UP Pariwar Kalyan Card 2022 ऑनलाइन अप्लाई ,पात्रता तथा कार्यविधि

UP Pariwar Kalyan Card उत्तर प्रदेश  सरकार  के द्वारा राज्य के  नागरिको के  लिए  कई सारे फैसले लिए जा रहें है ! और  साथ ही साथ नागरिको के कल्याण के  लिए कई सारी कल्याणकारी   योजनाये भी  लायी  जा रहीं है ! हाल  के दिनों   में उत्तर प्रदेश की  योगी  सरकार ने  जानकारी दी  है ! की हम  जल्द ही  एक ऐसी दूरगामी  योजना की शुरुआत  करने  जा रहें है ! जिसका लाभ  वर्तमान में तो मिलेगा  ही लेकिन इसके  कई सारे लाभ दूरगामी  भविष्य  में भी मिलेंगे !इन योजनाओ के  शुरू  होने से समाज  की  सामाजिक और  आर्थिक वृद्धि  होती है ! बता दिया  जाये की अन्य समाचार  पत्रों के माध्यम  से हमे यह सूचना  मिली है !कि

यह  देखने में  बिलकुल आधार कार्ड  के तरह होगा और  इस  कार्ड को  परिवार के सभी नागरिको को दिया जायेगा  ! और इस कार्ड में 12 अंको एक यूनिक नंबर  भी दर्ज होता  है ! तो आज के  इस  पोस्ट के माध्यम  से हम आपको  UP  Pariwar  Kalyan Card  के बारे  में पूरी  जानकारी  देने वाले  है ! जैसे अधिकारिक  वेबसाइट ,आवेदन  फॉर्म अप्लाई  प्रोसेस ,लाभार्थी कौन  लोग है ! और इसके  लिए कौन से लोग पात्र होते है ! इसके लिए योग्यता क्या है ! और इसके साथ साथ आवेदन के दस्तावेज क्या होने है ! सब कुछ विस्तार से बताया जायेगा !

परिवार कल्याण कार्ड योजना (Pariwar Kalyan Yojana )

उत्तर प्रदेश के नागरिको के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने परिवार ! कल्याण  योजना के नाम से एक नई स्कीम की घोषणा की है ! जिसमें की लोगो का परिवार  कल्याण कार्ड  बनवाया जायेगा ! और इसी कार्ड के आधार पर लोगो को भविष्य में बुनियादी सुविधाएँ प्रदान की जाएगी ! सरकार ने यह बताया है ! की यह परिवार कार्ड  देखने में बिलकुल  आधार कार्ड की  तरह ही होगा ! और  इसमें 12 अंको का एक यूनिक नंबर भी दिया होता है !जो की  सभी नागरिको का अलग अलग होता है ! सरकार के अनुसार इस योजना से प्रदेश के सभी लोगो को जोड़ा जायेगा ! और इससे यह पता लगाया जायेगा  की लोग कौन कौन  सी दूसरी योजना  का लाभ लेन रहें है !UP Pariwar Kalyan Card

परिवार कार्ड  को राशन  कार्ड के डाटा  से बनाया जायेगा  ! और इसके माध्यम से प्रक्रिया को सरल ! और सभी सरकारी योजनाओं को एकत्रित करने का  प्रयास  किया जायेगा ! और फिर  यह  जानकारी  करने का  प्रयास  किया जायेगा  की लाभार्थी  कौन -कौन सी योजना  का लाभ  ले रहा  है ! साथ ही आपको  यह भी बता  दिया जाये  की सरकार  ने इस योजना  को पायलेट  प्रोजेक्ट के  तौर पर  प्रयागराज  में उतारा था !और  इससे यह  पता लगाने का प्रयास किया गया की लाभार्थी अन्य कौन से सरकार द्वारा दिए गए लाभ ले रहा है ! परिक्षण में  परिणाम सकारात्मक आये ! और फिर इस लिए सरकार इसे अब पूरे उत्तर प्रदेश में लागू करने के लिए सोच रही है  !

Key High Lights Of UP Pariwar Kalyan Card

Important Point
Yojana UP Pariwar Kalyan Card
State U.P
Beneficiary People Of U.P
Aim To Provide Pariwar Card for Every family
Year 2022
Inaugurater C.M Yogi Adityanath
Apply Online/Offline
Website Available Soon

यूपी परिवार कल्याण योजना के उद्देश्य

UP Pariwar Kalyan Card प्रदेश की सरकार के द्वारा इस योजना को चलाने  का मुख्य उद्देश्य  प्रदेश ! के सभी परिवारों  को एक पहचान पत्र प्रदान करना होता है !और फिर इस कार्ड  के माध्यम  से  सरकार भविष्य में कई सारी योजनाये  लाया करेंगी ! जिसका लाभ  पात्र लोगो को सीधे मिलेगा ! बता दें की सरकार के द्वारा दिया बनाया जाने वाला  यह कार्ड देखने में  बिलकुल आधार  कार्ड के जैसे होता है ! और इसमें आधार  कार्ड की तरह ही 12 अंक भी दर्ज होंगे !  यह  कार्ड प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों को दिया जायेगा !

