Union Bank ATM Pin Generation Online 2022 :
Union Bank Of India ATM PIN Kaise Banaye 2022 : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं! कि किसी भी बैंक के अन्दर खाता खुलवाते वक्त बैंक आपको एटीएम कार्ड ऑफर करता है! जिससे कि आप ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रांजेक्शन कर पायें! पहली बार जब भी ATM कार्ड आपको डिलीवर होता है तो आपको उसका सिक्योरिटी पिन जनरेट करना होता है! जिससे कि आप अपने एटीएम कार्ड से सुरक्षित पेमेंट कर सकें!इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Union Bank ATM Pin Kaise Banaye का पूरा प्रोसेस पता कर सकेंगे!
बगैर एटीएम पिन जनरेट किये आप एटीएम कार्ड से पेमेंट नहीं कर सकते हैं! एक बार जब आप अपने बैंक के एटीएम कार्ड का सिक्योरिटी पिन जनरेट कर लेते हैं तब आप उस कार्ड से आसानी से पेमेंट कर पाते हैं! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Union Bank ATM PIN Generate Kaise Kare का पूरा प्रोसेस और तरीका बताएँगे जिससे कि आप Union Bank Of India का ATM Pin Generate कर सकेंगे!
How To Generate Union Bank ATM Number : जब भी आप अपने एटीएम के लिए फर्स्ट टाइम सिक्योरिटी पिन जनरेट करते हैं! तो आपको अपने लिए एक यूनिक पिन जनरेट करना चाहिए जिसे आपको याद रखने में आसानी हो सके! और अन्य लोग आपके पिन को गेस न कर सकें! साथ ही आपको अपना पिन कभी भी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए! आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें जिससे कि आपको Union Bank ATM PIN Generate Kaise Kare इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी और प्रोसेस पता चल सके!
यह भी पढ़ें : SBI Debit Card Pin Generation एसबीआई डेबिट कार्ड का एटीएम पिन कैसे बनायें ?
Union Bank Of India ATM Pin Kaise Banaye :
दोस्तों यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ATM Pin Generate Kaise Kare के लिए लिए आपको! यहाँ पर बताये जा रहे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिसके बाद आप अपना एटीएम पिन जनरेट कर सकेंगे!
- सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लेकर अपने नजदीकी यूनियन! बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम में विजिट करना होगा!
- अब आपको बैंक से मिले एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में स्वैप करना होगा! अब आपकी स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन्स शो होंगे!
- आपको Set ATM Green Pin के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा! सेलेक्ट करते ही अगले स्टेप में Generate OTP का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- क्लिक करते ही आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा जो कि आपका Green Pin होगा!
- आपको दुबारा से आपको ATM Machine में अपना कार्ड स्वैप करना होगा! और फिर से आपको Set ATM Green Pin के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा!
- इसके बाद Validate OTP पर क्लिक करके आपको मोबाइल पर प्राप्त हुए ओटीपी को दर्ज करना होगा! अब आपसे नया पिन सेट करने के लिए बोला जाएगा! आपको अपने एटीएम कार्ड के लिए 4 अंकों का एक यूनिक पिन इंटर करके कन्फर्म करना होगा!
- कन्फर्म होते ही आपका एटीएम पिन जनरेट हो जाएगा! अब जब भी आपको एटीएम से कैश विड्रावल करना हो या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन! करना हो तो आप इस पिन की सहायता से अपना विड्रावल और ट्रांजेक्शन कर सकेंगे!
How To Generate Union Bank ATM Pin Through IVR Number :
Union Bank Self ATM Pin Generation Number : आईवीआर के माध्यम से यूनियन बैंक एटीएम पिन खुद से जेनरेट कैसे करें :
- अगर आप आईवीआर के माध्यम से एटीएम पिन जनरेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से यूनियन बैंक टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा!
- कॉल करने के बाद आपको अगले स्टेप में अपनी पसंदीदा भाषा को सेलेक्ट करना होगा!
- भाषा सेलेक्ट करने के बाद आपको “सेल्फ पिन” जेनरेट करने के लिए “विकल्प 3” को सेलेक्ट करना होगा!
यह प्रक्रिया दो स्टेप्स में पूरी होगी!
स्टेप 1. पासकोड की पुष्टि करने के लिए और डुप्लीकेट पिन जेनरेट करने के लिए.
स्टेप 2. पासकोड जेनरेट करने के लिए
- अब आपको अपना 15 अंको का खाता नंबर दर्ज करना होगा!
- अकाउंट नंबर दर्ज करने के बाद आपको अपनी जन्म तारीख को (Date Month Year) फार्मेट में इंटर करना होगा!
- डेट ऑफ़ बर्थ इंटर करने के बाद आपको अपना डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करना होगा!
- डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद आपको अपने डेबिट कार्ड की वैधता तिथि को दर्ज करना होगा!
- इस प्रकार इतना करने पर आपका पासकोड वैध हो जाएगा!
- ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा 8 अंक का पासकोड भेजा जाएगा! नोट भेजा गया पासकोड सिर्फ 2 घंटे के लिए वैध होता है! उससे पहले आपको न्यू एटीएम पिन जनरेशन प्रक्रिया को पूरा करना होता है!
- पासकोड रिसीव हो जाने पर आपकी कॉल समाप्त हो जायेगी!
Step 2. एटीएम नया पिन जनरेट करने के लिए प्रोसेस :
इतना प्रोसेस पूरा हो जाने पर आपको अपने नजदीकी यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम में जाकर! जो ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आया है उसके आधार पर अपना Union Bank New ATM Pin Generate करना होगा!
Union Bank All-India Toll Free Customer Care Number :
1800 22 22 44 / 1800 22 22 43 / 1800 208 2244 / 1800 425 1515
Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Union Bank ATM PIN Kaise Banaye का पूरा प्रोसेस बताया है! जिससे कि आप बड़ी ही आसानी से यहाँ बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना Union Bank ATM Pin Generate कर सकते हैं! इसके अलावा आप Union Bank Of India की आधिकारिक वेबसाईट से भी एटीएम पिन जनरेट करने के सम्बन्ध में जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं!