Voter Aadhaar link Status Check Online : जैसा की आप लोग जानते है कि भारत सरकार ने वोटर कार्ड और आधार कार्ड को आपस में लिंक करवाने का आदेश दिया था ! और इसी आदेश के बाद लोगो ने अपना Voter Card Aadhaar Card से लिंक करवाना शुरू कर दिया था ! लेकिन यह देखा गया की जब हम अपना Aadhaar Card Voter Card से लिंक कर रहें है ! तो आधार कार्ड वोटर कार्ड ने लिंक तो हो जा रहा है ! Voter Card Aadhaar Link Status Check Online
लेकिन जब हम Voter Card Aadhaar Card Linking Status देखते है ! तो फिर वहां पर No Record Found Show कर रहा है ! तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड का आपस में लिंकिंग स्टेटस के बारे में बात करने वाले है ! और यह जानने का प्रयास करेंगे की Voter card aadhaar card से लिंक हुआ है कि नही !-
Voter Card Aadhaar Card Linking HighLight
Artical | Voter Card Aadhaar Card Linking Status |
Ministry | National Voters Service Portal |
Beneficiary | Indian |
Aim | Voter Card Link With Aadhaar Card |
Status | Click Here |
Official Website | Click Here |
Voter Card Link With Aadhaar Card :
वोटर कार्ड और आधार कार्ड दोनों ही देश में बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है ! और नागरिको के लिए बहुत ही जरुरी होते है ! और इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वोटर कार्ड ! और आधार कार्ड दोनों को आपस में लिंक करने का निर्णय लिया है ! जैसा आप लोग जाते है! की आधार कार्ड और वोटर कार्ड लिंक न होने की वजह से देश में बहुत से लोगो का एक से !अधिक वोटर कार्ड बना हुआ है ! इसलिए सरकार ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए ! और एक से अधिक वोटर कार्ड को निरस्त करने के लिए Voter Card Aadhaar Link करने का निर्णय लिया है ! Voter Card Aadhaar Link Status Check Online
यह भी पढ़े –pvc voter id card apply online वोटर कार्ड PVC अप्लाई कैसे करें ?
Voter Card Linking Status Online Process
- अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय वोटर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का Home Page कुछ इस तरह से शो होता है !
- Home Page पर आपको Track Application Status का विकल्प दिखाई देता है !
- आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है ! इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है !
- अब आपको इसमें Reference Id डालकर अगले आप्शन में अपने राज्य का सिलेक्शन करना होगा ! और फिर Track Status के आप्शन पर क्लिक कर देना होता है !
- अब आपके सामने शो हो जायेगा कि आपका voter card aadhaar card से लिंक हुआ है की नही !
- इस तरह से आप Voter Card Aadhaar Link Status Check Online की प्रक्रिया आप आसानी से कर पाते है !