और साथ ही साथ कार्ड में दर्ज यह नंबर सभी के लिए अलग अलग होगा !दूसरी भाषा में कह सकते है ! की यह नंबर सभी नागरिको  का एक यूनिक नंबर  होगा ! साथ  ही साथ  इस  नई  प्रक्रिया  को शुरू  करने  का सरकार का   उद्देश्य यह है !की  परिवार  कल्याण कार्ड  की  मदत से  सरकार  यह जानकारी आसानी से कर पायेगी की प्रदेश के नागरिक कौन कौन से सुविधाओं का लाभ ले रहें है !

यूपी परिवार कार्ड के लाभ और विशेताएँ 

  • इस कार्ड को बनवाने का निर्णय प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा लिया गया है !
  • उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले सभी लोगो के लिए इस कार्ड को बनवाने का निर्णय लिया गया है !
  • कार्ड में आधार कार्ड की तरह ही एक 12 अंको कोड होता है ! जो  की प्रत्येक परिवार का अलग अलग होता है !
  • इस तरह के कार्ड के बन जाने से सरकार के पास उस परिवार और मिलने वाले सभी लाभों का एक व्यावरा होता है !
  • इस परिवार कार्ड को राशन कार्ड के डाटा के आधार से बनाया जायेगा !
  • यूपी परिवार कार्ड के माध्यम से सरकार को यह पता चल जायेगा ! की  किस परिवार को कितना लाभ मिल रहा है ! और किसको नही मिल नही रहा है !
  • सरकारी योजनाओ का लाभ लेने वालो का डाटा सरकार के पास मौजूद ! होने से योजनाओ में कितना लाभ नागरिको को मिल रहा है ! इसकी जानकारी सरकार के पास होगी !
  • परिवार कल्याण कार्ड के बनने से लोगो को सरकार के द्वारा रोजगार प्रदान करने में सहायता मिलेगी !

यूपी परिवार कार्ड की पात्रता क्या है? Eligibility For Pariwar Card 

  • परिवार कल्याण कार्ड के लिए आप उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए !
  •  कार्ड के अंतर्गत ऐसे लोगो को शामिल किया जायेगा! जो अभी तक किसी ना किसी कारण से सरकारी योजनाओं का लाभ नही ले पा रहें है !

उत्तर प्रदेश परिवार कार्ड के लिए दस्तावेज :-Documents of UP Pariwar Card

  • आवेदन करने वाले के पास खुद का आधार खुद का आधार कार्ड बना हुआ होना चाहिए !
  • आयु प्रमाण पत्र बना हुआ होना चाहिए !
  • आपके पास खुद का आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • एक मोबाइल नंबर होना चाहिए !
  • आपकी एक पासपोर्ट साइज़ फोटो होनी चाहिए !
  • आवेदन करता की एक ई -मेल आईडी होनी चाहिए !

परिवार कल्याण कार्ड आवेदन प्रोसेस (Pariwar Card Apply Process)

यदि  आपने  हमारे  द्वारा  ऊपर  बतायें  गए सभी जानकारी को  सही से  पढ़ा है ! और आप भी   इस योजना   में आवेदन करना  चाहते है ! तो  आपकी  जानकारी के लिए बता दिया जाये की ! जो लोग इस योजना में अप्लाई करना चाहते है ! तो उनको अभी कुछ दिन आवेदन करने के लिए रुकना होगा !सरकार के  द्वारा अभी इस योजना  के आवेदन के लिए कोई  जानकारी नही दी गयी  है ! इस योजना के बारे  में केवल एक अधिकारिक Notification जारी किया गया है ! और इसके बारे में जानकारी दी गयी है ! और जल्द ही सरकार इस योजना के बारे में आवेदन करने से सम्बंधित अधिक जानकारी साझा करेगी ! UP Pariwar Kalyan Card

परिवार कल्याण हेल्पलाइन नंबर Pariwar Card HelpLine Number

बता दिया जाये की इस योजना को लेकर राज्य सरकार की तरफ से अभी केवल एक Notification जारी किया गया है ! और इस Notification के माध्यम  से  योजना को भविष्य में लाने के बारे में बताया गया है ! और इसके लिए अभी तक कई  भी अधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर नही जारी किया गया है ! लेकिन भविष्य में जब कभी योजना शुरू होगी ! तो इसका हेल्पलाइन नंबर जारी किया जायेगा !

यह भी पढ़ेPm Kisan Nidhi अब नही लौटाया पैसा तो होगी कार्यवाही ,ऐसे लौटाए पैसे

Important FAQs

परिवार कार्ड योजना किस राज्य में लागू होने वाली है ?

यह योजना उत्तर प्रदेश के नागरिको के लिए शुरू की जा रही है !

इसके लाभार्थी कौन लोग है ?

उत्तर प्रदेश के लगभग सभी  परिवारों को यह कार्ड दिया जायेगा !

इस योजना को लाने के पीछे सरकार का उद्देश्य क्या है ?

ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है उनको रोजगार देना !

परिवार कल्याण कार्ड के लिए आवेदन किस प्रकार से होगा ?

सरकार परिवार कल्याण कार्ड का आवेदन ऑनलाइन तरीके से करवाएगी ! जिसमें आप तुरंत ही अपना कार्ड डाउनलोड कर पाते है !

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कोई शुल्क देना होगा ?

इस कार्ड के लिए आपको संभवतः कोई भी शुल्क नही देना होगा !

Leave a Comment