UP Ration Card 2023 नयी लिस्ट जारी ,ऐसे चेक करे अपना नाम

UP Ration Card List New List 2023

UP Ration Card New List :  राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है ! राशन कार्ड का उपयोग राशन के लिए ही नहीं बल्कि पहचान प्रारूप के लिए भी किया जाता है ! इसका उपयोग अधिकाशतः सभी सरकारी जगहों पर किया जाता है ! राशन कार्ड लाभार्थी लिस्ट समय-समय पर अपडेट होती  रहती है !  

राशन कार्ड खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी किया जाता है ! वर्तमान समय में दो प्रकार के राशन कार्ड जारी किये जाती हैं ! जोकि एक पात्र  गृहस्थी तथा दूसरा अन्तोदय होता है ! सबसे जरुरी बात यह है कि राशन कार्ड लिस्ट  अपडेट हुई है , यानि कंही आपका नाम लिस्ट से कट तो नहीं गया है ! इन सब की जानकारी के लिए हम आपके लिए यह पोस्ट लेकर आये हैं ! पोस्ट को नीच तक ध्यान से पढ़ें ! 

यह भी पढ़ें : UP Ration Card New List 2023 यूपी राशन कार्ड नई लिस्ट जारी यहाँ देखें

पात्र गृहस्थी के अंतर्गत 1 यूनिट पर 5 किलोग्राम राशन मिलता है ! जबकि अन्तोदय राशन कार्ड में 35 किलोग्राम राशन मिलता है ! जिसमें 2 रुपये किलोग्राम गेंहू तथा 3 रुपये प्रति किलोग्राम चावल दिया जाता है ! तो यदि आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था , जिसकी नयी लिस्ट जारी हो चुकी है ! लिस्ट में अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं ! 

Ration Card 

राशन कार्ड केंद्र सरकार द्वारा जारीकृत दस्तावेज है !  राशन कार्ड  सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है ! यह खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी किया जाता है ! इसका उपयोग राशन मिलने के साथ साथ पहचान प्रारूप में भी किया जा सकता है ! सभी राज्य सरकारें इसको अलग अलग तरीके से जारी करती हैं !

Ration Card Overview

योजना यूपी राशन कार्ड योजना
विभाग खाद्य एवं रसद विभाग
लाभार्थी सबके लिए राशन का प्रबंध
उद्देश्य सरकारी रेट पर राशन उपलब्ध करना
ऑफिसियल वेबसाइट

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट

 यदि आपने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था ! तो आपको बता दे कि UP Ration Card New List जारी हो चुकी है !  राशन कार्ड आवेदन करने वाले  सभी के नाम इस नयी लिस्ट में आ चुके हैं ! तो आप सभी पोस्ट की मदद से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं ! अब आप घर बैठे राशन कार्ड सूची चेक कर सकते हैं !

ऐसे चेक करे राशन कार्ड न्यू लिस्ट 

तो यदि आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है,  राशन कार्ड की नयी लिस्ट जारी हो गयी है ! लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए पोस्ट में दिए गए  कुछ आसान स्टेप्स को फालो करना होगा ! 

  • राशन कार्ड नयी लिस्ट चेक करने के लिए UP Ration Card की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! 
  • या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक  fcs.up.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
यह भी पढ़ें : नया राशन कार्ड कैसे बनाएं ? जाने नया राशन कार्ड बनाने का प्रोसेस
  • क्लिक करते ही वेबसाइट का होमपेज कुछ इस तरह ओपन हो जायेगा ! 
UP Ration Card New List
UP Ration Card New List
  • होमपेज में दाहिनी तरफ कुछ महत्वपूर्ण लिंक दिए गए हैं ! जिनमे आपको राशन कार्ड पात्रता सूची  पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करते ही एक नया इंटरफेस शो करने लगेगा ! जिसमें आपको अपने जिले का चयन कर लेना है ! 
UP Ration Card New List
UP Ration Card New List
  • अपने जिले का चयन करने के बाद , आपको अपने टाउन तथा ब्लाक चयन करने को मिलेगा ! अपने अनुसार सेलेक्ट कर लेना है ! 

