Votar Id Card बनाना हुआ आसान, इस पोर्टल से 2 मिनट में अप्लाई करे

Votar Id Card Online Apply 

Votar Id  Kaise Banayeवोटर आईडी कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है ! खासतौर पर इसका उपयोग वोट डालने में किया जाता है ! तथा वोटर आईडी कार्ड को मतदान पत्र  / पहचान पत्र भी कहते हैं! 18 वर्ष या इससे ऊपर के सभी भारतीय नागरिक वोटर आईडी बनवा सकते हैं ! इसका उपयोग वोट डालने में ही नहीं बल्कि पहचान के रूप में भी किया जाता है ! 

यह आईडी  निर्वाचन आयोग ( election commission ) द्वारा जारी की जाती है ! वोटर आईडी कार्ड का प्रयोग  राशन कार्ड , आयुष्मान कार्ड , आधार कार्ड , वोट डालने , परीक्षा में प्रवेश करने आदि में किया जाता है ! तो आज हम आप लोगों को Votar Id Card Kaise Banaye के बारे में बतायेंगे !

यह भी पढ़ें : Voter Id Card Kaise Download Kare ! वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें

18 वर्ष से ऊपर के सभी भारतीय नागरिक के पास वोटर आईडी कार्ड होना आवश्यक है ! वोटर कार्ड प्रत्येक भारतीय की विशिस्ट पहचान कराता है ! तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में Votar Id Kaise Banaye के बारे में प्रोसेस बताने वाले हैं ! 

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन का उद्देश्य

पहले वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन तरीके से नही बनता था!  पहले  वोटर आईडी बनवाने के लिए बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता था ! जिसमें लोगो बहुत परेशान हो जाते थे! इसके साथ साथ लोगो का समय और पैसा दोनो बर्बाद होता था ! तो सरकार ने अब वोटर आईडी आवेदन को ऑनलाइन कर दिया है जिससे अब लोग बिना किसी समस्या के ऑनलाइन तरीके से घर बैठे वोटर आइडी कार्ड बनवा सकते हैं! 

  अगर आपने अभी तक वोटर कार्ड नहीं बनवाया है ! तो आप दिए गए स्टेप्स को फालो कर आसानी से ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बना सकते हैं ! वोटर आईडी कार्ड का मुख्य उद्देश्य मतदान में हो रही गड़बड़ी को रोकना है ! यानि कि फर्जी वोटों को पड़ने से रोकना है ! जिससे भ्रष्टाचार कम होगा और सही ढंग से चुनाव होगा ! 

Voter Id Card के लाभ

सभी भारतीयों के पास वोटर आईडी कार्ड के होने से बहुत से लाभ हैं, जोकि इस प्रकार है ! 

  • वोटर आईडी का उपयोग सिर्फ वोट डालने के लिए नही बल्कि और भी बहुत से कार्यों में प्रयोग किया जाता है!
  • इस दस्तावेज के न होने पर आपको वोट डालने में भी बाधित किया जा सकता है ! 
  • Voter ID का प्रयोग पहचान पत्र  के रुप में भी कर सकते हैं !
  • यदि आपका वोटर आईडी कार्ड गायब हो गया है ! और वोटर आईडी लिस्ट में आपका नाम है तो आप वोटर आईडी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं ! 
  • वोटर आईडी कार्ड के बहुत से लाभ हैं इसका उपयोग आवास आवेदन , पेपर में एंट्री आदि में किया जाता है!

यह भी पढ़ें : Voter card Photo change kaise kare वोटर कार्ड में फोटो कैसे बदलें ? 

वोटर आईडी आवेदन हेतु पात्रता 

जो नागरिक वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं ! उन्हें इसकी पात्रता तथा मानदंडों को पूरा करना होगा ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए !
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी हो ! 
  • आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए !

वोटर कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज 

जो आवेदक वोटर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं ! उनके आवेदन के आवश्यक दास्तावेज होने चाहिए ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • आधार कार्ड 
  •  पते के लिए प्रमाण पत्र ( राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेन्स / बिजली बिल / पानी बिल / हाउस बिल / टेलीफोन बिल ) 
  • मोबाइल नम्बर 
  • ईमेल आईडी 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

यह भी पढ़ें : Votar ID Card मोबाइल से बनाना हुआ आसान 10 दिनों में घर मंगवाएँ आईडी

Votar Id Card Kaise Banaye ( ऑनलाइन आवेदन )

वोटर आईडी कार्ड आवेदन,करेक्शन, डाउनलोड करने के लिए चुनाव आयोग ने एक नया पोर्टल जारी किया है ! अब आप आसानी से वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं  ! अप घर बैठे मोबाइल से यह सभी काम कर सकते हैं !  इस पोस्ट में Votar Id Card kaise Banaye  का प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

Step#1

  • सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट टाइप करना है! डायरेक्ट वेबसाइट के होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक www.nvsp.in पर क्लिक करना है !
  • होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से शो करेगा ! 
Votar Id Card Kaise Banaye
Votar Id Card Kaise Banaye

यह भी पढ़ें : Shramik Card कैसे बनाये , श्रमिंक कार्ड बनवाने से इतने ज्यादा लाभ

  • इस पेज में ऊपर की तरफ एक लिंक voters.eci.gov.in  दिखायी देगा , जिस पर क्लिक कर देना है !
  • क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें सबसे ऊपर Form 6 (Register as a New Elector) का टैब दिया गया होगा ! जिस पर क्लिक कर देना है !
  • जिस पर क्लिक कर रजिस्टर कर लेना है ! रजिस्ट्रेशन के लिए  मोबाइल नम्बर इंटर करना होगा , यह प्रोसेस कम्पलीट हो जाने के बाद आईडी तथा पासवर्ड तैयार हो जायेगा ! 

Step#2

  • और बाद में login पर क्लिक करके मोबाइल नबर तथा पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है ! 
  • अब नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमें आपको Forms  पर क्लिक करना है , क्लिक पर निम्न टैब खुल जायेंगे ! 
  • जिसमें नए वोटर आईडी कार्ड के लिए Form 6 पर क्लिक करना होगा ! 
  •  अब आपसे पूछेगा कि क्या आप भारतीय हैं , भारतीय होने पर आपको YES पर टिक करके आगे बढ़ जाना है ! और आपको अपने अनुसार भाषा का चयन कर लेना है ! 

Step#3 

  • जिसके बाद सभी स्टेप भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करके सेव करते रहना है ! जैसे –  Select State, District & AC , Personal Details ,  Relatives Details , Contact Details , Aadhaar Details , Gender , Date of Birth details , Present Address Details , Disability Details ,  Family member Details , Declaration , Captcha !
  • डिटेल्स को दोबार देखने के लिए  प्रीव्यू पर क्ल्कि कर देना है ! और पूरे फॉर्म को एक बार फिर से चेक कर लेना है ! सभी जानकारी सही होने पर Submit बटन पर क्लिक कर देना है ! अब आपको एक एप्लीकेशन नम्बर मिल जायेगा ! जिसे नोट कर लेना है , इस नम्बर से आप आवेदन के बाद वोटर आईडी की स्थिति चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं! 
  • इस प्रकार आप Votar Id Card kaise Banaye  के लिए आवेदन कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें : Pan Aadhaar Link करना बहुत जरुरी,नहीं जोड़ा तो हो सकते हैं यह भारी नुकसान

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Votar Id Card Kaise Banaye  के बारे में बताया गया है ! तथा वोटर आईडी से जुडी और भी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

 

Leave a Comment