UP Scholarship Status 2023 कैसे देखें जाने ऑनलाइन प्रोसेस

UP Scholarship Status 2023 : उत्तर प्रदेश छात्र वृत्ति योजना प्रदेश के अन्दर पढ़ने वाले गरीब छात्रों को दिया जाता है ! ऐसे छात्र जो आगे की पढाई करना चाहते है लेकिन उनकी पढाई में  महँगी फीस एक बाधक बनकर खड़ी हो जाती है ! तो ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा UP Scholarship Yojana नाम से एक सरकारी स्कीम बहुत पहले से कार्यरत है ! जिसके अंतर्गत गरीब छात्रों को उनकी पढ़ाई पूरी करने के लिए छात्र वृति दी जाती है ! आपको बता दिया जाये कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको उत्तर प्रदेश छात्र वृति योजना की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाकर UP Scholarship Registration 2022 करना होता है !

और रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप समय – समय पर अपना UP Scholarship Status 2023 Check कर सकते है ! ऐसे में अगर आपने भी उत्तर प्रदेश छात्र वृत्ति योजना में अपना रजिस्ट्रेशन किया है ! और आप अपना UP Scholarship Status देखना चाहते है ! तो मै आपको अज के इस लेख में UP Scholarship Status 2023 kaise check karen  के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ ! तो आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें !

HighLights of UP Scholarship Status 2023

Yojana UP Scholarship Status
Inaugurator UP Government
Benefit Provide Scholarship
Beneficiary Student Of UP
Official Website Click Here

UP Scholarship Status

जैसा की आप लोग जानते है ! कि उत्तर प्रदेश में आर्थिक रूप से पिछड़े हुए छात्रों को प्रदेश सरकार के द्वारा UP Scholarship  Yojana का लाभ दिया जाता है ! जिसके लिए आपको ऑनलाइन ही आवेदन करना होता है ! और इसके साथ-साथ अप्लाई करने के बाद आपको जो रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलता है ! आप उससे अपना स्टेटस देख सकते है ! देख सकते है ! और अगर UP Scholarship Status में किसी प्रकार की समस्या है ! तो फिर उसे सुधार सकते है  !

यह भी पढ़ें –UP Scholarship Online Registration 2022-23 दस्तावेज ,अप्लाई प्रोसेस

यूपी स्कालरशिप स्टेटस कैसे देखें ? UP Scholarship Status Check Process 

  • उत्तर प्रदेश स्कालरशिप  योजना 2022 में आवेदन करने के लिए  आपको सबसे पहले UP Scholarship  Yojana  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !

UP Scholarship Status 2023

  • होम पेज पर आपको DropDown Corner में Status का आप्शन शो होता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • यहाँ पर आपके सामने कई सारे आप्शन शो होते है ! इसमें आपको Application Status 2022-23 के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अब अगले आप्शन में आपको अपना रजिस्ट्रेशन संख्या  और जन्म तिथि डालकर Search  के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अब आपके सामने आपके द्वारा भरे गए फॉर्म की वर्तमान स्थिति UP Scholarship Status 2023 शो होने लगती है !

 UP Scholarship Status 2023 के लिए पात्रता 

  • सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए !
  • छात्र वृति के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को किसी भी स्कूल में प्रवेश लेना अनिवार्य है !
  • Pre Matrix में आवेदन करने वाले छात्रों को 9 वीं और 10 वीं में प्रवेश लिया होना चाहिए !
  • वही पोस्ट मैट्रिक्स में आवेदन के लिए आपको 11 वीं या फिर 12 वीं प्रवेश लिया होना चाहिए !
  • अगर आप 12 के बाद आवेदन करना चाहते है तो फिर इसके लिए आपको Post Matrix other Than inter के आप्शन पर क्लिक करना होता है !

यह भी पढ़ेंMP Free Laptop Yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता ,लिस्ट

Leave a Comment

Index