UP Family Id Registration 2023 : फैमिली आईडी से मिलेंगे ढेरों लाभ

UP Family Id Registration : 2023

UP Family Id Kaise Banaye : दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के नागरिकों के लिए नयी योजना जारी की है जोकि UP Family Id से सम्बंधित एक परिवार एक पहचान  योजना है ! राज्य के युवाओं को रोजगार देने हेतु उनके सपने को साकार करने के लिए इस योजना की शुरुआत की है ! एक परिवार की विशिष्ट पहचान कराने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है ! 

एक परिवार एक पहचान की थीम को लेकर इस योजना को उभारा गया है ! फैमिली आईडी के तहत प्रत्येक परिवार का डेटा तैयार किया जायेगा ! जिस डेटा के आधार पर लोगों को नौकरी , राशन तथा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा !  फैमिली आईडी के तहत युवाओं के नौकरी के सपने को पूरा किया जायेगा ! 

यह भी जरुरी है : Aadhaar Card Limit Cross होने पर DOB, Name अपडेट कैसे करे

शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी परिवार फैमिली आईडी बनवा सकते हैं ! फैमिली आईडी 12 अंको की होती है ! मुख्यतः फैमिली आईडी वह सभी नागरिक बनवा सकते हैं , जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं ! तथा सभी राशन कार्ड धारक फैमिली आईडी पोर्टल पर जाकर 12 अंकों की राशन कार्ड संख्या दर्ज करके अपनी फैमिली आईडी स्थिति के जाँच कर सकते हैं !

UP Family Id Registration क्या है ? 

यूपी फैमिली आईडी क्या है :  उत्तरप्रदेश राज्य सरकार सभी परिवारों को जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं उनके लिए यू.पी. फैमिली आईडी पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने को अनिवार्य बताया है ! रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें 12 अंको की एक आईडी मिल जाएगी जिसे UP Family Id कहते हैं! इस आईडी के माध्यम से लोगों को राज्य सरकार की संचालित योजनाओं से जोड़ा जाएगा ! तथा परिवार में एक पात्र सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी !  

Overview UP Family Id Kaise Banaye

पोर्टल का नाम UP Family Id
योजना का नाम एक परिवार एक पहचान
जारीकर्ता राज्य सरकार
जारीवर्ष फ़रवरी 2023
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के सभी नागरिक
उद्देश्य परिवार में नौकरी के साथ-साथ राज्य की योजनाओं को उपलब्ध कराना
आवेदन प्रकार ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट click here

यह भी पढ़ें : UP Birth Certificate Kaise Banaye 2023 : ऑनलाइन आवेदन करें

यू.पी. फैमिली आईडी का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी का मुख्य उद्देश्य परिवार में नौकरी के लक्ष्य को पूरा करना है ! नौकरी के उदेश्य को लेकर ही सरकार ने फैमिली आईडी बनवाने की शुरुआत कर दी है ! इससे सरकार को एक डाटा मिल जायेगा जिससे सरकार लोगों को सरकारी योजनाओं का सुगमता से लाभ दे पाएगी ! प्रत्येक परिवार को रोजगार देने के उद्देश्य से यह पोर्टल तैयार किया गया है ! तथा इसे एक परिवार एक पहचान की थीम को लेकर इस योजना की शूरुआत की है !

जानकारी हेतु आप सभी को पता होना चाहिए कि जिनके राशन कार्ड बने हैं या जिन लोगों के राशन कार्ड में नाम दर्ज हैं ! उन्हें UP Family Id Registration करने की जरुरत नहीं है ! तथा जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं ! वह सभी नागरिक UP Family Id Portal पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं! तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में UP Family Id Kaise Banaye के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं ! रजिस्ट्रेशन करने के लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !  

