Voter Card Aadhaar Link Status Check Online. वोटर कार्ड आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें ?

Voter Aadhaar link Status  Check Online : जैसा की आप लोग जानते है कि भारत सरकार ने वोटर कार्ड और आधार कार्ड को आपस में लिंक करवाने का आदेश दिया था ! और इसी आदेश के बाद लोगो ने अपना Voter Card Aadhaar Card से लिंक करवाना शुरू कर दिया था ! लेकिन यह देखा गया की जब हम अपना Aadhaar Card Voter Card से लिंक कर रहें है  ! तो आधार कार्ड वोटर कार्ड ने लिंक तो हो जा रहा है ! Voter Card Aadhaar Link Status Check Online

लेकिन जब हम Voter Card Aadhaar Card Linking Status देखते है ! तो फिर वहां पर No Record Found Show कर रहा है ! तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड का आपस में लिंकिंग स्टेटस के बारे में बात करने वाले है !  और यह जानने का प्रयास करेंगे की Voter card aadhaar card से लिंक हुआ है कि नही !-

Voter Card Aadhaar Card Linking HighLight

Artical Voter Card Aadhaar Card Linking Status
Ministry National Voters Service Portal
Beneficiary Indian
Aim Voter Card Link With Aadhaar Card
Status Click Here
Official Website Click Here

Voter Card Link With Aadhaar Card :

वोटर कार्ड और आधार कार्ड दोनों ही देश में बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है ! और नागरिको के लिए बहुत ही जरुरी होते है ! और इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वोटर कार्ड ! और आधार कार्ड दोनों को आपस में लिंक करने का निर्णय लिया है ! जैसा आप लोग जाते है!  की आधार कार्ड और वोटर कार्ड लिंक न होने की वजह से देश में बहुत से लोगो का एक से !अधिक वोटर कार्ड बना हुआ है ! इसलिए सरकार  ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए ! और एक से अधिक वोटर कार्ड को निरस्त करने के लिए Voter Card Aadhaar Link करने का निर्णय लिया है !  Voter Card Aadhaar Link Status Check Online

यह भी पढ़े –pvc voter id card apply online वोटर कार्ड PVC अप्लाई कैसे करें ?

Voter Card Linking Status Online Process 

  • अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय वोटर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !

Voter Card Aadhaar Link Status Check Online

  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट  का Home Page कुछ इस तरह से शो होता है !
  • Home Page पर आपको Track Application Status का विकल्प दिखाई देता है !
  • आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है ! इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है !

Voter Card Aadhaar Link Status Check Online

  • अब आपको इसमें Reference Id डालकर अगले आप्शन में अपने राज्य का सिलेक्शन करना होगा ! और फिर Track Status के आप्शन पर क्लिक कर देना होता है !
  • अब आपके सामने शो हो जायेगा कि आपका voter card aadhaar card से लिंक हुआ है की नही !
  •  इस तरह से आप Voter Card Aadhaar Link Status Check Online की प्रक्रिया आप आसानी से कर पाते है !

Leave a Comment

Index