UP Ration Card Status Check Online : जैसा की आप सब यह जानते है कि भारत सरकार के द्वारा देश के गरीबो के लिए राशन कार्ड योजना की गयी है जिसके अंतर्गत देश के गरीबो को सस्ते व कम दामो में राशन दिया जाता है ! जिससे गरीब लोग दिन प्रतिदिन अपना वरण पोषण कर सके है ! लेकिन आपको यह बता दिया जाये! कि सरकार के द्वारा गरीबो को दिया जाने वाला यह राशन तभी मिलता है !जब उनका राशन कार्ड बना हो तो ऐसे में अगर आपका राशन कार्ड नही बना है ! तो आप 👉राशन कार्ड कैसे बनाएं ? पर क्लिक करके बनवा सकते है !
और यदिआपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है ! और अपना UP Ration Card Status Check Online देखना चाहते है ! तो फिर इसके लिए आपको जो भी प्रोसेस फॉलो करना होता है ! वह सब नीचे बतायें जा रहें है ! आप UP Ration Card Status Check Online Process को फॉलो करके जान सकते है ! इसलिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहें !
UP Ration Card Status 2022
उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग के द्वारा up ration card kaise bnayen की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से शुरू की गयी है ! इसलिए जो लोग यूपी राशन कार्ड की योग्यता रखते है ! वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपना राशन कार्ड बनवा सकते है ! और इसके लिए आपको nfsa.up.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! अगर आपने अपना राशन कार्ड आवेदन कर दिया है!
तो फिर आपका राशन कार्ड 2 महीने के अन्दर बन जाता है ! लेकिन यह भी पाया जाता है कि गलतियों की वजह से राशन कार्ड के बनने की प्रक्रिया में भी देरी होती रहती है ! कभी -कभी एप्लीकेशन भी रिजेक्ट कर दिया जाता है !तो ऐसे में आपको समय -समय पर अपना UP Ration Card Status Check Online करते रहना चाहिए ! यूपी राशन स्टेटस कैसे चेक करें ! इसकी प्रक्रिया हम आपको बताने वाले है ! आप इस प्रोसेस की मदत से अपना राशन कार्ड स्टेटस आसानी से देख सकते है !
Key HighLights of UP Ration Card Status
Yojana | Ration Card |
Artical | Ration Card Status |
Inaugurator | UP State Government |
Beneficiary | People Of UP |
Process | Online |
Official Website | Click Here |
UP Ration Card Status Check Online यूपी राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ?
ऐसे लोग जो अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन किये है ! वे सभी अपना राशन कार्ड स्टेटस UP Ration Card Status Check Online ही देख सकते है ! और इसके लिए आपको जो भी स्टेप्स फॉलो करना है !वह सब नीचे दिए गए है ! –
- राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! आप यहाँ से वेबसाइट पर जा सकते है !https://fcs.up.gov.in/
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !
- होम पेज पर आपको राशन कार्ड की पात्रता सूची का विकल्प शो होगा ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करते है ! आपके सामने वेबसाइट का एक दूसरा पेज ओपन होता है ! जिसमें की आपके सामने पूरी लिस्ट शो हो जाती है !
- यहाँ पर आपको अपने जिले के आप्शन पर क्लिक करना है
- अब अगले आप्शन में आपके सामने शहरी और ग्रामीण दो लिस्ट शो होती है !
- इसमें ब्लाक का सिलेक्शन करना होता है ! इसके बाद आपके गाँव का विकल्प शो होगा उस पर क्लिक करना होता है !
- अब आपके सामने जितने भी राशन कार्ड बने हुए है उन सब की लिस्ट शो होगी !
यह भी पढ़ें –Mera Ration Mera Adhikar Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ,पात्रता और लाभ