UPI Vs UPI Lite In Hindi क्या है अंतर ? कितनी है ट्रांजेक्शन लिमिट

UPI Vs UPI Lite In Hindi : जैसा की आप लोग जानते है की रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया RBI ने जल्द ही में UPI Lite लौंच किया है  !   रिज़र्व बैंक ने लोगो को अधिक सुविधाएँ देने के लिए इस नए फीचर को शुरू किया है ! जिसमें की बहुत से लोगो ने इस नए UPI Lite App का प्रयोग करना भी शुरू कर दिया ! लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे है ! जिनको UPI और UPI Lite App के बारे में पूरी जानकारी नही जानते है ! तो ऐसे में अगर आप भी इन दोनों के बारे में जानकारी करना चाहते है ! तो फिर मै यहाँ आपको UPI Vs UPI Lite  के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ आप इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहें !-

UPI क्या है ?  What Is UPI 

UPI का पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payment Interface ) है ! जिसको भारतीय राष्ट्रीय भुगतान अधिनियम के द्वारा विकसित किया गया है ! यू पी आई एक 24*7 घंटे ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्रोवाइड कराता है ! UPI Payment System आपको 2 अकाउंट के बीच Money Transfer की सुविधा देता है !  NPCI (Nation Payment Corporation Of India )                की वेबसाइट पर उपस्थित जानकारी के अनुसार UPI को IMPS ( Instant Money Payment Service ) के बुनियादी ढांचे पर बनाया गया है ! जिसमें आपको एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में मनी ट्रान्सफर करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन , इन्टरनेट , एक एप्लीकेशन इसके साथ -साथ UPI ID की जरुरत होती है !  इसी तरह इसमें पैसा Recieve करने के लिए बैंक अकाउंट और IFSC कोड या फिर बैंक से लिंक मोबाइल नंबर , क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर सकते है ! UPI Vs UPI Lite In Hindi

UPI का उपयोग कैसे करें ? How To Use UPI 

इसका उपयोग करने के लिए आपके पास एक ऐसा बैंक अकाउंट होना चाहिए जो UPI की सुविधा देते हो !  आपको बता दें की भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त 100 से अधिक ऐसे बैंक है ! इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है ! जिससे आप बैंक के द्वारा आये otp को वेरीफाई कर सके ! आपको बैंक के द्वारा जारी किया जाने वाला ATM Card चाहिए होता है ! साथ ही पेमेंट करने के लिए आपको एक एप्प की जरुरत होती है ! जैसे –  Google Pay , Phone Pay ,Paytm  इन सभी जरुरी चीजो के बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होता है ! इस तरह से अभी UPI ID भी बन जाती है ! UPI ID Create होने के बाद आप Pin Number डालकर पेमेंट कर सकते है !  UPI Vs UPI Lite In Hindi

यह भी पढ़ेंPhonePe Transaction Limit | फ़ोन-पे से कितना पैसा भेज सकते हैं

UPI से जुड़ी प्रमुख बातें 

  • यूपीआई से पैसे भेजने के लिए आपके द्वारा बनाया गया पिन नंबर जरुरी होता है !
  • यूपीआई के माध्यम से पैसे भेजने के लिए आपके पास थर्ड पार्टी एप्प की जरुरत होती है जैसे Paytm , Phone Pay
  • इसमें आप पैसा एक दिन में अधिकतम 2 लाख रूपये तक ही भेज सकते है !
  • पेमेंट करने के बाद आप पेमेंट हिस्ट्री देख सकते है !
  • UPI के माध्यम से आप देश के अन्दर ही पैसे भेज सकते है ! विदेश में पैसे नही भेज सकते है !

यूपीआई लाइट क्या है ? What Is UPI Lite 

UPI Vs UPI Lite In Hindi : आप लोग यह तो जानते ही होंगे की भारतीय रिज़र्व बैंक ने जल्द ही में UPI Lite को शुरू किया है ! ऐसे में बहुत से लोगो के मन में यह संदेह बना हुआ है ! की UPI के बाद अब UPI Lite कौन सी नई सुविधा है ! तो ऐसे में आपको बता दें कि UPI Lite एक ओन डिवाइस वैलेट सुविधा है ! जिसमें यूजर कुछ रूपये अपने बैंक अकाउंट से निकाल कर इसमें रख सकता है ! और फिर आवश्यकता पड़ने पर इस पैसे को बिना इन्टरनेट की मदत से पेमेंट कर सकता है !

यूपीआई  लाइट कैसे काम करता है ?

बैंक अकाउंट में उपस्थित पैसे को आपको एप्प के वैलेट में रखना होता है !  फिर आप इस फण्ड कर उपयोग ऑनलाइन पेमेंट करने में कर सकते है ! UPI Lite की खास बात यह है ! कि आप इस एप्लीकेशन में पेमेंट बिना इन्टरनेट के कर सकते है ! हालाकि बैंक अकाउंट से वैलेट में पैसे भेजने के लिए आपको इन्टरनेट की आवश्यकता होगी ! UPI Vs UPI Lite In Hindi

UPI Lite उपयोग कौन कर सकता है ?

आपको बता दिया जाये की BHIM APP में अभी इस फीचर को लौंच कर दिया गया है ! इसलिए BHIM App वाले इस सुविधा का लाभ लेना शुरू कर चुके है ! बाकी एप्प (GPay ,Phone Pay , Paytm ) भी इस फीचर पर काम कर रहें है ! जल्द ही उन सभी एप्लीकेशन पर भी यह सुविधा देखने को मिलेगी  !

UPI Lite Transaction Limit क्या है ?

  • स्माल अमाउंट ट्रांजेक्शन के लिए विकसित किया गया है !
  • इसकी मदत से आप एक बार में अधिकतम 200 रूपये का ट्रांजेक्शन कर सकते है !
  • साथ ही UPI Lite Vailet में आप अधिकतम 2000 रूपये ही रख सकते है !
  • पेमेंट करने के लिए आपको इन्टरनेट की जरुरत नही होती है !
  • हालाकि पेमेंट बैंक से UPI Lite Vailet में ट्रान्सफर करने के लिए आपको इन्टरनेट की जरुरत होती है !
  • इसके साथ ही आप UPI Lite Transaction History भी देख सकते है !

यह भी पढ़ें –upi lite transaction limit In Hindi !! UPI Lite ,upi lite lounch date

Leave a Comment

Index