UP Ration Card 2023, अब अपात्र लोगों के राशन कार्ड कैंसिल होंगे

UP Ration Card List : 2023

UP Ration Card 2023 : राशन कार्ड खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी किया जाता है ! जैसा की ज्ञात है कि राशन का वितरण राज्य सरकारें अपने आधार पर करती हैं ! उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री श्री आदित्य योगी नाथ जी ने हाल ही में आदेश जारी किया है कि अपात्र लोगों के नाम राशन कार्ड लिस्ट से नाम कटे जाएँ ! 

राशन कार्ड का उपयोग केवल मात्र राशन पाने के लिए नहीं बल्कि इसे एक पहचान , पते के लिए दस्तावेज के रूप में भी प्रयोग किया जाता है ! केंद्रसरकार ने वन नेशन वन कार्ड अभियान भी चला रही है ! उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड को दो केटेगरी में विभाजित किया गया है ! जिसमें पहला APL राशन कार्ड तथा दूसरा BPL राशन कार्ड होता है ! APL राशन कार्ड के अंतर्गत सीमांत लोग कम आय वाले लोग आते हैं ! जबकि BPL राशन कार्ड के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग आते हैं ! 

यह भी पढ़ें : नया राशन कार्ड कैसे बनाएं ? जाने नया राशन कार्ड बनाने का प्रोसेस

BPL राशन कार्ड धारक को प्रति महीने 35 किलोग्राम राशन दिया जाता है जोकि निःशुल्क होता है ! वंही APL राशन कार्ड को प्रति यूनिट पर 5 किलोग्राम राशन दिया जाता है ! जिसमें 2 रुपये प्रति किलोग्राम गेंहूँ तथा 3 रुपये प्रति किलोग्राम चावल दिया जाता है ! 

UP Ration Card के प्रकार

यूपी राशन कार्ड को दो केटेगरी में विभाजित किया गया है ! जिसमें एक पात्र गृहस्थी  तथा दुसरा अन्तोदय राशन कार्ड होता है ! आज हम आप लोगों को एक एक के बारे में विस्तृत तरीके से बताएँगे !

पात्र गृहस्थी राशन कार्ड 

पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिक आते हैं ! जिसमें एक राशन कार्ड की प्रति यूनिट पर 5 किलोग्राम राशन दिया जाता है ! गेंहूँ का  निर्धारित मूल्य 2 रुपये प्रति किलोग्राम तथा चावल का निर्धारित मूल्य 3 रुपये प्रति किलोग्राम हैं ! 

अन्तोदय राशन कार्ड 

अन्तोदय राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग जिनके घर कच्चा बन है ! यानि जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत आते हैं ! उनके लिए अन्तोदय राशन कार्ड बनाया जाता है ! इसके अंतर्गत प्रति राशन कार्ड धारक को 35 किलोग्राम गेंहूँ तथा चावल दिया जाता है !यह राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क दिया जाता है ! तथा इस राशन कार्ड में शुगर,नमक , डाल , चना आदि प्रोडक्ट भी दिए जाते हैं ! 

ऐसे लोगों के कटेंगे राशन कार्ड 

वर्तमान समय में उत्तरप्रदेश में लगभग 25 करोड़ लोगों के राशन कार्ड बने हुए हैं ! जिसमें सरकार के आदेशानुसार अपात्र लोगों के राशन कार्ड निरस्त करने का निर्देश दिया गया है ! विधानसभा स्पीकर ने आदेश में कहा है कि बहुत से पात्र लोग इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं ! साथ साथ यह भी कहा है कि जो अपात्र हैं उनके नाम सूची से हटाकर पात्र लोगों के नाम सूची में चढ़ाये जाएँ ! 

