UP Ration Card Update : 2023
UP Ration Card Correction : दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में UP Ration Card Correction कैसे करें के बारे में बताया जायेगा ! बहुत से लोग राशन कार्ड आवेदन करने के समय गलतियाँ कर देते हैं! जिसकी वजह से उन्हें राशन मिलने में तो परेशानी होती ही है साथ-साथ अन्य जगहों पर भी इसका प्रयोग नहीं कर पाते हैं !
राशन कार्ड संशोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है , आप 2 तरीके से अपने राशन कार्ड में संशोधन कर सकते हैं ! पहले आपको संशोधन करने के लिए अपने ब्लाक या आरटीपीएस कार्यालय जाना होता था! वंहा सभी दस्तावेज जमा करके संशोधन करा सकते थे ! अब इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है, आप अपने नजदीक CSC केंद्र पर जाकर संशोधन करा सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Aadhar Card जानें आवेदन से लेकर करेक्शन और अपडेट करने तक का पूरा प्रोसेस
राशन कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज बन गया है ! राशन कार्ड खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी किया जाता है! सभी राज्य इसे अलग- अलग तरीके से अपडेट करते हैं !
Ration Card Overview
योजना का नाम | यू.पी. राशन कार्ड योजना |
जारीकर्ता | राज्य सरकार |
लाभार्थी | गरीब तथा माध्यम परिवार के सभी नागरिक |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट |
राशन कार्ड संशोधन के लिए आवश्यक दस्तावेज
अब राशन कार्ड संशोधन की प्रक्रिया ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से उपलब्ध है! आप किसी भी प्रकार से संशोधन करा सकते हैं ! संशोधन कराने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिये , तभी आप राशन कार्ड में संशोधन करा सकते हैं! जोकि इस प्रकार हैं –
- आधार कार्ड ( यदि नाम संशोधन करना है )
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्बर
- जो भी संशोधन करवाना है उससे सम्बंधित सरकारी प्रमाण पत्र
यह भी पढ़ें : Ration Card Online Apply ऐसे बनेगा राशनकार्ड जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस
UP Ration Card Correction कैसे करें
उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी राशन कार्ड संशोधन की प्रक्रिया को और आसान करते हुए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार उपलब्ध करा दिए हैं आप अपने सुविधा अनुसार किसी भी माध्यम से संशोधन करा सकते हैं पोस्ट में संशोधन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार बताई गयी है जोकि इस प्रकार है –
Online Proses : UP Ration Card Correction
- ऑनलाइन तरीके से राशन कार्ड में संशोधन करने के लिए आपको अपने नजदीक के CSC (common servise center) जाना होगा ! तथा साथ में वह सभी दस्तावेज भी लेकर जाएँ जो आवेदन करने के समय लगे थे !
- अब आपको csc कर्मचारी को राशन कार्ड संशोधन के बारे में जानकारी देनी होगी !
- यह बताना होगा कि आपको राशन कार्ड में क्या संशोधित करवाना है !
- संशोधन में बताये गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को csc कर्मचारी के पास जमा कर देना है !
- अब वंहा के कर्मचारी राशन कार्ड की वेबसाइट पर जाकर आपके द्वारा बताये गए स्टेप्स को संशोधित कर देंगे !
- तथा सम्बंधित दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देंगे और फॉर्म को अपडेट कर देंगे !
- अपडेट होने के बाद प्रिंट होकर आपको एक रसीद मिल जायेगी जिसे आपको भविष्य सन्दर्भ के लिए संभाल कर रखना होगा!
- इस प्रकार आप ऑनलाइन तरीके से UP Ration Card Correction करवा सकते हैं !
यह भी पढ़ें : PM Ujjwala Yojana 2023: यूपी सरकार सबको दे रही फ्री गैस कनेक्शन
Offline Proses : UP Ration Card Correction
- ऑफलाइन तरीके से राशन कार्ड में संशोधन करने के लिए आपको अपने ब्लाक या आरटीपीएस कार्यालय में जाना होगा !
- कार्यालय में सम्बंधित अधिकारी से राशन कार्ड संशोधन फॉर्म ले लेना है !
- संशोधन फॉर्म लेने के बाद संशोधन करने वाले बक्सों को भर देना है ! तथा आवश्यक दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच कर देना है !
- और सभी दस्तावेजों पर अपने सिग्नेचर कर देना है !
- जिसके बाद उस फ़ार्म को सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर देना है!
- अब अधिकारी उस फॉर्म को संशोधित कर देंगे !
- और आपका फॉर्म लगभग 10-15 दिनों में संशोधित हो जाएगा !
- इस प्रकार आप ऑफलाइन तरीके से UP Ration Card Correction करवा सकते हैं !
FAQs :
प्रश्न : यू.पी. राशन कार्ड संशोधन कैसे करें ?
उत्तर : यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और आपको अपने राशन कार्ड में संशोधन करवाना है तो आप अपने नजदीक के जन सुविधा केंद्र जाकर करा सकते हैं ! या फिर आपको ब्लाक या आरटीपीएस कार्यालय जाना होगा , वंहा पर भी आप राशन कार्ड संशोधन करवा सकते हैं !
प्रश्न : राशन कार्ड संशोधन क लिए कोई शुल्क भी देना पड़ेगा ?
उत्तर : जी नहीं , यदि आप ब्लाक स्तर या आरटीपीएस कार्यालय से संशोधन करवाते हैं तो आपको कोई भी शुल्क नहीं देनी पड़ेगी !
प्रश्न : राशन कार्ड में नाम जोड्वाने या कटवाने के लिए क्या करें ?
उत्तर : यदि आपको राशन कार्ड में कोई नाम जोडवाना या कटवाना है तो आपको अपने नजदीक के जन सुविधा केंद्र जाना होगा! जन सुविधा कर्मचारी इसे अपडेट कर देगा ! इस प्रकार आप नाम जोड़ या कटवा सकते हैं !
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : इन किसानों को नहीं मिलेगा 13वीं किस्त का पैसा
Post Conclusion
दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में UP Ration Card Correction कैसे करें के बारे में बताया गया है ! तथा राशन कार्ड से जुडी और भी जानकारियाँ इस पोस्ट में दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है ,तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !