UAN Number Activate Kaise kare :
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको UAN NUMBER ACTIVATE KAISE KARE का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं! जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि EPF (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के सभी सदस्यों को UAN NUMBER दिया जाता है! जिसके माध्यम से वे लोग अपनी PF सम्बन्धी सभी गतिविधियों को जैसे PF BALANCE CHECK करना! PF WITHDRAWAL करना इत्यादि कार्यों को कर पाते हैं!
अगर आप किसी ऐसी कंपनी में काम करते हैं जहाँ 20 से अधिक सदस्य काम करते हैं तो ऐसी कंपनियों को अपने सदस्यों का EPF ACCOUNT ओपन कराना अनिवार्य होता है! यह 12 अंकों का युनिवर्सल अकाउंट नंबर होता है जो कि सभी EPF सदस्यों को दिया जाता है! अगर आपका UAN NUMBER ACTIVATE नहीं है तो आप कई सारे जरुरी काम जैसे कि अपना पीएफ बैलेंस चेक करना! पीएफ से निकासी करना इत्यादि कामों को आसानी से नहीं कर सकते हैं!
UAN यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जनरेट होने के बाद कर्मचारी अपने EPF खाते को देख सकते हैं! कम्पनियाँ EPFO की वेबसाईट पर जाकर अपने कर्मचारियों के लिए उनका UAN NUMBER जनरेट कर सकती हैं! यहाँ हम आपको UAN NUMBER जनरेट कैसे करते हैं! और UAN NUMBER जनरेट करने के क्या फायदे हैं इसके बारे में बताएँगे!
यह भी पढ़ें : PF Balance Check Online : ऐसे करें अपने पीएफ खाते के बैलेंस को पता
UAN NUMBER GENERATE KAISE KARE :
HOW TO GENERATE UAN NUMBER : यूएएन नंबर जनरेट कैसे करें : यह जानने के लिए आप यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स को पूरा पढ़ें! जिससे कि आपको यूएएन नंबर जनरेट करने का पूरा प्रोसेस पता चल सके!
- सबसे पहले आपको EPFO कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है!
- वेबसाईट पर जाने के बाद आपको डायरेक्ट यूएएन ऐलॉटमेंट पर क्लिक करना है जैसे ही आप! डायरेक्ट यूएएन ऐलॉटमेंट पर क्लिक करेंगे आपसे आपका आधार नंबर माँगा जाएगा!
- आपको अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर और पेज पर शो हो रहे कैप्चा कोड को इंटर करना होगा!
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी रिसीव होगा जिसे आपको OTP बॉक्स में दर्ज करना है और OTP को वेरीफाई करना है!
- इसके बाद अगर आप किसी प्राइवेट कंपनी अथवा फर्म में कार्यरत हैं तो आपको यहाँ पर हाँ का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा!
- हाँ के विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद आपको ड्रॉपडाउन मेन्यू से एम्प्लॉयमेंट कैटेगरी का चयन करना है!
- कंपनी को जॉइन करने की तारीख और आइडेंटिटी प्रूफ के विकल्प पर आकर आपको आइडेंटिटी प्रूफ को अपलोड करना है! और अब आपको अपना आधार या वर्चुअल आइडेंटिटी नंबर इंटर करना है!
- आधार नंबर डालने के बाद आपको जनरेट ओटीपी पर क्लिक करना है जैसे ही आप! जनरेट ओटीपी पर क्लिक करके OTP को दर्ज और वेरीफाई करें! जिसके बाद EPFO द्वारा UIDAI से आपकी जानकारी को वैलिडेट किया जाएगा!
- आधार डिटेल्स वेरीफाई हो जाने के बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप! रजिस्टर पर क्लिक करेंगे आपका UAN NUMBER जनरेट हो जाएगा!
UAN NUMBER ACTIVATE KAISE KARE :
ईपीएफ सम्बन्धी सर्विसेज और सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आपका UAN NUMBER एक्टिवेट होना जरुरी है! यहाँ हम आपको यूएएन नंबर एक्टिवेट करने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं! आप अपना UAN NUMBER ACTIVATE करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें !
- इसके लिए आपको EPFO की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है और मेंबर पोर्टल के विकल्प पर जाकर एक्टिव यूएएन के विकल्प पर क्लिक करना है!
- जैसे ही आप ACTIVE UAN के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना नाम! आधार नंबर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और अपना UAN NUMBER इंटर करना है!
- GET AUTHORITY PIN पर क्लिक करना है अब EPFO में रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा!
- OTP दर्ज करके आपको VALIDATE OTP AND ACTIVATE UAN के विकल्प पर क्लिक करना होगा!
- इस प्रकार आपका UAN ACTIVATE हो जाएगा और इसका पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा!
- इस तरह अब आप अपने UAN और पासवर्ड का उपयोग करके आपको अपने UAN ACCOUNT को लॉग इन कर सकते हैं!
यूएएन नंबर के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्न :
प्रश्न 1. यूएएन नंबर का फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर. UAN NUMBER का फुल फॉर्म Universal Account Number (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) है!
प्रश्न 2. UAN NUMBER ACTIVATE कैसे करें ?
उत्तर. UAN NUMBER को एक्टिवेट करने के लिए आप पोस्ट में ऊपर बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें!
प्रश्न 3. UAN NUMBER GENERATE कैसे करें ?
उत्तर. UAN NUMBER GENERATE करने के लिए आप इस पोस्ट के माध्यम से बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें!
प्रश्न 4. EPFO की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?
उत्तर. EPFO की ऑफिसियल वेबसाईट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Click Here
प्रश्न 5. क्या EPFO के सदस्य अपना ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं ?
उत्तर. जैसा कि ई-श्रम कार्ड की गाइडलाइन्स में सरकार द्वारा तय किया गया है उस अनुसार अगर कोई सदस्य EPFO का सदस्य है तो वह अपना ई-श्रम कार्ड नहीं बनवा सकते हैं!
प्रश्न 6.UAN Account लॉग इन कैसे करें ?
उत्तर. अगर आप अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर में लॉग इन करना चाहते हैं तो आप! EPFO की ऑफिसियल वेबसाईट के दिए गए लिंक पर क्लिक करके UAN अकाउंट में लॉग इन हो सकते हैं!
Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यूएएन नंबर को जनरेट और यूएएन! नंबर को एक्टिवेट करने का पूरा प्रोसेस बताया है! अगर आपका कोई प्रश्न यूएएन नंबर को एक्टिवेट कैसे करें और यूएएन नंबर को जनरेट कैसे करें से सम्बंधित है! तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!