Vidhwa Pension Yojana Registration 2023 : ऐसे आवेदन करने पर मिलेगा लाभ

Vidhwa Pension Yojana Apply Online : उत्तरप्रदेश राज्य सरकार अपने राज्य की विधवा/निराश्रित महिलाओं को भरण पोषण भत्ता के लिए विधवा पेंशन योजना चला रही है ! मिलने वाली पेंशन से वह अपना गुजर बसर कर सकती हैं ! इससे वह अपने खर्चों को कुशलता से कर सकती हैं! वर्तमान समय में कई ऐसी विधवा महिलाएं है, जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है ! और ऐसी आर्थिक स्थिति से कमजोर महिलाएं को जीवन यापन करने में बहुत कठिनाईं होती है ! इसलिए सरकार ने विधवा पेंशन योजना चला रही है !  

यह योजना पूरी देश की विधवा महिलाओं के लिए लागू है ! सभी राज्य सरकारें अपने स्तर से विधवा महिलाओं की आर्थिक मदद करती हैं ! विधवा पेंशन उन्ही महिलाओं को दी जाती है जिनके पति की म्रत्यु हो जाती है ! यानि पति की मृत्यु के बाद कोई कमाने वाला नहीं होता है ! जिसके फलस्वरूप उत्तरप्रदेश राज्य सरकार उनके बैंक खाते में प्रति महीने किस्त भेजती है ! 

यह भी पढ़ें : Vidhwa Pension Yojana 2023 : आवेदन फॉर्म, स्टेटस तथा नयी लिस्ट के बारे में पूरी जानकारी

इसलिए जो विधवा महिलाएं इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं ! उन्हें आवेदन से पहले अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करा लेने चाहिए ! विधवा पेंशन योजना आवेदन कैसे करें के बारे में अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

विधवा पेंशन योजना का उद्देश्य 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य निराश्रित महिलाओं को जीवन यापन के लिए आर्थिक मदद करने से है ! पति की म्रत्यु के बाद उनके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं होता है ! जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर होती है ! सरकार इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए विधवा पेंशन योजना की शुरुआत है ! इसके साथ साथ महिलाओं की अत्मिर्भरता तथा सम्मान दोनों बढेगा ! 

Uttar Pradesh Vidhwa Pension Yojana 2023

इस योजना का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विधवा / निराश्रित महिलाओ को लाभ पहुंचाने के लिए किया है ! इस योजना के अंतर्गत उत्तरप्रदेश  राज्य की विधवा महिलाओ को राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 300 रूपये की पेंशन धनराशि आर्थिक मदद के रूप में प्रदान की जाती है ! इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश की आर्थिक रूप से गरीब विधवा महिलाओ को प्रदान  किया जायेगा जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष होगी ! Vidhwa Pension Yojana 2023 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह दी जाने वाली 300 रूपये की पेंशन राशि सीधे विधवा महिलाओ के बैंक अकॉउंट में भेज दी जाएगी ! 

इसमें मिलने  राशि का उपयोग मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कर सकते हैं!  यह Uttar Pradesh Widow Pension Yojana 2023  उत्तर प्रदेश   सरकार की कल्याणकारी योजना है !  विधवाओं की मदद के लिए राज्य सरकार को NSAP के तहत भारत सरकार से भी मदद मिलती है ! 

यह भी पढ़ें : Pan Card Kaise Banaye : अब घर बैठे मोबाइल से बना सकेंगे पैन कार्ड

UP Vidhwa Pension Yojana के लाभ

  • इस योजना का लाभ देश  विधवा/निराश्रित महिलाओ को प्रदान किया जायेगा!
  • इस योजना का लाभ केवल उन्ही पात्र आवेदकों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं ! 
  • इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश की आर्थिक रूप से गरीब उन विधवा महिलाओ को प्रदान किया जायेगा जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच में होती है ! 
  • पेंशन का पैसा महिलाओं के सीधे खाते में भेजा जाता है !
  • प्रति तीन महीने पर आर्थिक मदद के लिए किस्त भेज दी जाती है ! 

 UP Vidhwa Pension Yojana के लिए पात्रता 

  • इस योजना का लाभ सिर्फ विधवा महिलाओं को ही दिया जाता है ! 
  • इसमें आवेदिका की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है ! 
  • अगर पति की म्रत्यु के बाद महिला ने दूसरा विवाह कर लिया है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा !  

यूपी विधवा पेंशन आवेदन के लिए दस्तावेज 

  • आवेदिका का आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • पति के मृत्यु का प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता पासबुक ( आधार लिंक होना चाहिए ) 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नम्बर 

यह भी पढ़ें : Votar Id Card Download Online : मोबाइल में वोटर आईडी डाउनलोड करें

उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन योजना आवेदन कैसे करें ?

अगर आप विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहती हैं ! तो आप इसमें आसानी से आवेदन कर सकती हैं ! आवेदन से पहले ऊपर दिए गए दस्तावेज तथा पात्रता सूची होनी चाहिए ! इसकी आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक sspy-up.gov.in पर क्लिक करना होगा !  
  • क्लिक करने पर होमपेज ओपन हो जायेगा जिसमें ऑनलाइन आवेदन करे पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करते ही एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमें आपको भरना है ! फॉर्म का इंटरफेस  कुछ इस तरह से ओपन हो जायेगा !
Vidhwa Pension Yojana
Vidhwa Pension Yojana
  • जिसमें आपको निम्न स्टेप्स कुछ इस प्रकार से भरने होंगे ! 

