Voter Aadhar Link Status वोटर-आधार लिंक स्टेटस ऐसे करें चेक

वोटर कार्ड-आधार लिंक स्टेटस कैसे करें चेक ?

How To Check Voter Card Aadhar Link Status : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं की सरकार द्वारा! Voter Card को Aadhar Card से जोड़े जाने के लिए मान्यता दे दी गयी है! निर्वाचन चुनाव आयोग द्वारा भी इस बात को स्पष्टता के साथ आधिकारिक ट्वीट के माध्यम से बता दिया गया है कि Voter Card Aadhar Linking देश भर में की जायेगी! 

इसे लेकर लिंकिंग प्रक्रिया को भी ECI (Election Commission Of India) निर्वाचन चुनाव आयोग द्वारा शुरू किया जा सका है! आप वोटर हेल्पलाइन ऐप और ECI की ऑफिसियल वेबसाईट की सहायता! से अपना Voter ID Card अपने Aadhar Card से Link कर सकते हैं! Voter Card Aadhar से Link कैसे करें इसकी पूरी जानकारी और प्रोसेस! हमारे द्वारा आपको यहाँ पर बताया गया है! 

Check Voter Card Aadhar Card Linking Status : बता दें कि निर्वाचन चुनाव आयोग द्वारा वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़े जाने की बात को लेकर साफ़ कहा गया है! कि वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना जरुरी है!  अगर आप भी अपना वोटर कार्ड अपने आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं तो आप! बड़ी ही आसानी से यहाँ पर उपलब्ध कराये जा रहे महत्वपूर्ण लिंक की सहायता! से अपने वोटर कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें : Voter Card Aadhar Link ऐसे करें वोटर कार्ड से आधार लिंक

Follow These Steps For Checking Voter Aadhar Linking Status :

Voter Aadhar Linking Status Check Kaise Kare : अगर आपने अपने वोटर कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक किया है! और आप अपने वोटर आधार लिंकिंग स्टेटस को चेक नहीं कर पा रहे हैं तो अब! आप अपने Voter Aadhar Link Status ! को यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स! की सहायता से वोटर आधार लिंकिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं! 

  • वोटर आधार लिंक स्टेटस चेक करने के लिए आपको नेशनल वोटर पोर्टल nvsp.in पर जाना है!
  • यहाँ पर आपको वोटर कार्ड से रिलेटेड कई सारी सर्विसेज के ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे! 
  • स्टेटस चेक करने के लिए आपको Track Application Status के विकल्प पर आ जाना है! 
  • अब फॉर्म 6 B भरते समय आपको जो रेफरेंस नंबर मिला था उस नंबर को आपको इंटर योर रेफरेंस नंबर वाले बॉक्स में डाल देना है!
  • इसके बाद आपको ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक कर देना है! अब अगर आपको एक्सेप्टेड के विकल्प पर ग्रीन लाइट शो हो रही है इसका मतलब है! आपके Voter ID Aadhar Card Linking Status सक्सेसफुली एक्सेप्ट हो गया है! इसलिए इसे एक दुसरे से लिंक हो चुका ही जाएगा! 

वोटर आधार लिंकिंग के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्न : 

प्रश्न 1. क्या वोटर कार्ड को आधार से लिंक करना जरुरी है ?

उत्तर. जी हाँ इस सम्बन्ध में निर्वाचन चुनाव आयोग द्वारा साफ़ कहा गया है! कि वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाना जरुरी है! 

प्रश्न 2. वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की लास्ट डेट क्या है ?

उत्तर. फिरहाल आप 31 मार्च 2023 तक वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं! 

प्रश्न 3. नए वोटर कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?

उत्तर. नेशनल वोटर्स पोर्टल nvsp.in की सहायता से नए वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! 

प्रश्न 4. Voter Aadhar Link Status कैसे चेक करें ?

उत्तर. नेशनल वोटर्स पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाईट की सहायता से आप Voter Aadhar Link Status को चेक कर सकते हैं! 

Leave a Comment

Index