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card अपडेट कैसे करें ?आधार अपडेट करना बहुत जरुरी

Benefits of UP Family Id Registration  

यू.पी. फैमिली आईडी से लाभ : यूपी फैमिली आईडी का लाभ राज्य के सभी नागरिकों को दिया जायेगा  ! इसमें सभी नागरिक आवेदन कर सकते हैं , आवेदन के बाद 12 अंकों की फैमिली आईडी बन जाएगी, जिसके आधार पर लोगों को नौकरी तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ  दिया जायेगा ! इसी प्रकार और भी लाभ दिए जायेंगे जोकि इस प्रकार हैं ! 

  • इस योजना में राशन कार्ड धारक तथा बिना राशन कार्ड वाले सभी लाभ ले सकते हैं ! 
  • यूपी फैमिली आईडी में आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है! इससे लोगों को भीड़ तथा लाइन लगने का सामना करना नहीं पड़ता है! जिससे लोगों का समय बचता है ! 
  • परिवार में एक पात्र व्यक्ति को नौकरी पाने के लक्ष्य को इस योजना के तहत पूरा किया जायेगा ! 
  • राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को इस आईडी के तहत जोड़ा जाएगा जिसका लाभ लोगों तक पंहुचाया जायेगा ! 
  •  सरकार UP Family Id से एक परिवार की विशिष्ट पहचान कर पायेगी , जिससे योजनाओं का लाभ सभी तक समुचित रूप से पहुचाया जा सके ! 

Instruction of UP Family Id Registration

यूपी फैमिली आईडी बनवाने के लिए निर्देश : दोस्तों सरकार ने फैमिली आईडी बनने से पहले कुछ दिशा निर्देश जारी किये हैं ! जब इन निर्देशों का पालन करते  होंगे तभी आप इस योजन का लाभ ले पाएंगे ! निर्देशों की सूची इस प्रकार है –

  • फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन में परिवार में सभी सदस्यों के आधार कार्ड होना जरुरी है ! 
  • सभी सदस्यों के आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होना आवश्यक है ! क्योंकि मोबाइल ओटीपी की मदद से आधार केवाईसी किया जाना अनिवार्य है ! 
  • ऐसे परिवार जिनके राशन कार्ड बने हुए है उन्हें फैमिली आईडी बनवाने की जरुरत नहीं है ! उनकी राशन कार्ड संख्या ही फैमिली आईडी होगी !
  • जो व्यक्ति पहले से किसी परिवार में जुड़े हुए हैं उन्हें अब किसी दूसरे परिवार में नहीं जोड़ा जा सकता है ! 
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान सभी जानकारी सही सही भरें , जिससे आसानी से सत्यापन किया जा सके !
  • इस प्रकार जो आवेदक इन निर्देशों का सही से पालन करेगा वह आसानी से up family id बनवा सकता है ! 

यह भी पढ़ें : Ayushman Card से पायें ₹ 5 लाख तक का फ्री इलाज, BIS Portal के माध्यम से

UP Family Id Kaise Banaye (Online Apply)

यू.पी. फैमिली आईडी आवेदन : उत्तरप्रदेश के जिन नागरिकों के राशन कार्ड नहीं बने हैं ! वह सभी यूपी फैमिली आईडी के लिए ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! आवेदन का प्रोसेस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है, इन स्टेप्स को फालो करके घर बैठे यूपी फैमिली आईडी बना सकते हैं !  

Step#1

  • सबसे पहले आपको up family id की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है या डायरेक्ट वेबसाइट के होमपेज पर पहुचने के लिए इस लिंक familyid.up.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करते ही वेबसाइट के होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से शो करेगा !
UP Family Id Kaise Banaye
UP Family Id Kaise Banaye
  • होमपेज पर आपको New Family Id Registration का टैब सेक्शन देखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जायेगा , जिस पेज में आपको आवेदक का नाम तथा आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर इंटर कर देना है और Send OTP पर क्लिक कर देना है !
  •  क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नम्बर otp जाएगी जिसे otp बॉक्स में डालकर वेरीफाई करा लेना है ! 
  • इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा ! 