व्यक्तिगत विवरण 

  • सबसे पहले आप जनपद /Destrict का चयन करेंगे जिस जनपद का आपका आधार कार्ड बना है ! 
  • नगरीय / ग्रामीण में से किसी एक के ब्लू डाट पर टिक करेंगे! यदि आपका क्षेत्र शहर के अंतर्गत आता है तो नगरीय और यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो ग्रामीण पर तक करेंगे ! 
  • शहरी होने पर अपनी तहसील का चयन कर कस्बे/टाउन को सेलेक्ट कर लेते हैं ! 
  •  ग्रामीण होने पर तहसील का चयन कर अपनी ब्लाक , ग्राम पंचायत तथा अपने गावं का चयन कर लेना है ! 
  • इस प्रकार आपका व्यक्तिगत विवरण पूरा हो जायेगा ! 

यह भी पढ़ें : Jio Payment Bank Account बेहतरीन फीचर के साथ उपलब्ध : ऐसे खोलें अकाउंट

पर्सनल डिटेल्स  

  • यह व्यक्तिगत विवरण के अंतर्गत आता  है आपको हम समझाने के लिए इस स्टेप के माध्यम से समझा रहे हैं!
  • आवेदिका का नाम जो आधार पर अंकित हो उसे लिखकर , लिंग का चयन कर अपनी जन्मतिथि को सेलेक्ट कर लेना है ! 
  • इसके बाद पति का नाम , श्रेणी ( जो भी आपकी हो )का चयन कर मोबाइल नम्बर इंटर करना है !
  • इसके बाद आपको अपने वर्तमान पते को इंटर करना है जोकि आपके आधार कार्ड पर अंकित हो !

बैंक विवरण  

  • इसमें आपको बैंक विवरण भरना है लेकिन आपको उसी बैंक का विवरण देना है जोकि वर्तमान समय में चालू हो !
  • अब आपको बैंक का चयन कर बैंक शाखा को सेलेक्ट कर लेना है ! 
  • इसके बाद खाता संख्या , तथा दोबारा खाता संख्या इंटर कर IFSC Code दर्ज करना है ! 
  • इस प्रकार आपका बैंक विवरण पूरी तरीके से भर जायेगा ! 

आय विवरण 

  • इस स्टेप में आपको सभी स्रोतों से अर्जित आय इंटर करनी है ! जोकि तहसीलदार द्वारा प्रमाणित आय प्रमाण पत्र से भरनी है !
  • सबसे पहले आपको आय प्रमाण पत्र आवेदन संख्या भरनी है !
  • उसके बाद आय प्रमाण पत्र क्रमांक भरना है जोकि आपको आय प्रमाण पत्र से मिल जायेगी ! 
  • इस प्रकार आपका आय विवरण वाला स्टेप पूरा हो जायेगा ! 

दस्तावेज अपलोड

  • इसमें आपको ऊपर डॉक्यूमेंट सेक्शन में दिए गए दस्तावेज अपलोड करना है !
  • सबसे पहले आपको रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो ( अधिकतम 20 kb ) अपलोड करनी है !
  • उसके बाद आपकी आयु से सम्बंधित कोई एक दस्तावेज अपलोड करना है ! जोकि 200 kb से अधिक का ना हो ! 
  • पति की म्रत्यु का प्रमाण पत्र अपलोड करना है जोकि स्थानीय निकाय या ग्राम पंचायत द्वारा प्रमाणित होना चाहिए ! अपलोड दस्तावेज का आकार 200 kb से अधिक का नहीं होना चाहिए !
  • इस प्रकार आपके दस्तावेजों से सम्बंधित प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ! 

यह भी पढ़ें : PM Gramin Awas Yojana List : अपने ग्राम सभा की लिस्ट कैसे डाउनलोड करें

Declaration/सत्यापन 

  • इसमें आपको सिर्फ यह सिद्ध करना है कि आवेदिका इससे पहले किसी अन्य पेंशन का लाभ नहीं ले रही है तथा उसके द्वारा दी गयी सभी जानकारी सत्य है !
  • यह जानकारी पढ़कर चेक बॉक्स में आपको ब्लू टिक कर देना है ! 
  • उसके बाद 5 अंको का न्यूमेरिक कैप्चा कोड दिया गया होगा ! जिसे आपको कैप्चा कोड में इंटर कर देना है !
  • इस प्रकार आपके द्वारा दी गयी सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी !

 इस प्रकार आपका विधवा पेंशन योजन का फॉर्म भर जायेगा ! अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही आपको एप्लीकेशन नम्बर मिल जायेगा! जिसे आपको भविष्य सन्दर्भ के लिए संभाल कर रखना है !

निष्कर्ष 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से Vidhwa Pension Yojana के बारे में बताया है ! तथा विधवा पेंशन स्कीम से जुड़े कुछ और तथ्यों के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !

Leave a Comment

Index