UP Keet Rog Niyantran Yojana फसलो को कीट से बचाने के लिए सरकार देगी दवाओं पर अनुदान

कीट पतवार से बचने के लिए सरकार देगी अनुदान 

इस वर्ष फसलो में कीट पतवार लगने की वजह से फसलो को काफी नुकसान हो रहा है ! तो ऐसे में उत्तर प्रदेश की  योगी सरकार ने किसानो के लिए आयी ! इस समस्या से निपटने के लिए UP Keet Rog Niyantran Yojana की शुरुआत की  है !  जैसा की आप लोग जानते है ! कि जलवायु परिवर्तन और फसलो में कीट लगने की समस्या से फसलो के उत्पादन में खासा कमी देखने को मिलती है  !

और दूसरी तरफ किसानो को रसायन का छिड़काव करने में काफी पैसा भी खर्च करना पड़ता है ! इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ! उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है !  तो अगर आप भी इस योजना के बारे में पूरी जानकारी करना चाहते है ! तो मै आपको यहाँ पर इसके बारे में जानकारी देने वाला हूँ ! आप अंत तक हमारे साथ बने रहें !

High Lights Of UP Keet Rog Niyantran Yojana

Yojana UP Keet Rog Niyantran Yojana
Inagurator CM Yogi Aditya Nath
Start 2022
Beneficiary Formers Of UP
Aim Spraying Pesticides On Crops
Budget 19257.75 cr In Next 5 Years
Website Click Here

UP Keet Rog Niyantran Yojana 2022 

उत्तर प्रदेश में मौसम की मार झेलते हुए किसानो की फसलो पर बढ़ती कीटो की संख्या की वजह से  हो रहे नुकसान को देखते हुए ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की और इसके बाद इस समस्या से निपटने के लिए कई सारे फैसले लिए गए है ! जिसमें यह भी निर्णय लिया गया है कि फसलो पर रासायन का छिड़काव करने के लिए उनके मूल्य में कमी कर दी जाएगी !

कीट रोग नियंत्रण योजना के लाभ क्या है ? Keet Rog Niyantran Yojana Benefits  

  • इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा की गई है !
  • कीट रोग नियंत्रण योजना अगले 5 सालो तक चलाई जाएगी ! जो की  वित्तीय वर्ष 2022 -23 से वित्तीय वर्ष 2026-27 तक चलाई जाएगी !
  • योजना के अंतर्गत सरकार ने 19257.75 करोड़ रूपये का लक्ष्य अगले 5 सालो तक रखा है !
  • प्रत्येक  साल किसानो की 10 से 15 % तक फसल कीट लगने की वजह से समाप्त हो जाती थी ! लेकिन अब योजना के शुरू होने से रख -रखाव में आसानी होगी ! जिससे फसलो का नुकसान बच जायेगा !
  • वर्ष 2022 से लेकर 27 तक इस योजना में कुल 41 लाख 52 हजार किसान किसानो को इसका लाभ दिया जायेगा !
  • वहीँ लघु और सीमांत किसानो को इस योजना के अंतर्गत 50 % तक का अनुदान दिया जायेगा !

यह भी पढ़ेंpm kaushal vikas yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन व पात्रता

कीट रोग नियंत्रण के लिए दस्तावेज और पात्रता 

  • इसका लाभ लेने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए !
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र !
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • जमीन से जुड़े दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Keet Rog Niyantran Yojana Online Apply 

  • इसमें आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले जिले के कृषि विभाग के ऑफिस में जाना होता है !
  • वहाँ पर आपको अधिकारी से कीट रोग नियंत्रण योजना का फॉर्म लेना होता है !
  • फॉर्म में आपको अपनी सभी डिटेल्स को सही से फिल करना होता है !
  • लगने वाले सभी दस्तावेजो को आवेदन फॉर्म में लगाकर उसको वहीँ पर कृषि विभाग के ऑफिस में जमा करना होता है !
  • इस तरह से आप UP Keet Rog Niyantran Yojana का लाभ ले पाते है !

यह भी पढ़ेंPm E-Vidya Portal रजिस्ट्रेशन फॉर्म,लॉग इन ,योग्यता

Leave a Comment

Index