बेघर एवं कचरा उठाने वालों के भी बनेंगे राशन कार्ड 

हाल ही में जारी दिशा निर्देशों के अनुसार अब बेघर तथा कचड़ा उठाने वाले नागरिको के भी राशन कार्ड बनाये जायेंगे ! यानि जो निराश्रित है जिनके पास पहचान के लिए कोई भी दस्तावेज नहीं है ! ऐसे सभी लोग यूपी राशन कार्ड बनवा सकते हैं ! बेघर तथा निराश्रित लोगों के राशन कार्ड बनवाने के का प्रोसेस आज हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं ! आवेदन करने के लिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करें !

यह भी जरुरी है : Aadhaar Card Limit Cross होने पर DOB, Name अपडेट कैसे करे

UP Ration Card
UP Ration Card
  • इस पेज को थोडा सा नीचे की तरफ स्क्राल करने पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा ! जिसमें एक निराश्रित एवं कचडा उठाने वाले वंचितों के लिए सत्यापन पत्र- (ग्रामीण) तथा दूसरा निराश्रित एवं कचडा उठाने वाले वंचितों के लिए सत्यापन पत्र – (शहरी) का होगा ! 
  • आप जिस क्षेत्र में निवास करते हैं उस क्षेत्र से सम्बंधित फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है ! और पीडीएफ को प्रिंट कर के हार्ड कॉपी प्राप्त कर लेनी है ! 
  • इसके बाद फॉर्म पूछी गयी समस्त डिटेल्स को भरना है और आवश्यक दस्तावेज को संलगन कर देना है ! 
  • तथा आवेदन फॉर्म में फोटो चस्पा कर हस्ताक्षर कर देना है ! 
  • अब फॉर्म को सम्बंधित विभागीय कार्यालय में जमा कर देना है ! 
  • वंहा पर मौजूद अधिकारी फॉर्म का सत्यापन कर राशन कार्ड जारी कर देंगे ! 

यह भी जरुरी है : UP Ration Card Status Check Online यूपी राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ?

राशन कार्ड पात्रता सूची कैसे देखें ?

  • राशन कार्ड पात्रता सूची में नाम देखने के  राशन कार्ड की  आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना है ! जिसमें आपको अपने राज्य का चयन कर लेना है ! राज्य चयन कर लेने के बाद राज्य के जिले की सूची आ जाएगी ! 
  • जिसमें जिले का चयन कर लेना है,  जिले का चयन कर लेने के बाद शहरी (कस्बे ) तथा ग्रामीण ब्लाक की सूची खुल जाएगी !
  • यदि आप शहर में निवास करते हैं तो टाउन सूची में जाकर टाउन का चयन कर लेना है ! 
  • और यदि ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रह हैं तो ब्लाक का चयन कर लेना है ! 
  • यदि ब्लाक का चयन करते हैं तो ग्राम पंचायत की लिस्ट खुलकर आ जाएगी , जिसमें आपको ग्राम पंचायत का चयन कर लेना है ! 
  • जिसके बाद ग्राम पंचायत के कोटेदार का नाम लिखकर आ जायेगा ! जिसके आगे दो केटेगरी के राशन कार्ड पात्र गृहस्थी तथा अन्तोदय राशन कार्ड के होंगे !
  • आप जिसके अंतर्गत आते हैं उस केटेगरी का चयन कर लेना है ! चयन करने पर नयी लिस्ट अपलोड हो जायेगी , जिसमें आपको अपना नाम सर्च कर लेना है ! 
  • और यदि आप शहर क्षेत्र में निवास कर रहे हैं ! तो आपको डायरेक्ट कोटेदार ( दूकानदार का नाम )  चयन कर लेना है ! 
  • जिसमें दो केटेगरी के राशन कार्ड पात्र गृहस्थी तथा अन्तोदय राशन कार्ड के होंगे ! आप किस के अंतर्गत आते हैं उसका चयन कर लेना है ! जिसके बाद लिस्ट अपलोड हो जायेगी ! इस प्रकार से आप लिस्ट में नाम तथा राशन नम्बर से सर्च कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : UP Ration Card Correction : यू.पी. राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में UP Ration Card कैसे बनाये के बारे में बताया गया है ! तथा राशन कार्ड से जुडी और भी जानकारी इस पोस्ट में बताई गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index