Vidhwa Pension Yojana 2023 : आवेदन फॉर्म, स्टेटस तथा नयी लिस्ट के बारे में पूरी जानकारी

Widow Pension Yojana :2023

UP Vidhwa Pension Yojana : उत्तरप्रदेश राज्य सरकार निराश्रित महिलाओं के लिए विधवा पेंशन योजना चला रही है! इसके तहत महिलाओं की आर्थिक स्थिति में मदद करती है ! इसी के साथ आज हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से UP Vidhwa Pension Yojana के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ते रहें !

राज्य सरकार महिलाओं की समस्या का निराकरण एवं उनकी आर्थिक मदद के लिए समय समय पर योजनायें जारी करती हैं ! उन्ही में से एक विधवा पेंशन योजना है जोकि पति के म्रत्यु उपरांत निराश्रित महिलाओं को दी जाती  है ! 

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana 2023 की नयी लिस्ट जारी इन लोगो के भी आये लिस्ट में नाम

इस पेंशन योजना में विधवा महिलाओं को सालाना 6000 रुपये की राशि दी जाती है ! यह राशि किस्तों के रूप में सीधे खाते में भेजी जाती है ! विधवा पेंशन योजना को निराश्रित महिला पेंशन भी कहते हैं ! यह राज्य सरकार द्वारा मुहैया करायी जाती है ! 

यूपी विधवा पेंशन योजना के बारे में 

उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन योजना 18 – 60 वर्ष की महिलाओं के लिए है ! इसमें सभी निराश्रित महिला ( जिनका पति मर गया हो ) आवेदन कर सकती हैं ! आवेदित महिलाओं को राज्य सरकार हर महीने 500 रुपये सीधे खाते में भेजती है ! जिससे वह अपना अच्छे से गुजारा कर सके और वह दूसरों पर डिपेंड ना हो , जिससे सशक्त तथा आत्म निर्भर हो सकें !

Overview UP Vidhwa Pension Yojana

योजना का नाम यूपी विधवा पेंशन योजना
जारीकर्ता राज्य सरकार
विभाग महिला कल्याण विभाग उ.प्र.
लाभार्थी सभी विधवा महिलाएं
देय राशि 500 रु. प्रति महीना
आवेदन प्रकार ऑनलाइन
टोलफ्री नम्बर 18004190001
ऑफिसियल वेबसाइट click here

यह भी पढ़ें ; PM Jan Dhan Yojana 2023: खाते में जीरो बैलेंस होने पर भी लोन सुविधा उपलब्ध

विधवा पेंशन आवेदन हेतु योग्यता/पात्रता  

आप विधवा पेंशन योजना का लाभ तभी उठा सकती हैं जब आप इस  योजना के पात्र होंगी तथा इसके सभी मानदंडों को पूरा करती होंगी ! जोकि इस प्रकार है –

  • आवेदिका उत्तर प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए ! 
  • आवेदिका के पति की किसी कारण बस म्रत्यु हो गयी हो ! 
  • जिसकी उम्र 18 वर्ष से कम तथा 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ! 
  • परिवार समेंत सभी स्रोतों से आने वाली वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए ! 
  • आवेदिका राज्य या केंद्र सरकार की किसी अन्य पेंशन का लाभ ना ले रही हो ! इस दशा में उसका आवेदन निरस्त किया जा सकता है ! 

Document For UP Vidhwa Pension Yojana 

आप सभी को बता दें कि आदि आप भी विधवा पेंशन के लिए नया आवेदन करना चाहती हैं तो आपके पास नीचे दिए गए कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! जिनके होने पर ही आप सफल आवेदन कर सकते हैं ! दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है –

  • आवेदिका का आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • बैंक पासबुक ( जो खाता चालू हो )
  • आय प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नम्बर 

Read Also : UP BC Sakhi Yojana 2023 : 10वीं पास ग्रामीण महिलाएं कर सकेंगी आवेदन

विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन 

यदि आप विधवा पेंशन के लिए आवेदन करना चाहती है जिसके लिए आपके पास ऊपर दी गयी योग्यता तथा आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! जिसके बाद आप पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो कर आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ! अप्लाई करने का प्रोसेस निम्न प्रकार है ! 

Online Apply UP Vidhwa Pension Yojana

  • सबसे पहले आपको निराश्रित महिला पेंशन अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! 
  • आप दिए गए डायरेक्ट लिंक www.sspy-up.gov.in पर क्लिक करके भी आसानी से होमपेज पर पंहुच सकते हैं ! 
  • वेबसाइट के होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह होगा !
UP Vidhwa Pension Yojana
UP Vidhwa Pension Yojana
  • होमपेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन करें के टैब बटन पर क्लिक कर देना है !
  • क्लिक करते ही कुछ इस तरह का फॉर्म खुल जाएगा ! 
पेंशन योजना
पेंशन योजना
  • यह फॉर्म आपकी पेंशन का आवेदन फॉर्म हैं जिसमें आपके बारे में डिटेल्स पूछी गयी है जिसे आपको भरना है ! तो सबसे पहले आपको व्यक्तिगत विवरण , बैंक का विवरण , आय विवरण ,दस्तावेज अपलोड तथा Deciliration भरकर सबमिट कर देना है ! 
  • तो अब आपको एक एक के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे कि फॉर्म कैसे भरे जिससे आवेदन फॉर्म में कोई गलती ना हो !