UP Ration Card New List

  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा ! जिसमें आपको अपनी ग्राम पंचायत का चयन करना होता है !  जिसका पेज कुछ इस तरह खुल कर आ जायेगा ! 
ration card list
ration card list
  • अपनी ग्राम पंचायत का चुनाव करने के बाद स्क्रीन पर ग्राम पंचायत के कोटेदार का नाम खुल कर आ जाएगा ! 
  • जिसमें आपको 2 प्रकार के राशन कार्ड का चयन करने को मिलेगा ! 1. पात्र गृहस्थी तथा 2. अन्तोदय राशन कार्ड 
  • यदि आप पात्र गृहस्थी के अंतर्गत आते हैं तो पात्र गृहस्थी राशन कार्ड संख्या का चयन कर लें ! और यदि अन्तोदय के अंतर्गत आते हैं ! तो अन्तोदय राशन कार्ड का चयन कर लें !
  • अब स्क्रीन पर पूरी लिस्ट खुल कर आ जाएगी, जिसमें आपको अपना नाम सर्च कर लेना है !
  • इस  प्रकार आप अपना राशन कार्ड में नाम चेक कर सकते हैं ! 
यह भी जरुरी है : ई-पैन कार्ड ऑनलाइनआवेदन कैसे करें ? How To Apply e Pan Card ?

राशन कार्ड संख्या से नाम कैसे चेक करे 

ऊपर पोस्ट की सहायता से  लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे इसके बारे में जानकारी दी गयी है ! अब आपको  राशन कार्ड संख्या से  नाम  चेक करने को बताया जायेगा ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें – 

  • सबसे पहले राशन कार्ड ( up fcs ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! जिस पर क्लिक करते ही होमपेज ओपन हो जायेगा ! 
  • होम पेज दाहिनी तरफ कुछ महत्पूर्ण लिंक मिलेंगे ! जिनमे से आपको राशन कार्ड की पात्रता सूची में  खोजें पर क्लिक कर देना है !
  • राशन कार्ड संख्या पर क्लिक कर देना है ! जिसमें आपको 12 अंको की राशन कार्ड संख्या इंटर कर देनी है ! और नीचे कैप्चा कोड को डाल देना है !
  • कैप्चा कोड डालकर खोजें पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करते ही राशन कार्ड से समबन्धित डिटेल्स  स्क्रीन पर ओपन हो जायेगी !
  • इस प्रकार आप राशन कार्ड संख्या से अपना नाम चेक कर सकते हैं ! 

FAQs : UP Ration Card New List 

प्रश्न :  NFSA में दिए जाने वाले राशन का मूल्य क्या है ?

उत्तर :  National Food Security Acts के तहत बहुत ही सस्ते दाम में राशन प्रदान  किया जाता है!  इसमें चांवल, गेहूं  तथा चीनी  के दाम नीचे दिए गए है –
गेहूं – 2.00 रुपये प्रति किलो
चावल – 3.00 रुपये प्रति किलो
चीनी – 13.50 रुपये प्रति किलो

प्रश्न :  यू .पी. राशन कार्ड सूची से सम्बंधित सहायता या शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

उत्तर :  नए राशन कार्ड में आवेदन से सम्बंधित या लिस्ट में आपका नाम नहीं आने जैसी समस्या हेतु टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर  उपलब्ध है ! जहाँ आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है!  राशन कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सहायता या शिकायत के लिए 1967 या 18001800150 हेल्पलाइन नंबर पर  डायल करें !

Post Conclusion 

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से UP Ration Card New List के बारे में बताया गया है ! तथा राशन कार्ड से जुडी और भी जानकारियाँ इस पोस्ट में दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ , कि पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !

 

Leave a Comment

Index