Top Govt Scheme 2023 : इन योजनाओं में निवेश करने पर मिलेगा दुगना लाभ

Top Govt Scheme 2023 : दोस्तों आज हम आप लोगों इस पोस्ट में टॉप सरकारी निवेश वाली योजनाओं के बारे में बताने वाले हैं ! बहुत से लोग सर्च किया करते हैं कि हम किस योजना में निवश करें जिससे हमें अधिक फायदा मिल सके और हमारा पैसा गारंटी के साथ वापस मिले ! इसलिए आज हम आप लोगों के लिए यह पोस्ट लेकर आये हैं ! 

अब हम आप लोगों को उन टॉप योजनाओं के बारे में बतायेंगे ! जिनमें निवेश करने से आपका पैसा कभी रुकता नही है ! और 100 % गारंटी के साथ वापस किया जाता कर दिया जाता है ! क्योंकि यह गवर्नमेंट द्वारा लांच की गयी योजनायें हैं ! इसमें निवेश की धनराशि पर सरकार अधिक से अधिक ब्याज दर देती है ! 

इन योजनाओं में युवा से लेकर महिलाएं तक निवेश कर सकती हैं ! यह सभी स्कीम भविष्य में लाभकारी सिद्ध होती हैं ! अब सभी लोग अपने पैसों की बचत एक अच्छी जगह कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Top 5 Govt Schemes : जो लोगों को हैं सबसे ज्यादा पसंद

Top Govt Scheme के बारे में 

आज हम आप लोगों को टॉप योजनाओं के बारे में बताने वाले हैं , जिनमें हमेशा लोगों को निवश करना चाहिए क्योंकि यह एक अच्छा गारंटी रिटर्न देती है ! तो अब उन योजनाओं के बारे में बतायेंगे जिन्हें लोगों को बहुत तलाश रहती है ! जाने Top Govt Scheme के बारे में ! 

  1. सुकन्या-सम्रद्धि योजना (SSY)
  2. प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)
  3. पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना ( PPF ) 
  4. अटल पेंशन योजना (APY)
  5. नेशनल सेविंग स्कीम (NSC)
  6. नेशनल पेंशन स्कीम ( NPS)

यह भी पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana 2023 में बदले कुछ नियम, इस तरह से जुड़ेगा ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) 

सुकन्या सम्रद्धि योजना देश की लड़कियों के भविष्य के लिए शुरू की जाने वाली योजना है ! सुकन्या समृधि योजना बालिकाओं के लिए एक अच्छी योजना है ! बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत इस योजना की शुरुआत की गयी ! इस योजना की शुरुआत 4 दिसम्बर 2014 को बालिकाओं को प्रोत्साहन देने हेतु शुरू की गयी है ! 

Top Govt Scheme
Top Govt Scheme

समृद्धि योजना में 10 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों का अभिवावक के साथ खाता खोला जाता है ! जिसमें कम से कम 250 रुपये तथा अधिकतम 1.5 लाख रुपये की राशि जमा कर सकते हैं ! जमा राशि पर सरकार 7.5 % ब्याज दर के साथ ब्याज देती है ! हलाकि इसे 1 अप्रैल 2023 से बढाकर 8 % कर दिया है ! 

अब सभी अभिवावक अपने बेटियों की भविष्य सवारने यानि उनकी पढ़ाई एवं शादी के लिए इस योजना में पैसा निवेश कर सकते हैं ! सरकार द्वारा जारीकृत योजना से 100 % गारंटी रिटर्न देता है ! इसमें बेटी की उम्र के 18 वर्ष तक पैसा जमा करना होता  है ! तथा 21 वर्ष की उम्र पूरी हो जाने के बाद इसमें से पूरा पैसा निकाल लिया जाता है ! 

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि सुकन्या सम्रद्धि योजना महिलाओं की बचत के लिए Top Govt Scheme  में से एक है ! इसलिए सभी अभिवावक को यह अकाउंट खोलवाना चाहिए ! अभिवावक इसे नजदीक के बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर खोलवा सकते हैं! 