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) क्या हैं, जन धन खाता कैसे खोलें

Step#2

  • इस स्टेप में आपको फिर से होम पेज पर आना है और आपको Already have an account पर क्लिक कर देना है !जिसके बाद कुछ इस तरह का इमेज शो करेगा ! 
 Family Id Kaise Banaye
Family Id Kaise Banaye
  • इस पेज में आपको फिर से आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर इंटर कर फिर से Send OTP पर क्लिक कर देना है ! अब एक नया पेज शो करने लगेगा जोकि कुछ इस प्रकार का होगा ! 

Step#3

 Family Id Kaise Banaye
Family Id Kaise Banaye
  • इसमें आवेदक का 12 अंकों का आधार नम्बर इंटर करना है और आगे बढ़ें के टैब पर क्लिक कर देना है ! 
  • आगे बढ़ें पर  क्लिक करते ही कुछ इस प्रकार का मैसेज स्क्रीन पर शो करेगा कि आपके परिवार की फैमिली आईडी उपलब्ध नहीं है , कृपया आगे बढ़ें ! अब आपको फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन हेतु आगे बढ़ें के टैब पर क्लिक कर देना है !
  • अब पुनः आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर otp जाएगी, जिसे बॉक्स में इंटर कर सत्यापित कर लेना है ! 
  • इस प्रकार आगे कई स्टेप दिए गए होंगे 1.आधार अधिप्रमाणन , 2.आवेदक अपना विवरण भरे, 3.परिवार के सदस्य जोड़ें, 4. परिवार का पता भरें, 5. वेरीफाई कर सबमिट करें  
  • इन सभी स्टेप्स को सही सही भरकर सेव करते रहना है !और जब आप वेरीफाई कर सबमिट करें के स्टेप में जायेंगे तब आवेदक के विवरण सहित UP Family Id की इमेज शो करने लगेगी ! 

यह भी पढ़ें : e Shram Card Pension Yojana :ऐसे श्रम कार्ड धारकों को मिलेंगे ₹3000 प्रतिमाह

Step#4

  • तथा आईडी के ऊपर हरी पट्टी में शो करने लगेगा कि आपका आवेदन सफलता पूर्वक सुरक्षित कर लिया गया है ! 
  • वंही पर वेरिफिकेशन हेतु एप्लीकेशन नम्बर शो करने लगेगा ! जिसे आपको एक जगह सुरक्षित नोट कर लेना है ! 
  • UP Family Id प्रिंट करने के लिए प्रिंट हेतु यंहा क्लिक करें का टैब सेक्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपका प्रिंट पेज खुल जायेगा , जिसे आप प्रिंट या पीडीएफ फोर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं ! 
  • इस प्रकार आप घर बैठे UP Family Id Kaise Banaye का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं ! 

यूपी फैमिली आईडी स्थिति/स्टेटस कैसे चेक करें 

  1. स्टेटस चेक करने के लिए आपको फैमिली आईडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक  familyid.up.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  2. क्लिक करने के बाद होमपेज खुल जायेगा जिसमें आपको Track Application Status पर क्लिक करना है ! क्लिक करने पर कुछ इस तरह का इंटरफेस शो करेगा ! 
status up family id
status up family id
  • इस पेज में आपको एप्लीकेशन नम्बर डालकर अद्द्तन स्थिति दिखाएँ पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने पर कुछ इस तरह से मैसेज स्क्रीन पर शो करेंगे कि आपका आवेदन BDO को अग्रेषित किया गया है ! 
  • इस प्रकार आप UP Family Id में आवेदन के बाद स्टेटस चेक कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ेंState bank of India में Zero Balance Account कैसे खोले

Note :- यू.पी. फैमिली आईडी – एक परिवार एक पहचान  के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे youtube चैनल के प्ले बटन पर क्लिक करें और इस योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी पायें !

निष्कर्ष/Conclusion 

दोस्तों आज आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से UP Family Id Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! तथा यूपी फैमिली आईडी – एक परिवार एक पहचान के बारे में और भी जानकारियां दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index