UAN Activate kaise Karen ! यूएएन नंबर कैसे एक्टिवेट करें ?

UAN Activate kaise Karen : UAN को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के नाम से जाना जाता है ! यह नंबर भारत सरकार की तरफ से EPFO के सदस्यों को दिया जाता है ! इस UAN नंबर से EPF के सदस्यों के सभी खाते जुड़े होते है ! तो ऐसे में अगर आप EPFO के सदस्य बनना चाहते है ! तो आज के इस लेख में हम आपको  UAN Number कैसे बनाये ! या फिर UAN Number कैसे एक्टिवेट करे के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है !

EPF के लिए UAN कैसे Generate करें 

UAN Activate kaise Karen : अगर कोई नया व्यक्ति किसी कंपनी को ज्वाइन करता है ! तो कंपनी उसको एक UAN नंबर जारी करती है ! लेकिन अगर व्यक्ति का पहले से UAN नंबर है तो वही पुराना UAN नंबर लगाया जा जाता है  ! और नया EPF Account कंपनी ओपन कर देती है !

  • EPF के लिए आपको UAN नंबर Generate करने के लिए सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! वेबसाइट का लिंक यहाँ दिया गया है ! – https://unifiedportal-emp.epfindia.gov.in/epfo/?accesscheck=%2Femployer_home.php
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होता है !  यहाँ और आपको होम पेज में  रजिस्टर Indivisual के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड , आधार कार्ड , बैंक डिटेल्स , मोबाइल नंबर आदि फिल करना होता है !
  • Approve के सेक्शन में आपको सभी जानकारी फिल करनी होती है !
  • अब आपका UAN Number Generate हो जाता है ! कंपनी EPFO Account को आपके UAN में  ऐड कर सकती है !

UAN Number Activate करने की प्रक्रिया : 

UAN नंबर जारी होने के बाद आपको उसको एक्टिवेट करना बहुत ही जरुरी होता है ! UAN नंबर एक्टिवेट करने के लिए आपको जो स्टेप्स फॉलो करने होते है ! वह सब नीचे बताये जा रहें है !UAN Activate kaise Karen

  • सबसे  पहले आपको EPFO  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाता है !
  • यहाँ पर आपको important link के कॉलम में  Activate UAN का लिंक  मिल जाता है ! आपको इस लिंक पर क्लिक करना होता है !
  • वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होता है !

UAN Activate kaise Karen

  • जिसमें की आवेदक का UAN Number , Aadhaar No , Name , Date Of  Birth आदि फिल करना होता है !
  • कैप्चा कोड फिल करके Get Authorization Pin के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अब एक otp आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है ! आपको इस otp को फिल करके Validate OTP And Activate  UAN के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  •  OTP वेरीफाई होने के बाद  आपका UAN Number Activate हो जाता है !
  • इस तरह से आप अपना UAN Number Activate आसानी से कर पाते  है !

यह भी पढ़ें –Printing Business Idea In Hindi

UAN Activate करने के लिए जरुरी दस्तावेज 

UAN Activate kaise Karen : UAN नंबर Activate करने के लिए आपको जो भी दस्तावेज की जरुरतहोती है ! वह सब नीचे बताये जा रहे है !

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाते का विवरण और IFSC Number
  • UAN Number
  • कोई अन्य पहचान या फिर पते का प्रमाण

यह भी पढ़ें –UPI Vs UPI Lite In Hindi क्या है अंतर ? कितनी है ट्रांजेक्शन लिमिट

Leave a Comment

Index