यह भी पढ़ें : PM Jan Dhan Yojana 2023: खाते में जीरो बैलेंस होने पर भी लोन सुविधा उपलब्ध

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)

जन धन योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2014  को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में की गयी ! यह भारत की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन वाली योजन है ! अब तक इस योजना का लाभ 49 करोड़ से ज्यादा लोग ले रहे हैं ! इस योजना में सभी जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं ! यह खाता किसी भी बैंक या बैंक मित्र से खोलवाया जा सकता है ! 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी के पास अपना बैंक अकाउंट होने से है ! वर्तमान समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास पैसा बचत के लिए कोई अकाउंट नहीं है ! सरकार उन सभी के लिए जीरो बैलेंस अकाउंट खोलवाती है ! 

Govt Scheme
Govt Scheme

वर्तमान समय में सरकार की तरफ से बहुत से ऐसी योजनायें चलाई जा रही है ! जिनका लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास बैंक अकाउंट होना आवश्यक है ! यह एक प्रकार से पारदर्शिता को भी दर्शाता है ! हमारे देश में आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास पैसा एकत्रित करने के लिए कोई बैंक खाता नहीं है ! सरकार ने इन सब के लिए प्रधनामंत्री जन धन योजना की शुरुआत की है ! 

जन-धन खाता ऑफिसियल वेबसाइट – click here  

जन धन अकाउंट की सबसे खाश बात यह है कि इसे जीरो बैलेंस से खोलवाया जाता है ! और इसमें जीरो बैलेंस रख सकते हैं ! जीरो बैलेंस होने पर भी इसमें से 10 हजार का लोन ले सकते हैं ! लोन के साथ साथ दुर्घटना बीमा भी शामिल है ! 

यह भी पढ़ें : Top Govt Scheme 2023 : इन योजनाओं में निवेश करने पर मिलेगा दुगना लाभ

पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना ( PPF ) 

जैसा की आप सभी जानते हैं कि पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड चर्चा में चलने वाला विषय है ! पीपीएफ स्कीम केंद्र सरकार की सबसे बेहतरीन स्कीम है ! पूंजी निवेश करने वाली स्कीम में यह सबसे अच्छी मानी जाती है ! इसमें पूंजी निवेश करके अपने भविष्य को और शानदार बना सकते हैं ! इसे स्कीम में आवश्यकता पड़ने पर तुरंत पैसा निकाल सकते हैं ! जबकि अन्य में ऐसा नहीं होता है उनमें रिटर्न करने का एक समय दिया जाता है ! 

केंद्र सरकार के द्वारा संचालित योजना होने से 100 % गारंटी रिटर्न देता है ! इसमें कम से कम 500 रुपये तथा अधिकतम 1,50,000 रुपये की राशि  निवेश कर सकते हैं ! निवेश की जाने वाली राशि पर तिमाही ब्याज दर कैलकुलेट की जाती है ! इसलिए लोग इसमें आधिक से अधिक पैसा निवेश करते हैं !

अगर कोई बच्चा इसमें निवेश करना चाहता है तो वह अपने अभिवावक के साथ खाता खोलवा सकता हैं ! कम उम्र के यानि नाबालिग बच्चो का बिना अभिवावक के नहीं खोला जाता है ! इसे 7.1 % ब्याज दर के साथ तिमाही कैलकुलेट किया जाता है ! और यह निवेश 15 साल में कम्पलीट हो जाता है ! 

यह भी पढ़ें : पीपीएफ में निवेश क्यों है फायदेमंद ? जाने इसके फायदे

Conclusion 

दोस्तों आज आप सभी को इस  पोस्ट में Top Govt Scheme के बारे में बताया गया है ! साथ साथ सभी स्कीम के बारे में विधिवत टेके से वर्णन किया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !

Leave a Comment

Index