UP Board Result 2023 : आयी बड़ी अपडेट इस दिन जारी होंगे 10th/12th रिजल्ट

UP Board Result : 2023

UP Board Result Kab Aayega : प्रिय विद्यार्थियों आप सभी के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि UP Board Result कब जारी किया जायेगा !  क्या अभी तक इसकी कोई ऑफिसियल नोटिस जारी हुई है! रिजल्ट को हम किस प्रकार से देख पाएंगे ! इसकी आधिकारिक वेबसाइट  क्या है ! आप सभी छात्रों को बता दें कि अभी तक इसकी कोई ऑफिसियल नोटिस नहीं जारी हुई है ! जैसे ही कोई नोटिस  जारी होती है , आप लोगों को इसी पोस्ट के माध्यम से नोटिस मिल जाएगी ! 

इस बार उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् 2023  में लगभग 58 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है ! यूपी बोर्ड परीक्षा में Class  12th  की परीक्षाएं 16 फरवरी – 4 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं! वंही class 10th  की परीक्षाएं 16 फरवरी – 3 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थी ! अब छात्रों इंतजार खत्म हो जायेगा ! क्योंकि रिजल्ट आने की संभावना अप्रैल के आखिरी सप्ताह में बताई जा रही है !

यह भी पढ़ें : Marksheet Download Kaise Kare : ऐसे डाउनलोड करें सभी मार्कशीट 

NOTE : आप सभी को बता दें कि रिजल्ट जारी करने के बारे में बहुत फेक डेट वायरल हो रही हैं ! आप सभी को इन पर विश्वास नहीं करना है ! जैसे ही आयोग से कोई सूचना जारी की जाती है ! तुरंत आप लोगों तक इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी ! 

UP Board Result Date 2023

प्यारे छात्रों यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट के बारे में अभी तक कोई कोई ऑफिसियल नोटिस नहीं जारी हुई है ! इस बार बोर्ड की कॉपी निर्धारित समय के अन्दर न चेक हो पाने की वजह से रिजल्ट आने में देरी है ! हालाकिं अप्रैल के आखिरी सप्ताह में 10वीं और 12वीं  परीक्षा का रिजल्ट जारी होने की संभावना बताई जा रही है ! 

2023 UP Board Result देखने के लिए आपके पास एडमिट कार्ड पर दर्ज रोल नम्बर होना चाहिए जिसकी मदद से आप आसानी से अपना रिजल्ट देख पाएंगे ! रिजल्ट देखने की ऑफिसियल वेबसाइट के बारे में नीचे पोस्ट में बताया गया है ! 

Overview UP Board Result

आर्टिकल UP Board Result 2023
बोर्ड का नाम उत्तर प्रदेश माध्मिक शिक्षा परिषद्
रिजल्ट जारी तिथि अप्रैल 2023
लाभार्थी 10वीं, 12वीं परीक्षा के उम्मीदवार
परीक्षार्थियों की संख्या 58 लाख
ऑफिसियल वेबसाइट click here

यह भी पढ़ें :  Birth Certificate Kaise Banaye 2023 : अब घर बैठे भी बना सकते हैं जन्म प्रमाण पत्र , करना होगा यह काम 

रिजल्ट चेक करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए 

बहुत से छात्रों के मन में रिजल्ट आने से पहले यह संशय बना रहता है कि हम रिजल्ट किस प्रकार से चेक करेंगे! रिजल्ट चेक करने में क्या क्या दस्तावेज लगेंगे ! आपके इस संदेह को दूर करने के लिए बता दें कि रिजल्ट चेक करने में सिर्फ आपके पास एडमिट कार्ड पर लिखा हुआ रोल नम्बर होना चाहिए ! जिसकी मदद से आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं !

UP Board Result 2023 कैसे चेक करें 

अब सभी छात्रों के रिजल्ट आने का इन्तजार ख़त्म हो जायेगा ! अप्रैल के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी होने की संभावना बताई जा रही है ! रिजल्ट जारी होने से पहले आपको रिजल्ट देखने के बारे में जानकरी पता होनी चाहिए ! रिजल्ट चेक करने के लिए सरकार ने दो ऑफिसियल वेबसाइट लांच की हैं ! आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फालो करके आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं ! 

UPMSP की वेबसाइट से रिजल्ट कैसे देखें  

  • इसमें सबसे पहले आपको upmsp की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जाना होगा ! 
  • क्लिक करने पर कुछ इस तरह से इंटरफेस शो करेगा ! 
UP Board Result Kab Aayega
UP Board Result Kab Aayega
  • अब आपको 10th या 12th जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है ! उस पर क्लिक आकर देना है ! 
  • अगर आप 10th पर क्लिक करते हैं तो इस प्रकार से पेज खुल जायेगा ! 

यह भी पढ़ें : Mobile चोरी होने पर तुरंत करें यह काम : ट्रैक होकर वापस मिलेगा मोबाइल

Board Result
Board Result
  • इसमें आपको जिले का चयन करना है जंहा परीक्षा दी है ! उसके बाद वर्ष 2023 का चयन कर  लेना है ! 
  • उसी के नीचे दिये गए रोल नम्बर बाक्स में 10 अंकों का रोल नम्बर इंटर करना है ! और View Result पर क्लिक का देना है ! 
  • क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो करने लगेगा ! 

UP result.nic.in की वेबसाइट से रिजल्ट कैसे देखें ? 

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करने पर होम पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें दो लिंक दिए गए होंगे ! 
  • अब यदि आपको हाई स्कूल का रिजल्ट चेक करना है तो  U. P. Board High School (Class X) Examination – 2023  Results इस पर क्लिक करना है ! 
  • और यदि इंटरमीडिएट का रिजल्ट चेक करना है तो  U. P. Board Intermediate (Class XII) Examination – 2023  Results इस पर क्लिक करना है ! 
  •    क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा ! 
Board Result 2023
Board Result 2023
  • इस पेज में आपको रोल नम्बर तथा उसी के नीचे स्कूल कोड ( एडमिट कार्ड पर दिया होगा ) डालना है !
  • जिसके बाद दिया गया कैप्चा कोड इंटर करना है ! 
  • अब  आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट शो करने लगेगा ! 
  • इस प्रकार से आप upresult.nic.in की वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Birth Certificate Kaise Banaye: किसी भी उम्र का बनाये जन्म प्रमाण पत्र , वह भी ऑनलाइन

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में UP Board Result Kab Aayega के बारे में बताया है ! तथा यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी और भी जानकारियां इस पोस्ट में दी गयी है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index