यूपी कुक्कुट पालन लोन योजना आवेदन प्रक्रिया , पात्रता व दस्तावेज

यूपी कुक्कुट पालन लोन योजना : यूपी सरकार ने राज्य के युवाओं को स्वरोजगार में बढ़ावा देने के लिए यूपी कुक्कुट पालन कर्ज योजना की शुरुआत की है ! जिसमें की लोग मुर्गी पालन का व्यवसाय करने  के लिए आवेदन कर सकते है ! प्रदेश की योगी सरकार मुर्गी पालन करने वाले लोगो के लिए लोन देने की सुविधा की है ! तो ऐसे में अगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले युवा है ! और बेरोजगार है तो आपके पास रोजगार पाने के एक सुनहरा मौका है ! आप यूपी कुक्कुट पालन लोन योजना में आवेदन करके आसानी से बैंक से लोन प्राप्त कर सकते है ! इस योजना के अंतर्गत आपको लोन प्राप्त करने के लिए जो भी जरुरी जानकारी चाहिए  वह सब आपको नीचे बताई जा रही है !

यूपी मुर्गी पालन कर्ज योजना 

कुक्कुट पालन योजना के अंतर्गत यूपी सरकार प्रदेश के  नागरिको को उनका खुद का व्यवसाय करने के लिए और मुर्गी फॉर्म स्थापित करने के लिए लोन की व्यवस्था करती है ! आपको बता दें की इसमें कुछ प्रतिशत भाग आपको खुद से ही देना होता है ! बाकी भाग सरकार के द्वारा दिया जाता है !मुर्गीपालन विकास निति के अंतर्गत  प्रदेश सरकार मुख्य उद्देश्य प्रदेश के अन्दर उद्यम को बढ़ावा देना है !  कुक्कुट पालन योजना से कोई भी व्यक्ति अपनी निश्चित आय सुनिश्चित कर सकता है !

मुर्गी पालन लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

कुक्कुट पालन योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त  करने के लिए आपको आवेदन करना होता है !और इसके लिए आपको जिन दस्तावेजो की जरुरत होती है वह सब आपको नीचे बताये जा रहें है आप इन दस्तावेजो की मदत से मुर्गी पालन योजना में आवेदन कर सकते है !

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • फोटो
  • अपने प्रोजेक्ट का पूरा व्यावरा

मुर्गी पालन के लिए जरूरते 

यूपी कुक्कुट पालन लोन योजना  : अधिक से अधिक अन्डो का पालन करने के लिए देश और विदेश में कई प्रकार की मुर्गी प्रचलित है लेकिन सभसे अधिक मांग की  जाने वाली प्रजाति सफ़ेद मुर्गी की है ! इन प्रजाति की मुर्गी को वाइट हार्न लेग कहते है ! इसके साथ ही मांस के लिए कोर्नापस , हसायर , आदि   मुर्गी पालन ओपन करने के लिए जो भी जरुरी चीजे आपके पास होनी चाहिए ! वह सब नीचे बताई जा रही है !

  • मुर्गी पालन घर !
  • दाना पानी मुर्गी को खाने के लिए !
  • अंडा देने का बक्शा
  • रौशनी व बिजली का प्रबंध !
  • उन्नत नसल के चूजे !
  • हाट बाज़ार !

यह भी पढ़ेंPm Pranam Yojana:प्रधान मंत्री प्रणाम योजना आवेदन ,पात्रता व उद्देश्य

मुर्गी पालन में घर बनाने से सम्बंधित बाते  

  • मुर्गी का घर थोडा ऊँची जगह पर बनाये !
  • मुर्गी पालन को ऊपर से ढकने के लिए पुआल
  • घर की दीवार 3 ओर से घिरी और आंशिक रूप से खुली होनी चाहिए !
  • मुर्गी घर का फर्श बाहर की जमीन से कुछ ऊपर उठा होना चाहिए ! जिससे चूहा सांप आदि बिल न बना सके !

यूपी मुर्गी पालन योजना पात्रता 

यूपी कुक्कुट पालन लोन योजना : इस योजना के अंतर्गत आपको आवेदन करने के लिए जो भी योग्यता होनी चाहिये ! वह सब आपको नीचे बताये जा रहे है !

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए !
  • आधार कार्ड
  •  बैंक में खाता !
  • आपके पास 1 एकड़ से 3 एकड़ की जमीन होनी चाहिए !
  • भूमि के मालिकाना हक़ का प्रमाण पत्र !

यह भी पढ़ेंVoter card Photo change kaise kare वोटर कार्ड में फोटो कैसे बदलें ?

कुक्कुट पालन योजना हेल्पलाइन नंबर 

1800-180-5141

यह भी पढ़ेंUP Caste Certificate Apply Online जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस

Leave a Comment

Index