UP Shramik Card Registration !! Labour Card Apply Online

UP Shramik Card Registration :  दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में रहने वाले गरीबो के लिए लेबर कार्ड बनवाने का निर्णय लिया गया है ! जिसके अंतर्गत प्रदेश में असंगठित क्षेत्र काम करने वाले मजदूरो को एक लेबर कार्ड दिया जायेगा ! जिसके आधार पर सरकार भविष्य में इन कामगारों के लिए  कई सारी योजनायें लाया करेगी ! और  तो ऐसे में अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन करना चाहते है ! तो आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें आपको  योजना में आवेदन से लेकर ,पात्रता ,और दस्तावेज  की पूरी जानकारी दी जाएगी !

UP Labour Card Yojana High Lights

Yojana Shramik Card Yojana
Offered By UP State Governments
Aim To Provide Facility For Labour
Mode Online
Official Website Click Here

श्रमिक कार्ड अप्लाई करें 

UP Shramik Card Registration करने के लिए अगर आप पात्र है ! तो फिर आपको इसमें आवेदन करने के लिए लगने वाले दस्तावेजो के साथ !आपको ऑनलाइन ही यूपी श्रमिक कार्ड की वेबसाइट पर आवेदन करना होता है ! कार्ड बन जाने के बाद आपको कई सारी योजनाओ का लाभ मिलता है ! जिसमें से मुख्यतः आवास योजना ,शौचालय योजना ,राशन कार्ड योजना ,आयुष्मान कार्ड योजना है ! इसके साथ साथ बच्चो की शिक्षा के लिए छात्रवृति भी मिलती है !

लेबर कार्ड के लिए दस्तावेज  Documents For Labour Card 

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट
  • श्रमिक प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो !

लेबर कार्ड आवेदन के लिए योग्यता 

  • आप उस राज्य के निवासी होना चाहिए जिस राज्य में लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर रहें है !
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक  और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए !
  • ऐसे लोग जो साल में कम से कम 90 दिन लेबर के रूप में काम कर चुके है ! आवेदन कर सकते है !

यह भी पढ़ेMukhyamantri Fellowship Yojana Registration 2022

लेबर कार्ड के उद्देश्य Aim Of Labour Card 

मजदूर देश के अन्दर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला एक बहुत बड़ा समुदाय है ! जिसमें की लोग मजदूरी करके अपना गुजर बसर करते है ! ऐसे में सरकार की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी हो जाती है ! की इन मजदूरो को कैसे मजबूत किया जाये !   इनको कैगे लाया जाये इसलिए सरकार ने UP Labour Card Yojana की शुरुआत की है ! इसके पीछे सरकार का क्या उद्देश्य है चलिए जानते है !

  • श्रमिको के लिए सुरक्षित , स्वास्थ और उत्पादक वातावरण तैयार करना !
  • इसके अंतर्गत लोगो को एक कार्ड दिया जायेगा !
  • जिन लोगो का श्रमिक कार्ड बना होगा उनको राशन कार्ड योजना का लाभ दिया जायेगा !
  • इसके आपको राशन कार्ड योजना ,आवास योजना ,शौचालय का लाभ मिलता है !
  • इस कार्ड की मदत से  आपको कई सारी अन्य सुविधाओ का लाभ भी मिलता है !
  • प्रदेश का कोई भी नागरिक इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है !
  • आवेदन  करने के लिए आपको राज्य की आधिकारिक  वेबसाइट पर जाना होता है !

श्रमिक कार्ड के लिए कौन लोग आवेदन कर सकते है ?

  • मजदूरी का काम करने वाले
  • लेखाकर का काम करने वाले
  • कारपेंटर का कार्य करने वाले
  • राजमिस्त्री
  • सड़क में मजदूरी करने वाले
  • घर बनाने वाले
  • ईंट बनाने वाले
  • प्लम्बर
  • पुताई करने वाले
  • सीमेंट ,पत्थर ढोने का काम करने वाले

यह भी पढ़े –EWS Certificate क्या है ? जाने आवेदन प्रोसेस ,योग्यता ,और दस्तावेज

UP Labour Card Online Apply 

UP Shramik Card Registration : उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड के लिए बताये गए निर्देशों को अगर आपने सही से पढ़ा है ! और आप भी रजिस्ट्रेशन इस योजना के अंतर्गत करना चाहते है ! तो इसके लिए आपको जो भी प्रोसेस करना होता है ! वह सब आपको नीचे बताया जा रहा है ! आप यहाँ से जान सकते है !-

  • लेबर कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होता है  जो की कुछ इस तरह से दिखाई देता है !

  • यहाँ पर आपको होम पेज पर नीचे की ओर स्क्रॉल करके आने पर  श्रमिक पंजीयन करें  का आप्शन दिखाई देता है !
  • आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है ! क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का दूसरा पेज ओपन होता है !
  • जो की कुछ इस तरह से दिखाई देता है ! 👉  Click Here

UP Shramik Card Registration

  • आपको यहाँ पर अपनी डिटेल्स को फिल करना है !
  • फिर आपको आवेदन करें के आप्शन पर क्लिक कर लेना है !
  • अब आपको यहाँ से आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाता है !
  • इस आईडी और पासवर्ड  से आपको वेबसाइट के होम पेज पर जाना होता है ! और वह इस आईडी और पासवर्ड का उपयोग  करके लॉग इन करना होता है !
  • लॉग इन करने के बाद फॉर्म में पूँछी गई सभी जानकारी को सही से फिल करना होता है !
  • और लगने वाले दस्तावेज को अपलोड करना होता है !
  • इसके बाद आपको Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इस तरह से आपके UP Shramik Card Registration का प्रोसेस सफलतापूर्वक हो जाता है !

Leave a Comment

Index