UP Scholarship Online Registration 2022-23 दस्तावेज ,अप्लाई प्रोसेस

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में रहने वाले गरीब बच्चो की ! पढाई के लिए सरकार ने  UP Scholarship Yojana की  शुरुआत की थी ! जिसके अंतर्गत सरकार माध्यमिक शिक्षा परिषद से लेकर उच्च शिक्षा ! परिषद तक ही पढाई की फीस वापसी राज्य सरकार के द्वारा की जाती है ! सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत ! होने से गाँव के गरीब बच्चो को उनकी पढाई के लिए बहुत ही लाभ मिलता है ! और वे सभी अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर पाते है ! ऐसे में अगर आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी है ! और आप अपनी उच्च शिक्षा की पढाई को पूरा करना चाहते है ! आपको ऑनलाइन ही राज्य सरकार  की अधिकारिक  वेबसाइट पर  आवेदन करना होता है ! उत्तर प्रदेश  छात्रवृति योजना में आवेदन करने के लिए आपको जो भी प्रोसेस फॉलो करने होते है वह सब नीचे बताये जा रहें है आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना फॉर्म UP Scholarship Online Registration में आसानी से कर सकते है !

HighLights Of UP Scholarship Yojana

Yojana Up Scholarship
State UP
Beneficiary Students Of UP
Apply Mode Online
Department Social Welfare Department Uttar Pradesh
Website Click Here
Apply Link Click Here

यूपी छात्रवृति के लिए आवश्यक दस्तावेज Up Scholar Required Document

  • पिछली कक्षा की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र Income Certificate !
  • जाति प्रमाण पत्र Caste Certificate
  • निवास प्रमाण पत्र Residential Certificate
  • वार्षिक गैर वापसी शुल्क  !
  • अकाउंट पासबुक Bank Passbook
  • वर्तमान स्कूल संस्था का विवरण पंजीकरण क्रमांक, स्कूल का नाम इत्यादि !
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कूल/ संस्था में जमा की जाने वाली थी की रसीद !

उत्तर प्रदेश छात्रवृति के लिए जरुरी बातें 

  • अगर आप उत्तर प्रदेश के छात्र है ! और आपने यूपी छात्रवृति के लिए अप्लाई किया है ! तो आप यूपी छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते है !
  • उत्तर प्रदेश छात्रवृति योजना में अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस शुरू हो गया है ! और आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते है !
  • इस योजना के द्वारा प्रत्येक साल लाखो बच्चे इस योजना का लाभ ले रहें है !UP Scholarship Online Registration
  • अवदान करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है और आवेदन करने के लिए ! आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !

विभिन्न कक्षाओं के अनुसार आवेदन

आपको बता दिया जाये कि UP Scholarship Online Registration करने !के लिए सरकार ने 4 प्रकार के विकल्प निर्धारित करें है ! जिसमें की छात्र अपनी पढाई के अनुसार आवेदन करके ! यूपी छात्रवृति योजना का लाभ ले सकते  है !वे सभी विकल्प निम्न है !-

  •  Registration For New Prematric School

इसके अंतर्गत 9 वीं और 10 वीं में पढने वाले छात्र ही अप्लाई कर सकते है !

  • Registration For New Postmatric School

इस केटेगरी के अंतर्गत 11 वीं और 12 वीं के छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करा पातें है !

  • Registration Of New Postmatric Institute

इसके अंतर्गत जो विद्यार्थी अपना ग्रेजुएशन पूरा करना चाहते है ऐसे विधार्थी  आवेदन करते है !

  • Registration Of Other States Postmatric Institute

ऐसे विधार्थी जो अपनी उच्च शिक्षा की पढाई के लिए दुसरे राज्य जाना चाहते है !और वो लोग आवेदन  कर सकते है ! उनको इस तरह की छात्रवृति मिल पाती  है !

UP Scholarship Online Apply 2022-23

यूपी छात्रवृति ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जो भी स्टेप्स फॉलो करने होते है !वह नीचे बताये जा रहें है ! आप इन स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !-

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश छात्रवृति योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें ! Click Here

UP Scholarship Online Registration

  • इसमें आपको Institution का विकल्प शो होता है ! इस पर क्लिक करने पर आपके सामने Regsitration का विकल्प शो होता है !
  • इस पर क्लिक करना होता है ! Click Here
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होता है !

UP Scholarship Online Registration

  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट पर कई सारे आप्शन शो होते है ! इसमें से आप जिस कक्षा में पढ़ते है ! उसके अनुसार विकल्प पर क्लिक करें !
  • विकल्प का चयन किस प्रकार से करना है वो ऊपर बताया गया है !
  • अब आपके सामने वेबसाइट का नया पेज शो होता है! जिसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह से होता है !

UP Scholarship Online Registration

  • यहाँ पर आपको सभी जानकारी को सही से फिल करना होता है ! और इसके बाद Submit के विकल्प पर क्लिक करना होता है !
  • आवेदन फॉर्म को एक बार फिल करने के बाद सही से सभी जाँच ले !
  • और जो भी गलतियाँ हो उनको सुधार लें !
  • इसके बाद आपको फिर से UP Scholarship Online Registration फॉर्म को फाइनल submit करना होता है !
  • इस तरह से आप UP Scholarship योजना में ऑनलाइन आवेदन कर पाते है !

UP Scholarship Helpline Number 

अगर आप उत्तर प्रदेश के छात्र है !और आप अपना फॉर्म UP Scholarship yojana में फिल कर रहें है! और इसमें आपको परेशानी हो रही है !तो आप हेल्पलाइन नंबर की मदत से सहायता ले सकते है ! यूपी स्कालरशिप योजना का हेल्पलाइन नंबर नीचे दिया जा रहा है !-

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0

(केवल अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए)

  • Toll Free No. 18001805131
  • Toll Free No. 18001805131
  • श्री अजित प्रताप सिंह (उप निदेशक)

(केवल अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए)

  • 0522-2288861

(अवकाश के दिनों को छोड़कर)

  • 0522-2288861
    (अवकाश के दिनों को छोड़कर)

अल्प-संख्यक कल्याण विभाग उ0प्र0

  • Toll Free No. 18001805229
  • Toll Free No. 18001805229
    राघवेन्द्र प्रताप सिंह (संयुक्त निदेशक)

(केवल अल्पसंख्यक वर्ग (MINORITY) के लिए)

  • 0522-2286199(अवकाश के दिनों को छोड़कर)
  • 0522-2286199(अवकाश के दिनों को छोड़कर)
  • Help Line Toll-Free Numbers – 18001805131 (Backward Class Welfare), 18001805229 (Minority Welfare)

Leave a Comment

Index