Voter Id Card Kaise Download Kare : दोस्तों जैसा की हम सब जानते हैं कि हमारे देश का तेजी से आधुनिकीकरण ( डिजिटली करण ) हो रहा है ! इसके साथ साथ हमारे बहुत से काम को करने का तरीका भी बदल रहा है ! बहुत सी चीजें ऑनलाइन होती जा रही हैं ! जोकि पहले की अपेक्षा हमारा समय बचाती हैं ! और हमें बाहर भीड़ भाड़ मन जाने की जरुरत भी नहीं पड़ती है !
इसे के साथ भारत सरकार ने वोटर आईडी कार्ड को भी बनाना ऑनलाइन कर दिया है ! यानि अब चाहे आपको वोटर आईडी कार्ड बनाना हो या वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना हो इन सब के लिए ऑनलाइन प्रोसेस कर दिया है ! अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में Votar Id Card Kaise Download Kare के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए जिन नागरिकों को वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना है ! वह पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
यह भी पढ़ें : Voter Id Card Download अब कई साल पुराना वोटर कार्ड भी होगा डाउनलोड ये है नया तरीका
18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिको के पास वोटर आईडी कार्ड होना बहुत आवश्यक है ! वोटर आईडी कार्ड चुनाव में निष्पक्ष वोट डालने में काम आता है ! इसका उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है ! इसलिए इसे निर्वाचन कार्ड , मतदान पत्र , वोटर कार्ड , पहचान पत्र आदि नामों से जानते है !
Voter Id Card से होने वाले लांभ
सामान्यतः देखा जाए तो 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक भारतीय नागरिक के पास वोटर आईडी कार्ड होना आवश्यक है ! वोटर आइडे कार्ड के बहुत से लाभ लोगों को दिए जाते हैं! कुछ लाभ इस प्रकार से हैं-
- वोटर आईडी कार्ड का उपयोग चुनाव में वोट डालने के काम आता है !
- इसका उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है !
- वोटर आईडी भारतीय होने की विशिस्ट पहचान कराता है !
- वोटर आईडी कार्ड बनाने तथा डाउनलोड करने के प्रोसेस को ऑनलाइन कर दिया है, जिससे समय की बचत होती है !
- पहचान पत्र का उपयोग सरकारी फॉर्म भरने में किया जाता है !
Overview Votar Id Card Download
आर्टिकल का नाम | वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड |
आयोग | भारतीय निर्वाचन आयोग |
पोर्टल | राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल |
लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
वोटर आईडी बनाने के उम्र | 18 वर्ष |
ऑफिसियल वेबसाइट | click here |
यह भी पढ़ें : Votar ID Card मोबाइल से बनाना हुआ आसान 10 दिनों में घर मंगवाएँ आईडी
Voter Id Card Kaise Download Kare
वोटर आईडी सभी नागरिक के पास होना बहुत आवश्यक है ! कभी कभी लोगों के वोटर आईडी कार्ड खो जाते है या कट फट जाते हैं ! ऐसे में उन्हें दूसरी वोटर आईडी कार्ड की जरुरत पड़ती है ! तो आपको बता दें कि वोटर आईडी कार्ड अब मोबाइल में भी डाउनलोड किया जा सकता है ! अब हम आप लोगों को वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –
- सबसे पहले आपको निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी ! डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक पर www.nvsp.in क्लिक करना होगा !
- क्लिक करने पर होम पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको Login/Register पर क्लिक करना है !
- नीचे login और register के आप्शन दिए गए होंगे ! यदि आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो login कर लेना है ! और यदि रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको इसमें रजिस्टर कर आईडी पासवर्ड तैयार कर लेना है ! जिसके बाद login कर लेना है !
- login हो जाने पर कुछ ऐसा इंटरफेस शो करने लगेगा !
यह भी पढ़ें : Votar ID Card खो जाने पर न हो परेशान, इस तरह करें Download
- इस पेज में आपको E-Epic Download का आप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर फिर से नया पेज ओपन हो जायेगा !
- इस पेज में वोटर कार्ड डाउनलोड करने के दो मिलेंगे , जिसमें पहला e-epic no. तथा दूसरा reference no. का होगा !
- इनमें से किसी एक के नम्बर को इंटर कर देना है ! जिसके बाद राज्य का चयन कर लेना है ! और Search के बटन पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपकी वोटर आईडी कार्ड शो करने लगेगा !
- जिसे आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते है !
- इस प्रकार से आप Voter Id Card Kaise Download Kare का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Votar ID- Aadhaar Card Link 2023: मोबाइल से घर बैठे लिंक करें
Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Voter Id Card Kaise Download Kare के बारे में बताया गया है ! तथा वोटर कार्ड से कार्ड से जुड़े अन्य तथ्यों के बारे में भी बातचीत की गयी है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!