Read Also : PM Kisan Yojana सभी की आ गयी 13 वीं किस्त यंहा देखें अपना नाम

व्यक्तिगत विवरण 

  • सबसे पहले आप जनपद /Destrict का चयन करेंगे जिस जनपद का आपका आधार कार्ड बना है ! 
  • नगरीय / ग्रामीण में से किसी एक के ब्लू डाट पर टिक करेंगे! यदि आपका क्षेत्र शहर के अंतर्गत आता है तो नगरीय और यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो ग्रामीण पर तक करेंगे ! 
  • शहरी होने पर अपनी तहसील का चयन कर कस्बे/टाउन को सेलेक्ट कर लेते हैं ! 
  •  ग्रामीण होने पर तहसील का चयन कर अपनी ब्लाक , ग्राम पंचायत तथा अपने गावं का चयन कर लेना है ! 
  • इस प्रकार आपका व्यक्तिगत विवरण पूरा हो जायेगा ! 

पर्सनल डिटेल्स  

  • यह व्यक्तिगत विवरण के अंतर्गत आता  है आपको हम समझाने के लिए इस स्टेप के माध्यम से समझा रहे हैं!
  • आवेदिका का नाम जो आधार पर अंकित हो उसे लिखकर , लिंग का चयन कर अपनी जन्मतिथि को सेलेक्ट कर लेना है ! 
  • इसके बाद पति का नाम , श्रेणी ( जो भी आपकी हो )का चयन कर मोबाइल नम्बर इंटर करना है !
  • इसके बाद आपको अपने वर्तमान पते को इंटर करना है जोकि आपके आधार कार्ड पर अंकित हो !

बैंक विवरण  

  • इसमें आपको बैंक विवरण भरना है लेकिन आपको उसी बैंक का विवरण देना है जोकि वर्तमान समय में चालू हो !
  • अब आपको बैंक का चयन कर बैंक शाखा को सेलेक्ट कर लेना है ! 
  • इसके बाद खाता संख्या , तथा दोबारा खाता संख्या इंटर कर IFSC Code दर्ज करना है ! 
  • इस प्रकार आपका बैंक विवरण पूरी तरीके से भर जायेगा ! 
यह भी पढ़ें : DL/RC ई कॉपी करें डाउनलोड,Original DL न होने पर भी नहीं कटेगा चालान

आय विवरण 

  • इस स्टेप में आपको सभी स्रोतों से अर्जित आय इंटर करनी है ! जोकि तहसीलदार द्वारा प्रमाणित आय प्रमाण पत्र से भरनी है !
  • सबसे पहले आपको आय प्रमाण पत्र आवेदन संख्या भरनी है !
  • उसके बाद आय प्रमाण पत्र क्रमांक भरना है जोकि आपको आय प्रमाण पत्र से मिल जायेगी ! 
  • इस प्रकार आपका आय विवरण वाला स्टेप पूरा हो जायेगा ! 

दस्तावेज अपलोड

  • इसमें आपको ऊपर डॉक्यूमेंट सेक्शन में दिए गए दस्तावेज अपलोड करना है !
  • सबसे पहले आपको रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो ( अधिकतम 20 kb ) अपलोड करनी है !
  • उसके बाद आपकी आयु से सम्बंधित कोई एक दस्तावेज अपलोड करना है ! जोकि 200 kb से अधिक का ना हो ! 
  • पति की म्रत्यु का प्रमाण पत्र अपलोड करना है जोकि स्थानीय निकाय या ग्राम पंचायत द्वारा प्रमाणित होना चाहिए ! अपलोड दस्तावेज का आकार 200 kb से अधिक का नहीं होना चाहिए !
  • इस प्रकार आपके दस्तावेजों से सम्बंधित प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ! 

यह भी पढ़ें : PM Ujjwala Yojana 2023: यूपी सरकार सबको दे रही फ्री गैस कनेक्शन

Declaration/सत्यापन 

  • इसमें आपको सिर्फ यह सिद्ध करना है कि आवेदिका इससे पहले किसी अन्य पेंशन का लाभ नहीं ले रही है तथा उसके द्वारा दी गयी सभी जानकारी सत्य है !
  • यह जानकारी पढ़कर चेक बॉक्स में आपको ब्लू टिक कर देना है ! 
  • उसके बाद 5 अंको का न्यूमेरिक कैप्चा कोड दिया गया होगा ! जिसे आपको कैप्चा कोड में इंटर कर देना है !
  • इस प्रकार आपके द्वारा दी गयी सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी !

 इस प्रकार आपका विधवा पेंशन योजन का फॉर्म भर जायेगा ! अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही आपको एप्लीकेशन नम्बर मिल जायेगा! जिसे आपको भविष्य सन्दर्भ के लिए संभाल कर रखना है !

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप सभी को  इस पोस्ट में UP Vidhwa Pension Yojana के बारे में विधिवत तरीके से बताया गया है! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !  

Leave a Comment

Index