Traffic Challan Online Kaise Check Kare
Traffic Challan Online Kaise Check Kare : अब सरकार ने यातायात परिवहन को सुधारने के लिए नई नई तकनीकों का प्रयोग कर रही है !जिनमे से एक सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है ! राज्य सरकार ने पूरे उत्तर प्रदेश में सभी चौराहे , तिराहे तथा रुकने वाली सभी स्टाफ जगहों पर कैमरे लगवा दिए हैं !
अब इन कैमरों की वजह से आप ट्रैफिक नियमो को नहीं तोड़ सकते हैं ! यदि आप ट्रेफिक नियमो का उलंघन करते है ! तो आपकी साथ आपके वाहन के तस्वीर कैमरे में कैद हो जाती है ! अब इस पर पुलिस के द्वारा भारी जुर्माना भी लगाया जायेगा !और आपको उस जुर्माने की भरपाई ऑनलाइन तरीके से करनी पड़ेगी !
कैमरे के द्वारा किया गया चालान आपके मोबाइल नम्बर पर टेक्स्ट मैसेज के रूप में आ जायेगा ! जितना भी चालान शुल्क का मैसेज आपके मोबाइल नम्बर पर आया है ! पूरा का पूरा आपको भरना पड़ेगा !आपको कोई अतिरिक्त छूट नहीं दी जाएगी !
इससे आपको भारी से भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है ! इसलिए सतर्क रहें ! और ट्रैफिक नियमों का उलंघन ना करते हुए खुद को बचाएं और दूसरों को भी बचाएं !
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन ई चालान चेक कैसे करें और e-Challan Kaise Bhare e Challan Status Check Kaise Kare ?
ट्रैफिक ई-चालान क्या होता है ?
वर्ष 2018 के पहले जो ऑनलाइन चालान होते थे !वह Treffic Chalan रसीद के माध्यम से होता था ! जब पहले आप ट्रैफिक नियमों को तोड़ते थे ! तो आपको पुलिस रोकती थी ! और आपको एक चालान की शुल्क रसीद दे देती थी ! तब आपको इस शुल्क को ऑनलाइन तरीके से जमा करना होता था !
लेकिन अब आपको बिना बताये चालान हो जाता है ! जिसका notification आपके नम्बर पर पंहुच जाता है ! और जिसे आप csc या अपने मोबाइल से जमा कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : पीपीएफ में निवेश क्यों है फायदेमंद ? जाने इसके फायदे
गाड़ियों का चालान ऑनलाइन कैसे चेक करें ?(Traffic Challan Online Kaise Check Kare)
अब आप घर बैठे अपनी गाडी का ऑनलाइन चालान चेक कर सकते है ! ऑनलाइन चालान चेक करने का तरीका तथा प्रोसेस बहुत ही आसान है ! आप कुछ ही आसान स्टेप्स में ऑनलाइन तरीके से गाडी का चालान चेक कर सकते हैं !
- सबसे पहले आप अपने ब्राउजर का होम पेज खोल लेंगे !
- जिसमे e-chalan.parivahan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करेंगे !
- या फिर इस पोस्ट में दिए गए लिंक echallan.parivahan.gov.in पर क्लिक करें !
- आपकी स्क्रीन पर कुछ इस तरह का होम पेज खुल कर आ जायेगा !
- दायी तरफ दिए गए चालान डिटेल्स में जाना है !
- डिटेल्स के नीचे तीन लिंक दिए गए हैं !
- Challan Number
- Vehicle Number
- DL Number
- ऊपर दिए गए तीनो आप्शन में से कोई एक आप्शन सेलेक्ट कर लेना है !
- और उसका डिटेल्स भर देना है !
- जैसे की मै आपको DL number से भर कर बताता हूँ !
- DL Number के आप्शन पर क्लिक करेंगे !
- टेक्स्ट लाइन पर अपना DL Number इंटर कर देंगे !
- फिर उसके बाद कैप्चा कोड नीचे text box में इंटर करेंगे !
- Get Details पर क्लिक कर देंगे !
- आपकी स्क्रीन पर चालान का इंटरफेस कुछ इस तरह शो करें लगेगा !
- ऊपर दिए गए इमेज में challan status में यह दिखाया गया है, कि challan not found !
- मतलब यह बताया गया है !कि इस DL number पर कोई चालान नहीं पाया गया है !
e-Challan क्यों है, फायदेमंद ? (Traffic Challan Online Kaise Check Kare)
दोस्तों आपको बता दे ! कि ई चालान बहुत ही बहुत ही फायदेमंद हो गया है !
