Vle Society Registration : जैसा की आप लोग जानते है कि भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया मिशन की शुरुआत की है ! जिसके अंतर्गत सरकार ने सभी गाँवो में CSC सेण्टर खोलने की बात कही है ! जिसमें सरकार के द्वारा चलाये जा रहें सभी सरकारी काम ऑनलाइन ही घर हो जाते है ! आपको बता दिया जाये कि भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली इस CSC Vle Scheme में पूरे देश में 3.74 लाख vle ओपेरटर का एक बड़ा नेटवर्क स्थापित हो चुका है !जिसमें की 2.74 लाख VLE संचालक चिकित्सा और फाइनेंस की सेवाएँ दे रहें है !
High Lights Of Vle Society Registration
Yojana | Vle Society Registration |
Inaugurator | Central Government |
Ministry | Ministry Of Electronics And Information Technology |
Official Website | Click Here |
[email protected] |
वी एल ई सोसाइटी के सदस्य बनने से क्या फायदे है ? Vle Society Registration Benefits
- अगर कोई भी अपना CSC सेण्टर ओपन करना चाहता है या फिर ओपन कर चुका है ! तो फिर उसे CSC VLE सोसाइटी के द्वारा जरुरी ट्रेनिंग के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है !
- आप एक CSC vle संचालक बनकर स्वयं को और अपने परिवार को सशक्त कर सकते है !
- अगर आप एक VLE है तो फिर आप CSC से अपना केंद्र संचालित करने के लिए जरुरी उपकरण आदि की मांग कर सकते है !
- अगर आप एक csc vle है तो फिर आप समय-समय आने वाली नई योजनाओं का लाभ ले सकते है !
VLE सोसाइटी के सदस्य बनने के लिए पात्रता Benefits For VLE Society Member Ship
- csc vle Society का सदस्य बनने के लिए आपके पास पहले से CSC Id होनी चाहिए !
- vle सोसाइटी का आवेदन रद्द होने के बाद आपको इसकी फीस नही वापस करनी होती है !
- आवेदन करने के लिए आपको समय – समय VLE में होने वाली सभी बैठकों में भाग लेना चाहिए !
- इसका सदस्य बनने पर आवेदक को CSC SPV की कार्यों में योगदान करना होता है !
यह भी पढ़ें –How To Link bank Account With NPCI In Hindi
Vle Society Registration Documents
- आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस !
- आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना चाहिए !
- आपके पास एक फोटो होना चाहिए !
- बैंक पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र या फिर राशन कार्ड
वीएलई सोसाइटी के सदस्य कैसे बने ? Vle Society Registration Process
- अगर आप VLE सोसाइटी के सदस्य बनना चाहते है ! तो फिर आपके पास पहले CSC सेण्टर की आईडी होनी चाहिए !
- इसको आवेदन करने के लिए आपको ऑफलाइन ही आवेदन करना होता है ! ऑनलाइन इसकी कोई प्रक्रिया नही है !
- इसका रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने जिले के नजदीकी vle ऑफिस में जाकर इसका रजिस्ट्रेशन करना होता है !
- अगर आप csc की लगातार 3 बैठक में अनुपस्थित रहते है तो फिर आपकी सदस्यता टर्मिनेट कर दी जाती है !
- अगर किसी भी सदस्य के ऊपर कोई आपराधिक मामला पाया जाता है ! तो फिर उसकी यह आईडी कैंसिल कर दी जाती है !
- कोई सदस्य देफैल्ट या फिर देवलिया घोषित हो जाता है तो फिर Vle Society Registration की आईडी कैंसिल हो जाती है !
यह भी पढ़ें –upi lite transaction limit In Hindi !! UPI Lite ,upi lite lounch date