upi lite
upi lite transaction limit In Hindi : UPI Payment System के आ जाने से भारत में ऑनलाइन पेमेंट में एक क्रांति आ गयी है ! और लोगो लोगो के बीच में UPI बहुत ही पोपुलर हो चला है ! ऐसे में UPI भी लोगो के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए रोज नई सुविधाएँ लाता रहता है ! ऐसे में अब UPI ने UPI Lite के नाम से एक एप्प लौंच किया है ! जिसके मदत से ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करने के लिए इन्टरनेट की जरुरत नही होगी ! और इसके साथ -साथ आपको पिन नंबर भी डालने की जरुरत नही होगी ! तो ऐसे में अगर आप भी इस आप के बारे में जानकारी करना चाहते है !
और इसके बारे में जानना चाहते है कि upi lite lounch date क्या है !और UPI Lite Offline Process इसके साथ -साथ upi lite transaction limit क्या है ! तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको upi lite transaction limit In Hindi के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! तो आप अंत तक हमारे साथ बने रहें ! आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !
क्या है UPI Lite : What Is UPI Lite ?
यूपीआई लाइट एक ओन डिवाइस वैलेट मशीन UPI Lite Wailet है ! जिसको UPI के द्वारा 20 सितम्बर 2022 ( upi lite lounch date ) को लौंच किया गया जिसमें ग्राहक को अपने बैंक अकाउंट से कुछ पैसे ट्रान्सफर करने होते है ! और फिर इस तरह से ट्रान्सफर किये गए पैसे को ! आप बिना इन्टरनेट (UPI Lite Offline ) का इस्तेमाल किये ट्रान्सफर कर सकते है ! इसमें आपको पैसे ट्रान्सफर करने के लिए पिन नंबर भी डालने की जरुरत नही होती है ! लेकिन इसमें पैसे ट्रांसफर करने के लिए लिमिट लगाई है जिसमें की आप एक दिन में उससे अधिक पैसा नही ट्रांसफ़र कर पायेंगें ! upi lite transaction limit In Hindi
UPI Lite की समय सीमा क्या है ? upi lite transaction limit
आपको बता दें कि इस UPI Lite का उपयोग विशेषतः छोटे ग्राहकों के लिए बनाया गया है ! UPI Lite Limit के अंतर्गत आप इसमें अधिकतम 2000 रूपये जमा कर सकते है ! और इसके साथ – साथ एक बार में अधिकतम 200 रूपये ही पेमेंट सकते है ! हालाकि आपको जितनी बार जरुरत पड़े आप उतनी बार इसमें पैसे ऐड कर सकते है !
यह भी पढ़ें –How To Link bank Account With NPCI In Hindi
ऑफलाइन होगा प्रयोग UPI Lite Offline
यूपीआई लाइट में मौजूद पैसे को ऑफलाइन ही बिना किसी इन्टरनेट ( UPI Lite Offline Money Transfer ) के कर सकते है ! लेकिन वही अगर आपको अपनी बैंक से UPI Lite Wailet में पैसा ट्रान्सफर करना है ! तो फिर आपको इंटरनेट की जरुरत नही होगी ! upi lite transaction limit In Hindi
कौन कर सकते है UPI Lite का इस्तेमाल
NPCI के नए गाइडलाइन्स के अनुसार इस सुविधा का लाभ अभी BHIM App ग्राहक ले सकते है ! अभी BHIM एप्प में इसका फीचर इनेबल कर दिया गया है ! जिसमें कि देश की मुख्य 8 बैंक HDFC , केनरा ,बैंक ऑफ़ इंडिया ! SBI , पंजाब ,कोटक महिंद्रा ,यूनियन बैंक ! उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक जैसे बैंक अकाउंट होल्डर इस सुविधा का लाभ ले पायेंगें ! लेकिन जल्द ही बाकी दूसरी बैंक भी इस सुविधा से जुड़ जायेंगी ! upi lite transaction limit In Hindi :
यह भी पढ़ें –business ideas with low investment कम लागत अच्छी कमाई होगी