खोल सकते हैं और बचत के लिए कम से कम पूंजी भी इकट्ठा कर सकते हैं ताकि बेटी की पढ़ाई तथा उसकी शादी के लिए कोई परेशानी ना आये और वह सभी काम अच्छे से कर सके !
यह भी पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana Details पात्रता, अकाउंट ओपनिंग, बैलेंस चेक, विड्रावल
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)
प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन योजना है ! यह योजना का लाभ सभी ले सकते हैं ! इसके अंतर्गत मध्यम आय वर्ग के लोग बैंक अकाउंट खोल सकते हैं जोकि जीरो बैलेंस से अकाउंट खुलता है !
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी के पास अपना अकाउंट होना है ! वर्तमान समय में बहुत से लोग ऐसे हैं कि जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है ! जिससे वह सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं! और ना ही अपने भविष्य बचत के लिए पूंजी इकट्ठा कर पाते हैं ! जिससे सरकार ने जन धन योजना चलाई है जिससे लोग सशक्त तथा आत्मनिर्भर हो रहे हैं !
जन धन खाता क्या है : इस अकाउंट की सबसे खाश बात यह है कि यह खाता जीरो बैलेंस से खोलवाया जाता है तथा इसमें मिनिमम जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं ! तथा लेन देन पर कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं पड़ता है ! जीरो बैलेंस होने पर भी आप 10 हजार रुपये तक का लोन ले सकते हैं! साथ साथ दुर्घटना बीमा भी कवर किया जाता है !
Pradhanmantri Jan Dhan Yojana : click here
वर्तमान समय में 47.93 करोंड़ लोग इस योजना के तहत खाता खोलवा चुके हैं ! यह खाता नजदीकी बैंक या बैंक मित्र से भी खोलवा सकते हैं !
यह भी पढ़ें : जन धन योजना (PMJDY) खाता धारकों को सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की प्रथम पांच सरकारी योजनाओं में से एक है ! इसमें सभी छोटे तथा सीमान्त किसान लाभ ले सकते हैं ! यह भारत सरकार की 100 % वित्त पोषण के साथ केन्द्रित योजना है ! इसकी शुरुआत दिसम्बर 2018 को हुई है !
इसका मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना है ! उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करना है जिससे वह अपनी कृषि में और अधिक सुधार ला सकें ! केंद्र सरकार हमेंशा से किसानों के प्रति उत्तरदायी रही है !
पीएम किसान योजना क्या है : प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत सभी छोटे तथा सीमान्त किसान आते हैं ! इसमें सरकार उनके खाते में प्रति चार महीने पर 2000 रुपये की किस्त भेजती है ! अब तक 12 किस्तें किसानो के खाते में भेजी जा चुकी हैं ! यह किस्तें कृषि में सुधार लेन तथा किसानों की आय बढ़ाने के लिए भेजी जाती है !
Pradhan Mantri Kisaan Yojana : click here
पीएम किसान योजना की सबसे खाश बात यह है कि इसमें मिलने वाली राशि किसानों के सीधे खाते में भेजी जाती है ! किस्तों के सम्बन्ध में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है !
यह भी पढ़ें : PM किसान सम्मान निधि ऑनलाइन आवेदन एवं चेक स्टेटस (2022-23)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना (PPF)
PPF योजना केंद्र सरकार की महतवपूर्ण योजनाओं में से एक है ! सभी लोग इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं क्योंकि एक निवेश वाली योजना है ! इसमें आप निवेश करके अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं ! वर्तमान समय ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें अपना पैसा जमा कर रहे हैं ! क्योंकि उन्हें समय पर इसमें निवेश पैसा अधिक ब्याज दर जुड़कर मिल जाता है !
पब्लिक प्रोविडेंट फंड क्या है : PPF लोगों में प्रचलित बचत वाली योजनाओं में से एक है ! इसमें निवेश किया गया पैसा 100 % गारंटी रिटर्न होता है क्योंकि यह केंद्र सरकार के अधीन होता है ! इसका मुख्य उद्देश्य छोटे निवेशकों को लाभ पहुचाने से है ! इसमें आप कम से कम 500 रुपये भी निवेश कर सकते हैं !
Public Provident Fund : click here
इसमें निवेश किये जाने पर सरकार हर तिमाही ब्याज दर निर्धारित करती है ! इसमें नाबालिग बच्चे भी अपने माता – पिता या अभिवावक के साथ खाता खोल सकते हैं !
यह भी पढ़ें : PPF Interest Rate |ब्याज दरें |बैलेंस चेक |कैलकुलेटर |पैसा कैसे निकालें |
अटल पेंशन योजना (APY)
अटल पेंशन योजना भारत के नागरिकों के लिए एक बेहतरीन स्कीम है ! आप लोगों को बता दें कि अटल पेंशन योजना कम समय में लोगों के लिए लोकप्रिय हो गयी है ! अटल पेंशन योजना की शुरुआत मई 2015 में हुई थी ! यह केंद्र सरकार की योजना है जोकि NPS ( नेशनल पेंशन सिस्टम )के तहत मिलती है !
अटल पेंशन क्या है : अटल पेंशन योजना अन्य पेंशन स्कीम में से एक है ! यह भविष्य के लिए सबसे सुनहरी स्कीम है इसमें 18 से 40 वर्ष तक का कोई भी नागरिक इसमें खाता खोल सकता है ! और 1000,2000,3000, 4000, 5000, तक की राशि जमा कर सकता है ! फिर 60 वर्ष के बाद वह अपने खर्च के हिसाब से पैसे निकाल सकता है !
Atal Pension Yojana : click here
इसमें सरकार जमा की गयी पूंजी पर अधिक ब्याज दर के साथ 100 % गारंटी रिटर्न करती है ! असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए यह सबसे अच्छी पेंशन स्कीम है!
यह भी पढ़ें : Atal Pension Yojana : हुआ बड़ा बदलाव जाने अब आवेदन प्रोसेस क्या है ?
Post Conclusion
दोस्तों आज आप सभी को हमने इस पोस्ट के माध्यम से Top 5 Govt Scheme के बारे में बताया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आप लोगों को समझ आई होगी! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !