Votar ID- Aadhaar Card Link 2023: मोबाइल से घर बैठे लिंक करें

Votar ID se Aadhaar Kiase Link Kare

Votar Card Aadhaar Card Link : दोस्तों अब वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत जरुरी हो गया है ! वोटर कार्ड भी आधार कार्ड के तरीके से विशिष्ट पहचान कराता है ! वोटर आईडी कार्ड को पहचान पत्र/मतदान पत्र  भी कहते हैं ! पहचान पत्र निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाने वाला दस्तावेज है ! 

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है, कि आधार कार्ड भारतीय नागरिक के लिए आवश्यक दस्तावेज माना गया है! वर्तमान समय में हर एक नागरिक के पास आधार कार्ड होना जरुरी है ! क्योंकि सभी काम अब आधार कार्ड के माध्यम से होते हैं ! और ज्यादातर डॉक्यूमेंट के बनने में भी आधार कार्ड की मांग की जाती है ! 

यह भी पढ़ें : वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें 2022 – Voter Card Aadhar Card Link Kaise Kare

निर्वाचन आयोग ने चुनाव में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए अब वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने को बहुत जरुरी बताया है ! जिसे लिंक करने का अंतिम वर्ष 2023 बताया है तो आप सब जल्द से जल्द यह काम कर लें ! जिससे आपको चुनाव में वोट डालने में कोई परेशानी ना हो !

Overview Votar Card Aadhaar Card Link

आर्टिकल का नाम वोटर कार्ड, आधार कार्ड लिंक
पोर्टल राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP)
उद्देश्य चुनाव में हो रहे फर्जी मतों को रोकना
लाभार्थी सभी भारतीय नागरिक
अभियान की शुरुआत 1 अगस्त 2022
ऑफिसियल वेबसाइट click here

अगर आपने अभी तक वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है ! कई राज्यों में लिंक करने का अभियान भी चलाया जा रहा है ! आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Votar Card Aadhaar Card Link करने का प्रोसेस बताने वाले हैं ! दिए गए स्टेप्स को फालो कर आप आसानी से वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं ! 

मोबाइल से Votar Card Aadhaar Card Link कैसे करें 

दोस्तों आप सभी तो जनाते हैं कि वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का अभियान चल रहा है ! ऐसे आपको लिंक करने में कोई दिक्कत आती है !तो आप इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं जिससे आपको लिंक करने में आसनी होगी ! अब हम आप लोगों को Votar Card Aadhaar Card Link  करने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –

Step#1

  • मोबाइल से लिंक करने के लिये आपके पास आधार कार्ड , वोटर कार्ड(optional) और एंड्राइड मोबाइल फोन होना अनिवार्य है ! 
  • इसके बाद आपको मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाना है और votar helpline टाइप करना है ! जिसके बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस शो करने लगेगा ! 
Votar Card Aadhaar Card Link
Votar Card Aadhaar Card Link
  • इसमें आपको install का टैब बटन दिखाई देगा , जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! और अब आपका aap इंस्टाल हो जायेगा ! 
  • इंस्टाल होने पर ओपन कर लेना है ,
  • ऐप ओपन होने पर एक  Disclaimer दिखाई देगा , जिसमें आपको I Agree पर क्लिक कर देना है ! 

Step#2

  • agree होने के बाद नयी स्लाइड ओपन हो जाएगी ! जिसमें आपको भाषा का चयन करना है ! भाषा चयन में हम आपको english का चयन करके बताते हैं ! 
  • भाषा का चयन करने के बाद Get Start के बटन पर क्लिक कर देना है ! जिसके बाद नयी स्लाइड ओपन हो जाएगी ! 
  • इस स्लाइड में वोटर कार्ड से जुड़े सभी आप्शन खुल जायेंगे !
  • जिसमें आपको Electoral Authentication Form (Form 6B) के आप्शन पर क्लिक करना है ! और नीचे की तरफ स्क्राल करने पर Lets Start का आप्शन मिलेगा, जिस पर इंटर कर देना है ! 
  • नया पेज होने पर आपको चालू मोबाइल नम्बर ओटीपी के लिए इंटर करना है ! अब आपके मोबाइल नम्बर पर otp जाएगी ! जिसे आपको इसमें otp बॉक्स में डालकर वेरीफाई करा लेना है ! 

Step#3

  • वेरीफाई होने के बाद स्क्रीन पर दो आप्शन दिखाई देंगे !  जिसमें पहला yes, i have voter ID number तथा दूसरा No, i have voter ID number का होगा !
  • यदि आपके पास वोटर आईडी नम्बर नहीं है, तो आप दुसरे वाले आप्शन पर क्लिक कर नम्बर प्राप्त कर सकते हैं! 
  • इसके बाद नीचे वोटर आईडी नम्बर डालकर अपने राज्य का चयन कर लेना है ! 
  • राज्य का चयन करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है , अब आपके वोटर कार्ड की डिटेल्स शो करेगी, और अब  Next के बटन पर क्लिक कर देना है !  

Step#4

  • नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद फॉर्म नम्बर 6 (B) ओपन हो जायेगा ! 
  • अब इस फॉर्म में आपको आधार डिटेल्स भर देना है, आधार डिटेल्स में आपको आधार नम्बर भर देना है !  
  • इसके बाद आपको मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी और अपना पता आदि जानकारी भरकर सबमिट कर देना है ! 
  • सबमिट करने के लिए आपको Confirm बटन पर क्लिक करना होगा ! confirm हो जाने के बाद स्क्रीन पर एक मैसेज आ जायेगा, जिसमें आपको Reference ID लिखी होगी ! जिसे आपको भविष्य सन्दर्भ के लिए नोट करके रख लेना है ! 
  • इस प्रकार आपके द्वारा दी गयी Votar Card Aadhaar Card Link प्रक्रिया दर्ज कर ली जाएगी ! यदि आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस youtube चैनल के माध्यम से जानकरी प्राप्त कर सकते हैं ! 

Post Conclusion 

दोस्तों आज हमने आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से Votar Card Aadhaar Card Linkके बारे में बताया है ! तथा वोटर आईडी कार्ड के बारे में और भी जानकारियाँ दी हैं  उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं! 

Leave a Comment

Index