UPI Transaction Limit :जैसा की आप लोग जानते है! कि पिछले कुछ सालो से हमारे देश में डिजिटल क्रांति आ चुकी है ! और हमारा देश रोज नई – नई उपलब्धियाँ हासिल कर कर रहा है !और इसी क्रम में देश ने पिछले कुछ सालो में बैंकिंग के क्षेत्र में भी कई सारे सुधार किये है !जिसमें विशेषतः देश की मौद्रिक नीति में सुधार किया गया है ! इन सभी सुधारो में मुख्य रूप से एक है ! बैंक से पैसा भेजना जिसमें की आप अपने घर से ही ऑनलाइन फ़ोन के माध्यम से पैसा भेज सकते है ! जो की आज के समय में बहुत ही आसान और सरल हो गया है ! बता दें ! कि आसानी से पैसे ट्रान्सफर करना यह सब भारत सरकार और भारतीय रिज़र्व बैंक ने RTGS और NEFT जैसे पेमेंट ट्रान्सफर के तरीको डेवेलप करके इसे संभव कर पाया है !
जानकारी के लिए बता दिया जाये कि भारत सरकार ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस सिस्टम (UPI ) को वर्ष 2016 में लांच किया था ! और तब से यह बहुत ही पापुलर हो चुका है ! UPI के द्वारा भारत में प्रतिदिन करोडो रूपये का transaction होता है ! और इसके अलावां UPI Payment System विदेशो में भी प्रसिद्ध हो रहा है ! इस UPI Payment System को National Payment Corporation Of India ( NPCI) के द्वारा बनाया गया है ! इसका माडल IMPS से काफी मिलता जुलता है !लेकिन UPI Payment में आपके पास 4 अंको का एक पिन होता है! और इसको गुप्त रखना होता है ! इस पिन को आपको किसी से भी शेयर नही करना होता है!
यूपीआई क्या है ? What Is UPI
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा विकसित एक instant payment system है ! जो की रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया RBI के द्वारा Develop किया गया है ! UPI IMPS के बुनियादी ढांचे के आधार पर बनाया गया है ! और आपको किसी भी दो पक्षों के बैंक खातों के बीच तुरंत Money Transfer करने की अनुमति देता है !UPI Transaction Limit
यह भी पढ़े –Kisan Credit Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करें जाने Documents ,Eligibility
UPI Transaction Limit
UPI Payment Transaction के लेटेस्ट इंस्ट्रक्शन के अनुसार UPI Transaction Limit भारत के अन्दर रहकर एक दिन में 1 लाख रूपये ट्रान्सफर करने की है ! वहीँ इसमें International Payment का कोई प्रावधान नही है !
Note : जब आप किसी एक बैंक से 1 लाख रूपये तक पैसा एक दिन में निकल लेते है ! तो फिर आप Daily Transaction limit को cross कर जाते है ! और आप पैसा नही निकाल पाते है ! फिर चाहे आप अलग अलग Payment Method जैसे Phone Pay , Google Pay , Paytm ही क्यों न प्रयोग करें ! क्योंकि आपकी बैंक तो एक ही होगी !
UPI Transaction से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी
- UPI से जुड़े फ्रॉड के ध्यान में रखते हुए NPCI ने यह कहा है ! कि यूजर 24 घंटे में केवल 10 बार ही पैसे भेज सकते है ! और इस तरह से कुल भेज जाने वाला अमाउंट 1 लाख रूपये से ज्यादा नही होगा !
- यह लिमिट Person to Person होने वाले Transaction पर आधारित होता है ! ऐसे में अगर आप एक से अधिक Transaction एप्प का इस्तेमाल करते है ! तो भी आप 10 ही Transaction कर पाएंगे !
- अगर आपके पास एक से अधिक बैंक अकाउंट है! तो ऐसी स्थिति में आपकी Transaction लिमिट बढ़ जाती है ! ऐसे में अगर आपके पास 3 अकाउंट है ! और सभी एक ही बैंक से लिंक है ! तो ऐसे में हर बैंक के 10 Transaction के हिसाब से आप 30 Transaction कर पाएंगे !
- यदि आप अपने एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा भेजते है ! तो ऐसे में आपका लिमिट काउंट नही होता है !
यह भी पढ़े –PhonePe Transaction Limit | फ़ोन-पे से कितना पैसा भेज सकते हैं
UPI App
- यूपीआई फण्ड ट्रान्सफर का लाभ लेने के लिए सबसे पहले !आपको अपने फ़ोन पर UPI एप्प को डाउनलोड करना होता है !और फिर उसमें आपको अपना नाम ई मेल आईडी !और बैंक अकाउंट नंबर तथा एटीएम पिन आदि जानकारी फिल करनी होती है !
- यू पी आई पेमेंट के लिए बहुत से थर्ड पार्टी एप्प बन चुके है !जैसे Bhim,paytm ,phone pay, google pay इसके अलावा सभी बैंक के अपने अपने UPI App !
- ग्राहकों को आसान विकल्प देने के लिए बहुत सी बैंक ने पहले से ही मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में UPI विकल्प को सीधे शामिल किया है !
महत्वपूर्ण प्रश्न
UPI transaction से जुडी समस्या की शिकायत कहाँ करें ?
आप इस एप्प का प्रयोग transaction के लिए कर रहें है ! आपको उसी एप्प में शिकायत का नंबर मिल जाता है !
अपने UPI से एक से अधिक बैंक को लिंक कर सकते है ?
जिन हाँ आप एक UPI से एक से अधिक बैंक लिंक कर सकते है !
क्या UPI का उपयोग करके विदेशो में पैसे भेज सकते है ?
नही UPI का प्रयोग केवल घरेलु Transaction के लिए किया जा सकता है !
UPI से Payment करने के लिए Reciever के पास क्या क्या होना चाहिए ?
पैसे लेने वाले के पास एक अकाउंट होना चाहिए ! जिसमें आप डायरेक्ट अकाउंट नंबर अथवा लिंक फ़ोन से या फिर उस व्यक्ति की UPI id से पेमेंट कर सकते है !
क्या UPI Payment केवल बैंकिंग समय में ही किया जा सकता है ?
नही यह सुविधा 24 घंटे कम करती है आप किसी भी समय पैसे भेज सकते है !
मैंने पेमेंट किया लेकिन मुझे कुछ नही मिला ऐसा क्यों ?
कुछ मामलों में टेक्निकल खराबी के कारण इसमें अधिक समय लग सकता है! यदि आपको एक घंटे के भीतर अपनी पुष्टि प्राप्त नहीं होती है ! तो कृपया अपने बैंक के ग्राहक सहायता से संपर्क करें !