- ई चालान सिस्टम में पूरी तरीके से पारदर्शिता आती है !
- जिससे भ्रटाचार रुकता है !
- e – Challan से आपको ऑफिस /कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पडते है ! आपको मुसीबतों को सामना नहीं करना पड़ता है ! भाग दौड़ भी कम हो जाती है!
- आप घर में ही इसका शुल्क भुगतान कर सकते हैं !
- साथ साथ आपका समय भी बचता है !
यह भी पढ़ें : राशन कार्ड नयी लिस्ट (2022) कैसे चेक करे ?
ट्रैफिक चालान ऑनलाइन जमा कैसे करें ? online Challan Payment (2022) :
वर्तमान समय में हमारा देश पूरी तरीके से digital होता जा रहा है ! हमारे देश तकनिकी की तरफ बढ़ रहा है ! जिससे हमको ज्यादा से ज्यादा लाभ भी मिल रहे है ! हमारा अधिक समय का काम कम से कम समय में हो जाता है ! और हमारे काम आसान हो जाते है !
तो आज हम लोग इस पोस्ट के माध्यम से एक नयी तकनिकी के बारे में जानेंगे ! जोकि हमारे समय को भी बचाता है ! और दौड़ने भागने भी आसानी मिलती है !
अब यातायात परिवहन में यू.पी.सरकार ने बहुत से बदलाव लाये है ! जिनमे से एक वाहन चालको के लिए है ! जिसे ऑनलाइन ट्रैफिक चालान कहते हैं ! यह चालान पहले से बिलकुल अलग है ! पहले के चालान में आपको चालान शुल्क रसीद मिलती थी ! और उसे आप परिवहन कार्यालय में जाकर जमा करना होता था !
लेकिन आजकल के चालान में ऐसा नहीं है ! अब आपका चालान कैमरे के माध्यम से होता है ! अगर जो आपने ट्रैफिक नियमो को तोडा है ! और आपका चालान आपके मोबाइल नम्बर पर sms के तहत पंहुच जाता है !जिसे आप अपने मोबाइल से घर बैठे जमा कर सकते हैं !
यह भी जरूरी है : Character Certificate ऑनलाइन कैसे बनाएं जानें आवेदन प्रक्रिया 2022
ऐसे जमा करना होगा ऑनलाइन ट्रैफिक चालान :
- आपको अपने मोबाइल फोन का होम पेज ओपन कर लेना है !
- जिसमे परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट दर्ज करनी होगी !
- या फिर हमारे द्वारा दिए गए लिंक echallan.parivahan.gov.in पर क्लिक करना होगा !
- स्क्रीन पर एक नया इंटर फेस शो करने लगेगा !
- दाहिनी तरफ एक CHALLAAN DETAILS का बॉक्स दिखेगा !
- बॉक्स में तीन आप्शन कुछ इस तरह दिखेंगे !
- Challan Number
- Vehicle Number
- DL Number
- जो डिटेल्स आपके पास उपलब्ध हो उनमे से किसी एक को भर लीजिए !
- और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को डालकर Get Details पर क्लिक कर देना है !
- और आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा !जिसमे आपके सभी चालान का ब्यौरा लिखकर आ जायेगा !
ई चालान ऐप से ट्रैफिक चालान कैसे जमा करें ?
आपको बता दें की अब आपको ट्रैफिक चालान भरना और भी आसान हो गया है ! परिवहन विभाग द्वारा e-Challan App जारी कर दिया है ! इसका प्रयोग कर आप अपने वाहन का चालान भर सकते हैं ! जिसमें और भी आसानी होगी !
तो यदि आपके पास ई- चालान ऐप नहीं है ! तो आप अपने मोबाइल के play store में जाकर e-challan aap डाउनलोड कर सकते हैं !
यह भी जरुरी है : E-Challan Check Online ऐसे करें चेक चालान हुआ है या नहीं
POST CONCLUSION : (Traffic Challan Online Kaise Check Kare)
दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया है ! कि आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपनी गाडी का ऑनलाइन चालान कैसे चेक कर सकते हैं ! ई – चालान से सम्बंधित और भी आपको जानकारी दी गयी हैं !उम्मीद करता हूँ, दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेन्ट कर पूंछ सकते है !